दिल्ली और एनसीआर में रविवार को आसमान साफ रहेगा, जिससे तापमान में वृद्धि की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दोपहर के समय तेज धूप के कारण गर्मी महसूस हो सकती है। गुरुग्राम में भी आज आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 35.14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.02 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आज की ताजी खबरें यहां पढ़ें

देशभर में मौसम की स्थिति मिला-जुला है। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों में आज तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा, जिससे दिन में तेज धूप और गर्मी का अनुभव हो सकता है। उत्तराखंड के पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

आईएमडी के मुताबिक, 27 मार्च तक हवाएं धीमी रहेंगी, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि दिन का तापमान 35 से 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। 27 मार्च के बाद हल्की हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन गर्मी का असर बरकरार रहेगा। प्रदूषण के मोर्चे पर भी दिल्ली को राहत नहीं मिल रही है।

Live Updates
23:48 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE:यूपी में यहां हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश को लेकर वैसे तो मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज गर्मी रहेगी, लेकिन यूपी के पूर्वी इलाकों में मिजाज कुछ अलग दिख सकता है, बारिश की संभावना बताई जा रही है।

23:45 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: राजस्थान में कैसा मौसम

राजस्थान में अगले दो दिन काफी गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम पारा 40-41 डिग्री तक जा सकता है। बताया जा रहा है कि 4-5 दिन तक राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है।

22:17 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: इन राज्यों में बारिश का अनुमान

अब वैसे तो उत्तर भारत भीषण गर्मी से तपने वाला है, लेकिन मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की प्रबल संभावनाएं बता दी हैं। IMD के मुताबिक अगले 48 घंटों में बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश,झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है।

22:15 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: यूपी में कल कैसा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी कल मौसम साफ रहने वाला है। बारिश का कोई अनुमान नहीं है और चटक धूप लोगों को गर्मी का अहसास करवाने वाली है। यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है।

22:13 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कल मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन गर्मी जरूर लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री तक रहने वाला है।

19:17 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE:तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट

तेलंगाना में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। बताया जा रहा है कि हल्की बारिश हो सकती है, मौसम विभाग की मानें तो कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जंगाओं जिलों में बारिश हो सकती है।

16:54 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: 29 मार्च तक दिल्ली में कैसा मौसम?

एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 27, 28 और 29 मार्च को तापमान 34 डिग्री से 37 डिग्री रहने वाला है, न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री रह सकता है।

14:23 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: हिमाचल प्रदेश में 27 मार्च से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

27 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम बदल सकता है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस बीच, राज्य में न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है, जिससे सुबह और शाम के समय भी गर्माहट महसूस की जा रही है।

14:18 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: हिमाचल में मौसम साफ, तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा। राजधानी शिमला समेत राज्य के सभी इलाकों में धूप खिली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश के चार स्थानों—नेरी, बरठीं, बिलासपुर और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, 26 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

14:06 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश

उत्तराखंड के पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण तापमान में इजाफा हुआ।

13:52 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: पटना समेत कई शहरों का तापमान बढ़ा

बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों के अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बक्सर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

13:19 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: बिहार के 10 जिलों में होगी बारिश

बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। दो दिनों बाद अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है।

12:41 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: मध्य प्रदेश में 25-26 मार्च को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, 25-26 मार्च को सक्रिय होने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर 27 से 31 मार्च के बीच मध्य प्रदेश में दिखेगा और इस दौरान तेज गर्मी पड़ने की संभावना है, जिससे कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

12:19 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forcast LIVE: मध्य प्रदेश में 3 से 4 तक बढ़ेगा तापमान

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में इसमें तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम में धूप खिली रहेगी।

11:35 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना

राजस्थान में अगले कुछ दिनों में कई शहरों के तापमान में इजाफा होगा। बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। हालांकि पिछले दिनों लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहले भी बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस क्रॉस कर गया था।

