हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News: Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi:भारत ने सोमवार को सफलतापूर्वक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस का परीक्षण किया। मिसाइल सुबह 10.18 बजे चांदीपुर के बालासोर जिले में स्थित परीक्षण केंद्र से लॉन्च की गई। रक्षा शोध व विकास संगठन (डीआरडीओ) का कहना है कि इस परीक्षण ने सभी मानकों को पूरा कर लिया है। डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि इसके साथ भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत के डीआरडीओ व रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी एंटरप्राइज एनपीओएम का संयुक्त उद्यम है।

देश में जून महीने में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 5.77 फीसदी हो गई। यह दर मई 2018 में 4.43 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2017 में यह दर 0.90 फीसदी थी।

उत्‍तर प्रदेश के संभल जिले में महिला से गैंगरेप के बाद उसको जिंदा जलाए जाने की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 14 जुलाई को हुई घटना में, महिला के गैंगरेप का विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया था। एसपी संभल के अनुसार, पुलिस ने मामले में दो को अरेस्‍ट किया है।

Live Blog

हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News: Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi:

Highlights

    20:03 (IST)16 Jul 2018
    तो इस वजह से फाइनल मुकाबले में सुरेश रैना की जगह दिनेश कार्तिक को मिल सकती है टीम में जगह

    इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं। दूसरे वनडे मैच के दौरान मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। ऐसे में कप्तान कोहली फाइनल मुकाबले में किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे। यहां पढे़ं पूरी खबर...

    19:51 (IST)16 Jul 2018
    अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी कर फंस गए राहुल गांधी, केस होने पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, रांची कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। उनके ऊपर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य नवीन झा ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ याचिका दायर की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    19:19 (IST)16 Jul 2018
    स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए एक और बुरी खबर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस लीग से भी हटाया इनका नाम

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को अब एक और बुरी खबर मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का नाम 2019 में होने वाले बिग बैश लीग से भी हटा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    18:53 (IST)16 Jul 2018
    मुरादाबाद से नहीं लड़ना चाहते पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन, राहुल गांधी को बताई नई पसंद

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन इस बार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोक सभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद ने अपनी नई पसंद जाहिर की है। इस बार अजहरुद्दीन अपने गृह राज्य तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    18:40 (IST)16 Jul 2018
    आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की राजनाथ सिंह से गुहार- मेरा फोन टैप करा रही सरकार

    आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मी नारायण ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कन्ना लक्ष्मी नारायण ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य का खुफिया विभाग उनके टेलीफोन नंबरों को टैप कर रहा है। कन्ना लक्ष्मी नारायण का आरोप है कि खुफिया विभाग को ऐसा करने के निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू सरकार से मिले हैं।  यहां पढ़ें पूरी खबर। 

    18:28 (IST)16 Jul 2018
    JK: बच्चों को आतंकी बनने को उकसाया, शिक्षकों पर एक्शन

    जम्मू और कश्मीर में बच्चों को आतंकी बनने के लिए उकसाने के आरोप में 13 शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी शिक्षक बारामुला स्थित एक निजी
    स्कूल के हैं। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया...पढ़ें पूरी खबर। 

    18:17 (IST)16 Jul 2018
    कैंसरग्रस्त पति से नहीं बनाया संबंध, पत्नी को उतारा मौत के घाट

    महेश अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रहता था और छह महीने पहले महेश को मुंह का कैंसर हो गया था। कैंसर का पता चलने के बाद से महेश की नौकरी छूट गई थी। लिहाजा पति के इलाज और दो बच्चों की परवरिश की खातिर महेश की पत्नी ने तीन महीने पहले ही नोएडा में एक नौकरी ज्वायन कर ली थी। पूरी खबर पढ़ें

    17:57 (IST)16 Jul 2018
    जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ CBI की चार्जशीट, क्रिकेट संघ में करोड़ों के घोटाले का मामला

    सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ क्रिकेट संघ में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में चार्जशीट दायर की है। सोमवार (16 जुलाई) को सीबीआई ने अब्दुल्ला के अलावा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दायर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    17:56 (IST)16 Jul 2018
    सुप्रीम कोर्ट इस हफ्ते करेगा तीन ऐसे केस की सुनवाई, जिससे मचेगी सामाजिक और राजनीतिक हलचल

    सुप्रीम कोर्ट इस सप्ताह तीन ऐसे मामलों की सुनवाई करेगी, जिससे सामाजिक और राजनीतिक हलचल मच जाएगी। इनमें एक सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश, दूसरा लोकपाल की नियुक्ति और तीसरा धारा 377 से संबंधित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    17:31 (IST)16 Jul 2018
    टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटे जेम्स एंडरसन, विराट कोहली भी खाते हैं इनसे खौफ

    इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिछले काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। एंडरसन इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते हैं। पिछली बार जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी तो भारतीय कप्तान विराट कोहली को इनकी गेंदों को खेलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।यहां पढें पूरी खबर...

    17:09 (IST)16 Jul 2018
    VIDEO: रैली में टेंट गिरने से हुई घायल, देखने पहुंचे पीएम तो मांग लिया ऑटोग्राफ

    पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली में टेंट गिरने से घायल हुए लोगों से मिलने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने वहां सभी घायलों का हालचाल जाना। उस दौरान अस्पताल में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से पीएम मोदी की जमकर तारीफ की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    17:08 (IST)16 Jul 2018
    कहां होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

    देश के विभिन्न हिस्सों में आज (16 जुलाई) मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान...जानें और कहां-कहां गिरेगा पानी।

    17:07 (IST)16 Jul 2018
    थरूर के दफ्तर पर हमला, फेंकी कालिख

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के दफ्तर पर सोमवार (16 जुलाई) को हमला हुआ है। टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला उनके तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर पर हुआ है। हमलावरों ने इस दौरान बाहर नारेबाजी की और...पढ़ें पूरा मामला

    15:43 (IST)16 Jul 2018
    ब्रेट ली ने माना, ऑस्ट्रेलिया में जमकर चलेगा कोहली का जादू, लगेंगे चौके-छक्के

    इस साल के आखिर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 21 नवंबर से शुरू हो रहे इस दौरे में अभी काफी समय है, लेकिन बयानबाजी का दौर अभी से ही चल पड़ा है। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर कहा था कि वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली को एक भी शतक नहीं लगाने देंगे। यहां पढें पूरी खबर...

    15:30 (IST)16 Jul 2018
    'हिंदू-मुस्लिम' करने वालों पर भड़के भज्जी, बोले...

    भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हिंदू-मुस्लिम के मसले को लेकर राजनीति करने और माहौल खराब करने वालों पर जमकर भड़के। रविवार (15 जुलाई) को उन्होंने फीफा 2018 में क्रोएशिया टीम का उदाहरण देते हुए धर्म के नाम पर लड़ने वालों को...पढ़ें पूरा मामला। 

    14:53 (IST)16 Jul 2018
    Ind vs Eng 3rd ODI: अगर फाइनल वनडे में कुलदीप-चहल की जोड़ी ने किया ये काम तो दर्ज हो जाएगा इतिहास में नाम

    भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में भारत को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है और ऐसे में फैन्स को तीसरे मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    14:37 (IST)16 Jul 2018
    पश्चिम बंगाल: पीएम की सभा में पंडाल गिरा, 22 लोग घायल, देखने अस्पताल पहुंचे नरेंद्र मोदी


    पश्चिम बंगाल के मदिनापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक हादसा हो गया। यहां पर पीएम के भाषण के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया। इस वजह से लगभग 22 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। ये सभी लोग बीजेपी के समर्थक हैं। मौके पर पीएम की सुरक्षा के लिए मौजूद एसपीजी के जवानों ने इन लोगों को पंडाल से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पीएम नरेंद्र मोदी अपना भाषण खत्म कर सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। वीडियो देखिए

    14:18 (IST)16 Jul 2018
    बेटे की शादी में भाजपाई सीएम को बुलाया तो बसपा ने पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला, चार साल में तीसरा निष्‍कासन

