हिंदी न्यूज़, Hindi News, Latest Hindi News Today: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (18 जुलाई) को औरंगाबाद हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 11 मई को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, वे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदे गए थे। जिन कंपनियों ने उन्हें बेचा, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

थाईलैंड में गुफा से सही-सलामत निकाले गए 12 बच्चों व उनके फुटबॉल कोच ने बुधवार (18 जुलाई) को मीडिया से पहली बार मीडिया से बात की। उन सभी ने मुस्कुरा कर पारंपरिक अंदाज में अभिवादन किया, जिसे थाई संस्कृति में वाई बोला जाता है। उत्तरी प्रांत के चियांग राय में उन सभी ने एक कार्यक्रम के दौरान बाढ़ग्रस्त गुफा से बाहर आने को चमक्तकार जैसा बताया।

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के नियमानुसार, देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की गाड़ियों का भी अब से पंजीकरण कराना जरूरी होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों और उपराज्यपालों की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी संबंधित विभाग में होगा। इन पदों पर आसीन सभी लोगों की गाड़ियों पर नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाना जरूरी होगा।

Live Blog

Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi:

18:22 (IST)18 Jul 2018
जब संसद में सांसद का भाषण सुन कर हंसने लगे पीएम...

संसद में कई ऐसे सांसद हैं जिनके भाषणों ने अंदर के गंभीर माहौल को हंसी की गूंज में बदल दिया है। इन सासंदों की लिस्ट में हुकुमदेव नारायण यादव का नाम भी आता है। ठेठ अंदाज में खड़े होकर भाषण देने वाले हुकुमदेव नारायण यादव की बातें सुनकर कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद में ठहाके लगा चुके हैं। - पढ़ें पूरी खबर

16:43 (IST)18 Jul 2018
राजस्‍थान के नए भाजपा प्रभारी बोले- हमने पूरा कर दिया है 15 लाख देने का चुनावी वादा

राजस्थान के नए भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों को 15 लाख रूपए देने के वादे को अप्रत्यक्ष रूप से पूरा कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

16:39 (IST)18 Jul 2018
कठुआ गैंगरेप: मुख्य आरोपी के वकील को कश्मीर सरकार ने बनाया एडिशनल एडवोकेट जनरल

कठुआ गैंगरेप मामले में एक आरोपी के वकील असीम साहनी को जम्मू कश्मीर सरकार ने एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक असीम साहनी जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की जम्मू बेंच में सरकार का पक्ष रखेंगे। जम्मू कश्मीर सरकार ने 4 वरिष्ठ एडिशनल जनरल, 3 एडवोकेट जनरल, 4 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 4 सरकारी वकीलों की नियुक्ति की है।....यहां पढ़ें पूरी खबर

16:08 (IST)18 Jul 2018
मराठी सॉन्ग 'झिंगाट' की पैरोडी बनाकर आरजे ने बीएमसी पर साधा निशाना

जानी-मानी रेडियो जॉकी मलिष्का एक बार फिर चर्चे में हैं। मलिष्का ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार मुंबई महानगरपालिका पर व्यंग्य कसा है। इस बार मलिष्का ने मशहूर मराठी सॉन्ग 'झिंगाट' की पैरोडी बनाई है। मलिष्का के इस गाने का नाम है 'मॉनसून सॉन्ग विद मलिष्का'। पूरी खबर पढ़ें

15:51 (IST)18 Jul 2018
24 महीनों के बाद समाप्त हुआ आपातकाल, तख्ता पलट की कोशिशों के बाद लगाई थी इमरजेंसी

दो साल बाद तुर्की में लगा लगा आपातकाल आज समाप्त हो रहा है। इस दौरान करीब 80 हजार लोगों को जेल भेज दिया गया। इससे दोगुने लोगों की नौकरियां छूट गई। लेकिन अब विपक्ष को डर है कि इसे और दमनकारी कानून में बदल दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

15:32 (IST)18 Jul 2018
अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बीजेपी ने जारी किया व्हिप

लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सहयोगियों से भी ऐसा करने को कहा है।

15:26 (IST)18 Jul 2018
प्रतिबंध के बावजूद गुवाहाटी पहुंचे तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया असम सरकार द्वारा राजधानी और उसके आसपास मीडिया को संबोधित करने और सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करने पर लगाए गए दो महीने के प्रतिबंध के बावजूद बुधवार को यहां पहुंच गए। तोगड़िया विमान से यहां हवाईअड्डे पहुंचे और वहां से सीधे शहर में नीलाचल पहाड़ियों के शिखर पर स्थित कामाख्या मंदिर चले गए। उनके निर्धारित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में वह माथे पर एक काली पट्टी बांधे हुए हवाईअड्डे से बाहर निकले।