11:12 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: यूपी के कई शहरों में बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार दोपहर अचानक हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। कई जगह तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज का दिन शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में भी इजाफा हो सकता है।

11:04 (IST) 23 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: बंगाल के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा आदि शहरों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

21:58 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: बेंगलुरू में बारिश की वजह से हवाई सेवाओं पर बड़ा असर

बुधवार को बेंगलुरू में मानसून-पूर्व हुई बारिश की वजह से हवाई सेवाओं पर असर पड़ा और एयरपोर्ट के रास्ते में ट्रैफिक जाम हो गया। इस वजह से बेंगलुरू जाने वाली करीब 10 उड़ानों को चेन्नई की ओर डायवर्ट करना पड़ा। बारिश के कारण शहरी इलाकों में बाढ़ आ गई और यात्रा में देरी हुई।

19:13 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: IT राजधानी बेंगलुरु में हुई बारिश

शनिवार को बेंगलुरु में बारिश हुई और इसके कल भी गरज के साथ जारी रहने की संभावना है। Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre ने बताया है कि बेंगलुरु के सभी जोन- येलहंका, दवराहल्ली, पश्चिम जोन, आरआर नगर जोन, दक्षिण जोन, बोम्मनहल्ली जोन, पूर्व जोन, महादेवपुरा में बारिश होगी। लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट आने की संभावना नहीं है।

18:00 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: पश्चिम बंगाल, झारखंड में भारी बारिश की संभावना

बिहार, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में बिजली, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि के साथ तूफान आने की संभावना है। साथ ही आज रात तक पश्चिम बंगाल, झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है।

16:53 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आंधी, बिजली और बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, झारग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद में आंधी के साथ तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों के अलावा, पूरे पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं का असर रविवार तक बना रहेगा। कोलकाता में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं रविवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है।

15:22 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ओडिशा में भुवनेश्वर, कटक और कई हिस्सों में शनिवार को आंधी के साथ तेज बारिश हुई। बेरहामपुर में भी भारी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को जानकारी दी कि आने वाले दिनों में भी ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। IMD ने आंधी, बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।

14:04 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: दिल्ली तापमान बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में भी उतारृ-चढ़ाव बना रहेगा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 169 दर्ज किया गया है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते तापमान के साथ प्रदूषण के स्तर में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

13:56 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में बर्फबारी जारी

जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में बर्फबारी जारी है। डोडा जिले की भद्रवाह घाटी में ताजी बर्फबारी से पूरा क्षेत्र सफेद चादर जैसा दिख रहा है। इस बर्फबारी पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।

13:00 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं

आईएमडी के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान यूपी के अधिकतर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है। हालांकि इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है।

12:43 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और आसपास के इलाकों में बिजली गिर सकती है। साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

11:53 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: हरियाणा में अब तेजी से बढ़ेगा तापमान, झेलना होगा गर्मी का प्रकोप

हरियाणा में अगला सप्ताह काफी गर्म रहने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान 30 डिग्री से ज्यादा तापमान रह सकता है। यह हालात आगे भी बढ़ेगा और कई महीनों तक ऐसा ही या इससे ज्यादा दिक्कत वाली स्थित आ सकती है।

10:50 (IST) 22 Mar 2025
UP Weather Forecast LIVE: यूपी में गरज-चमक संग बारिश के आसार

यूपी में मौसम लगातार बदलाव की दौर में है। आईएमडी ने पूर्वी यूपी में आज कहीं-कहीं बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

10:37 (IST) 22 Mar 2025
Rajasthan Weather Forecast LIVE: शनिवार से शुष्क रहेगा मौसम, तापमान में मामूली गिरावट दर्ज

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

10:18 (IST) 22 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: पश्चिमी विक्षोभ ने दी विदाई, हल्की बारिश के बाद फिर ठंडक

राजस्थान में दो दिन पहले सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ हल्की बारिश के साथ विदा हो गया। राज्य के जयपुर, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।