    उत्तराखंड में अपने बेटे की शादी के आयोजन में मुख्यमंत्री को बुलाना पूर्व विधायक को भारी पड़ गया। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद को बसपा से निष्कासित कर दिया। शहजाद के निष्कासन की जानकारी देेते हुए बसपा के पदाधिकारियों बताया कि अपने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बुलवाकर मोहम्मद शहजाद ने पार्टी का भरोसा तोड़ा है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर की गई है। यहांं पढ़ें पूरी खबर।  

    13:37 (IST)16 Jul 2018
    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे साहा! दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका

    1 अगस्त से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी-20 अपने नाम करने के बाद भारत की कोशिश मंगलवार को होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज जीतने की होगी। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ टेस्ट में उतरेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    13:36 (IST)16 Jul 2018
    थोक महंगाई दर में बढ़ोत्‍तरी, पिछले महीने के मुकाबले आया बड़ा उछाल

    मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर एक बुरी खबर है। थोक महंगाई दर में भारी इजाफा दर्ज किया गया है। जून महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.77 प्रतिशत हो गया है। महंगाई दर में इजाफे की वजह महंगी सब्जियां और पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा बताया गया है। बता दें कि पिछले महीने थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.43 प्रतिशत था। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा मात्र 0.90 प्रतिशत था। पढ़ें पूरी खबर

    13:34 (IST)16 Jul 2018
    राहुल गांधी ने पीएम को चिट्ठी लिखी

    कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। गांधी ने पीएम से इसी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पास कराने की मांग रखी है। राहुल ने चिट्ठी में कहा है, ”संसद के आगामी मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना सुनिश्चित करने के लिए आपका समर्थन पाने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।” महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया है।

    13:04 (IST)16 Jul 2018
    सिद्धू बोले- बादल परिवार ने निजी चॉपर पर खर्चे 121 करोड़!

    पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार (15 जुलाई) को उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने बीते 10 सालों में प्राइवेट हेलिकॉप्टर पर तकरीबन 121 रुपए खर्च कर डाले...पढ़ें पूरी खबर। 

    12:39 (IST)16 Jul 2018
    IRCTC: आपने कैंसिल कराए टिकट, रेलवे ने हर घंटे कमाए 16 लाख रुपए, साल भर में 1400 करोड़ कमाई

    आरटी​आई कार्यकर्ता ने रेलवे से जानकारी मांगकर अहम सूचनाएं हासिल की हैं। मिली सूचना से पता चलता है कि यात्रा न करने पर आपके द्वारा रेल टिकट कैंसिल करवाना भी रेलवे की आमदनी का बड़ा सोर्स है। आमतौर पर रेल टिकट को कैंसिल करवाने के बदले में रेलवे कई बार आपसे कुछ पैसा फीस के तौर पर कटौती करती है। आमतौर पर ये टिकट की कीमत का कुछ प्रतिशत होता है। आम आदमी को भले ही इस कटौती से ज्यादा फर्क न पड़ता हो, लेकिन रेलवे कैंसिल टिकट से जमकर कमाई कर रहा है। वेटिंग टिकट और अन्य कारणों से रद की गई टिकटों से ही रेलवे ने साल 2016—17 में लगभग 1400 करोड़ रुपये कमाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

    12:26 (IST)16 Jul 2018
    RTI कानून में बदलाव करने की तैयारी में मोदी सरकार, मगर नहीं दी कोई जानकारी

    लोकसभा के आने वाले मानसून सत्र में होने वाले कामकाज के बुलेटिन से एक बिल को बाहर रखा गया है। इस बिल के बारे में कोई भी अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है। जिस बिल में परिवर्तन होना है, उसका नाम सूचना का अधिकार कानून, 2005 है। द टेलीग्राफ के मुताबिक, 18 जुलाई से शुरू होने जा रहे सत्र में 18 बिल परिचय, ध्यानाकर्षण और पास करने के लिए पेश किए जाएंगे। 17 बिल को 'ई' कैटेगरी यानी कि नए पेश किए जाने वाले बिलों की श्रेणी में डाला गया है। कुछ जानकारी या कुछ रूपरेखा इन सभी के साथ दी गई है, या फिर जीएसटी कानून में बदलाव की स्थिति में साझेदारों की सलाह की सूचना भी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