15:22 (IST)18 Jul 2018
नवाजुद्दीन ने फोटो शेयर कर लिखा- ये लड़की मेरे 'रोम रोम' में है

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। उस वक्त इन दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें भी की जा रही थीं। लेकिन अब रोमांटिक अंदाज में एक लड़की के साथ नवाजुद्दीन की तस्वीर सामने आने के बाद भी उनके फैंस तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर

14:57 (IST)18 Jul 2018
माफिया से परेशान आईएएस ने मांगा ट्रांसफर, विरोध में बिहार सरकार पहुंची हाई कोर्ट

ट्रांसपोर्ट माफिया की धमकी से परेशान से बिहार के एक आईएएस जितेद्र गुप्ता ने हरियाणा कैडर में तबादले से लिए अर्जी लगाई थी। इसके विरोध में बिहार सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

14:54 (IST)18 Jul 2018
मौलाना ने टीवी डिबेट में महिला को पीटा, गिरफ्तार: एक्‍शन लेगा AIMPLB, ओवैसी बोले- बाहर निकालो

एक न्यूज कार्यक्रम में टीवी डिबेट के दौरान महिला को पीटने के आरोपी मौलाना एजाज अरशद कासमी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इससे पहले पुलिस टीवी चैनल के दफ्तर भी गई थी और वहां पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की थी। बता दें कि मंगलवार की शाम को जी हिन्दुस्तान चैनल पर तीन तलाक के मुद्दे पर बहस चल रही थी इसी बहस के दौरान मारपीट की यह घटना हो गई।.....यहां पढ़ें पूरी खबर

14:40 (IST)18 Jul 2018
मिग-21 क्रैश की ताजा तस्‍वीरें
14:19 (IST)18 Jul 2018
अपनी इस फोटो पर ट्रोल हो रहीं 'नागिन' मौनी रॉय, फैंस कर रहे कंकाल से तुलना

टीवी पर 'नागिन' के किरदार से नाम कमाने वाली मौनी राय ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद फॉलोअर्स ने इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'प्लास्टिक सर्जरी ने आपको बर्बाद कर दिया है।' पढ़ें पूरी खबर

14:00 (IST)18 Jul 2018
हिमाचल प्रदेशः कांगड़ा में वायु सेना का MIG-21 विमान क्रैश, पायलट लापता

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार (18 जुलाई) को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 जंगी विमान क्रैश हो गया। विमान जवाली क्षेत्र के पट्टा जटियां गांव में दुर्घटना का शिकार हुआ। एसपी कांगड़ा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास हुआ। यह विमान पंजाब के पठानकोट की ओर से आ रहा था। घटना के दौरान विमान में पायलट था, जिसके बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम को भेजा गया है।

13:55 (IST)18 Jul 2018
कठुआ रेप केस: पुलिस पर सबूत मिटाने का आरोप, बैकडेट में एंट्री की, साफ कपड़े लैब में भेजे

जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए बलात्कार मामले में पुलिस पर सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि ये आरोप एक पुलिसकर्मी ने ही लगाए हैं। दरअसल हेड कॉन्सटेबल सुरिंदर पाल ने सोमवार को ट्रायल कोर्ट में बताया कि सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता ने उन्हें घटना का रिकॉर्ड बैकडेट में दर्ज करने के लिए धमकाया था। इसके साथ सुरिंदर पाल ने सब-इंस्पेक्टर पर घटना से जुड़े सबूत मालखाने में जमा नहीं करने का भी आरोप लगाया है।...यहां पढ़ें पूरी खबर

13:53 (IST)18 Jul 2018
अग्निवेश की पिटाई: सरकार ने कहा- अभी रिपोर्ट नहीं मिली

झारखंड में हुए हमले पर स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि यह उनकी हत्या की कोशिश थी। अग्निवेश के मुताबिक, सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया गया और गिरफ्तार किए गए लोग कुछ भी घंटों में आजाद हो गए। उधर, कथित तौर पर बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस हमले पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

13:49 (IST)18 Jul 2018
अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में, जबकि सोमवार को राज्यसभा में चर्चा होगी। टीडीपी और कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सरकार संख्याबल के आधार पर आश्वस्त है। 

13:31 (IST)18 Jul 2018
इंटरनेट पर छा गया है पवन सिंह का यह गाना

'बिन बियाहे राजा जी' गाना इंटरनेट पर सुपरहिट हो रहा है। इंटरनेट पर इस गाने को 50 लाख से ज्यादा हिट मिल चुके हैं। यह गाना भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फिल्म 'वांटेड' का है। हालांकि इस गाने का ऑडियो वर्जन पहले ही रिलीज किया जा चुका है, लेकिन लोगों को अब इस गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है। - पढ़ें पूरी खबर

13:12 (IST)18 Jul 2018
बीजेपी सांसद बोले- वोट दो या न दो, सड़क चुनाव के बाद ही बनेगी

मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणी मालवीय ने विवादित बयान देकर अपने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वोट दो या न दो, सड़क चुनाव के बाद ही बनेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

12:53 (IST)18 Jul 2018
VIDEO : बाज के पंजों में लटक कर पार्टी में पहुंचा यह जोड़ा

फंक्शन में आए मेहमान इस जोड़े के स्टेज पर आने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक कई फीट की ऊंचाई पर बांज के पंजे में लटका यह जोड़ा पार्टी में शानदार एंट्री मारता है। इस एंट्री को देख कर मेहमानों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक क्रेन के सहारे यह लोग एक आर्टिफिशयल बाज के पंजों में लटके हुए हैं। धीरे-धीरे हवा में लहराते हुए वो जमीन पर उतरते हैं - पढ़ें पूरी खबर

12:52 (IST)18 Jul 2018
IND vs ENG: वनडे में भारत ने इंग्‍लैंड के आगे घुटने टेके, सीरीज में टूटे ये रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए है। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पलटवार किया और बाकी के बचे दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी, जो कि निम्न हैं।.....यहां पढ़ें पूरी खबर

12:31 (IST)18 Jul 2018
महाराष्‍ट्र: किसानों के नाम पर कारोबारी ने ले डाला 5,400 करोड़ रुपये का कर्ज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानपार्षद धनंजय मुंडे ने रत्नाकर गुट्टे पर किसानों के नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर बैंक से 5,400 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने सदन में बयान देते हुए कहा कि आरोपी व्यवसायी के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही आशंका जताई कि रत्नाकर पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भाग न जाए...पढ़िए पूरी खबर

12:15 (IST)18 Jul 2018
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मोदी सरकार तैयार

विपक्ष की ओर से सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मोदी सरकार तैयार हो गई है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। बीजेपी संख्याबल को लेकर आश्वस्त है। 

12:02 (IST)18 Jul 2018
टोल प्‍लाजा पर केरल विधायक की गुंडागर्दी
12:00 (IST)18 Jul 2018
संसद परिसर में लगा वाई-फाई

लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन में ऐलान किया कि संसद परिसर में अब वाई-फाई सुविधा उपलब्‍ध है और सदस्‍य इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। स्‍पीकर के अनुसार, इससे सदन को पेपरलेस बनाने में मदद मिलेगी। इसके बाद उन्‍होंने शून्‍य काल की कार्यवाही शुरू की मगर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

11:59 (IST)18 Jul 2018
इन कपड़ों की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में आने के बाद अपने पहनावे को लेकर कई प्रयोग किये हैं। कई बार उनका लुक लोगों को बेमिसाल लगा तो कई बार वो लोगों के निशाने पर आ गईं। नए एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में प्रियंका को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल भी होना पड़ा है। पूरी खबर पढ़ें

11:43 (IST)18 Jul 2018
कांग्रेस लाई अविश्‍वास प्रस्‍ताव

लोकसभा में कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, ''सरकार ने किसानों को आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर किया, जिसके शासनकाल में रोज महिलाओं का बलात्‍कार हो रहा है...हम आपके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करते हैं।''

11:42 (IST)18 Jul 2018
राहुल गांधी ने शेयर किया स्‍वामी अग्निवेश की पिटाई का वीडियो, फिर पूछी एक पहेली

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वामी अग्निवेश की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर तंज किया है। कहा कि वे एक व्यक्ति को सत्ता में बनाये रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

11:42 (IST)18 Jul 2018
वनडे सीरीज से टीम इंडिया ले सकती है ये 5 सबक, टेस्‍ट में करना होगा सुधार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे क्रिकेट सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से जीत ली है। सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने खेल में गजब का सुधार किया और बाकी के दोनों मैंचों में टीम इंडिया को लगभग एकतरफा तरीके से मात दी। विराट कोहली की कप्तानी में यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है, जिसमें भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल अब वनडे के बाद भारत को टेस्ट में इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।....यहां पढ़ें पूरी खबर

11:24 (IST)18 Jul 2018
शाह फैसल और शेहला राशिद के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, उमर अब्दुल्ला की पार्टी कर सकते हैं ज्वाइन!