    11:19 (IST)16 Jul 2018
    वाराणसी में छुट्टा सांडों ने रोक दिया पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला, देखें वीडियो

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात नगर भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उनका सामना दो अवांछित मेजमानों से हो गया। दरअसल दो सांड़ लड़ते हुए पीएम मोदी के काफिले के सामने आ गये। सांड़ों को आपस में लड़ता देख सुरक्षा अधिकारी परेशान हो गये। पीएम मोदी जिस कार में सवार थे उसे और ज्यादा सुरक्षा कवर दे दिया गया। सांड़ों की लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखिए।

    11:05 (IST)16 Jul 2018
    आतंकी बनने निकला था, अब बना रहा गाने

    तब 22 साल के रहे अल्‍ताफ अहमद मीर अनंतनाग के जंगलात मंडी में मौजूद अपना घर छोड़कर 1990 में पाकिस्‍तान चले गए थे। वह आतंकवादी बनना चाहते थे। करीब तीन दशक बाद, मीर का घर लौटना बाकी है, मगर उन्‍होंने एक गाना ऐसा बनाया है जो कश्‍मीर और बाहर लोगों के दिल जीत रहा है। शायर गुलाम अहमद महजूर की मशहूर क्‍लासिक ‘हा गुलो’ का एक नया रूप पहला कश्‍मीरी गाना है जो कोक स्‍टूडियो पाकिस्‍तान के नए वेंचर – कोक स्‍टूडियो एक्‍स्‍प्‍लोरर का हिस्‍सा बना है। पढ़ें खबर

    10:56 (IST)16 Jul 2018
    मंदिर और धर्म पर बहस ने नौकरियां नहीं मिलेंगी : सैम पित्रोदा

    सैम पित्रोदा ने कहा है कि मंदिर और धर्म पर बहस करके देश में नौकरियां नहीं पैदा होंगी। रविवार (15 जुलाई) को कर्णावती विश्‍वविद्यालय में यूथ पार्लियामेंट के आखिरी दिन, रोजगार और उद्यमशीलता पर बोलते हुए पित्रोदा ने कहा कि भविष्‍य विज्ञान और तकनीक में है। पित्रोदा ने छात्रों से कहा, ”इस देश में मंदिर, धर्म और जाति पर चल रही बहस देखकर मैं चिंतित हो जाता हूं। जब भी आप रोजगार की बात करते हैं, राजनैतिक हस्‍तक्षेप जरूर होता है।” पढ़ें पूरी रिपोर्ट

    10:52 (IST)16 Jul 2018
    CBI में आंतरिक कलह

    देश की शीर्ष जांच एजंसी, केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) में सबकुछ ठीक नहीं है। एजंसी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को लिखा है कि उसके दूसरे वरिष्‍ठतम अधिकारी, विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना के पास अपने प्रमुख, निदेशक आलोक वर्मा का प्रतिनिधित्‍व करने का शासनादेश नहीं है। सीबीआई ने सीवीसी से यह भी कहा कि कई अधिकारियों जिन्‍हें संस्‍था में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है, ‘वह स्‍वयं आपराधिक मामलों में संदिग्‍ध/आरोपी हैं और सीबीआई उनकी जांच कर रहा है।’ पत्र में यह बताते हुए कि अस्‍थाना कई मामलों में खुद ‘जांच से गुजर’ रहे हैं, एजंसी ने कहा है कि ”संस्‍थागत निष्‍ठा बरकरार” रखने के लिए निदेशक की अनुपस्थिति में उनसे ”सीबीआई में अधिकारियों को शामिल करने के लिए सलाह नहीं ली जा सकती।” एजंसी ने प्रस्‍तावित अधिकारियों की ”उचित जांच” करने के लिए ”पर्याप्‍त अग्रिम समय” मांगा है। रिपोर्ट पढ़ें