कश्मीर घाटी के पहले आईएएस टॉपर शाह फैसल और जेएनयू की छात्र नेता शेहला राशिद के नेशनल कांफ्रेंस ज्वाइन करने की बात कही जा रही है। शाह फैसल को चुनाव लड़ने से पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा...पढ़ें पूरी खबर

11:12 (IST)18 Jul 2018
नए राज्‍यसभा सदस्‍यों ने ली शपथ
11:00 (IST)18 Jul 2018
पीएम को उम्‍मीद- सुचारू रूप से चलेगा सदन

हमें उम्‍मीद है कि संसद का मॉनसून सेशन अच्‍छे से चलेगा। किसी भी पार्टी का जो भी मुद्दा हो, उसे सदन के पटल पर उठाया जा सकता है। देशहित में कई महत्‍वूपर्ण फैसले लिए जाएंगे। हम अनुभवी सदस्‍यों से अच्‍छे सुझावों और चर्चा की उम्‍मीद करते हैं। : पीएम नरेंद्र मोदी

10:52 (IST)18 Jul 2018
VIDEO: शानदार शॉट मारा, मगर सिली मिड-ऑन पर फील्‍डर ने लपका गजब का कैच

इंग्लैंड में ल्यूलिंगटन पार्क सीसी क्रिकेट क्लब पर एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान गेंदबाज ने बॉल फेंकी और बल्लेबाज ने जोरदार शॉट खेला, यकीनन वह शॉट बाउंड्री पार करने वाला शॉट था, लेकिन हैरानी की बात है कि सिली मिड ऑन पर खड़े फील्डर ने इतने तेज शॉट को कैच कर लिया।...यहां पढ़ें पूरी खबर

10:47 (IST)18 Jul 2018
5 महीने की बच्ची को ब्रेस्टफीडिंग कराते मॉडल ने किया रैंपवॉक

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो में दर्शकों की निगाहें उस समय ठहर गईं जब फैशन मॉडल मारा रैंप पर उतरीं। मारा अपनी बेटी को गोद में लेकर ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए बड़ी ही आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चल रही थीं और लोग उन्हें देखकर तालियां बजा रहे थे।  - पढ़ें पूरी खबर

10:42 (IST)18 Jul 2018
यूपी: मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन का रंग हुआ भगवा

उत्तर प्रदेश में बस और बुकलेट के बाद अब मुजफ्फरनगर स्थित पुलिस लाइन क्वार्टर को भी भगवे रंग में रंग दिया गया है। बताया जाता है कि यह सीएम योगी का पसंदीदा रंग है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

10:38 (IST)18 Jul 2018
आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग को लेकर संसद में YSR कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

10:29 (IST)18 Jul 2018
संसद पहुंचे सुषमा और राजनाथ

10:25 (IST)18 Jul 2018
माटुंगा (वेस्‍ट) फुट-ओवरब्रिज बंद

पिछले दो सप्‍ताह से माटुंगा (वेस्‍ट) फुट-ओवरब्रिज को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने पुल पर कुछ दरारें देखीं जिसके बाद यह फैसला किया गया।

10:14 (IST)18 Jul 2018
नोएडा एक्सटेंशन हादसाः घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री बनी हादसे का कारण! 3 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा एक्सटेंशन इलाके में धराशायी हुई 2 इमारतों में अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि यह हादसा शाहबेरी गांव में कल रात 9 बजे के करीब हुआ है। गौर करने वाली बात ये है कि जिस जगह हादसा हुआ, उस इलाके में निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है, इसके बावजूद वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि पूरी तरह से अवैध था।....यहां पढ़ें पूरी खबर 

09:56 (IST)18 Jul 2018
बिहार: एनडीए पार्टनर ने कहा- हमें चाहिए जदयू से ज्यादा सीटें, नीतीश की जगह कुशवाहा नेता

एनडीए का घटक दल रालोसपा आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें चाहता है। साथ ही उसका कहना है कि नीतीश कुमार की जगह उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए का चेहरा बनाया जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

09:53 (IST)18 Jul 2018
स्‍वामी अग्निवेश को दी गई सुरक्षा

स्‍वामी अग्निवेश रांची पहुंच चुके हैं। मंगलवार को उनपर कथित रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी, जिसके बाद उन्‍हें झारखंड सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है।