झारखंड में सरकार के बादल छट गए हैं, चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद राज्यपाल द्वारा समय दे दिया गया है, अब सिर्फ ताजपोशी होनी बाकी है। बड़ी बात ये है कि चंपई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए भी 10 दिनों का वक्त दे दिया गया है। यानी कि एक फ्लोर टेस्ट होगा जिसमें बहुमत साबित करना होगा। अभी के लिए चंपई सोरेन के पास 43 विधायकों का आंकड़ा है जो बहुमत से ज्यादा चल रहा है।
Hemant Soren News LIVE: झारखंड की तमाम सियासी खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़िए जनसत्ता डॉट कॉम
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। जिसमें वह बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही हैं। प्रियंका गांधी ने लिखा, “बिहार में गठबंधन सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया था। लेकिन झारखंड में दावा पेश करने के एक दिन बाद भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं भेजा गया। पहले ईडी लगाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने पर मजबूर किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब खबरें हैं कि नई सरकार का गठन रोककर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। पहले बिहार, फिर चंडीगढ़ और अब झारखंड – भाजपा हर राज्य में धनादेश के दम पर जनादेश को कुचल रही है।”
बिहार में गठबंधन सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया था। लेकिन झारखंड में दावा पेश करने के एक दिन बाद भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं भेजा गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2024
पहले ईडी लगाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने पर मजबूर किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब खबरें हैं…
रांची से हैदराबाद पहुंच रहे गठबंधन के विधायकों को ले जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट के बाहर बसें खड़ी की गई हैं।
#WATCH | Telangana: Buses placed outside Begumpet airport in Hyderabad.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand have departed from Ranchi Airport and are likely to reach Hyderabad soon. pic.twitter.com/B1nRKSVTuD
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, “हमने राज्यपाल से मांग की है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो।” वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे जो जेएमएम और सहयोगी पार्टियों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
#WATCH | Leader of JMM legislative party, Champai Soren says "We have demanded from the Governor that the process to start the formation of the new Government should begin soon…" pic.twitter.com/QlVTRmpeiP
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एयरपोर्ट जाते हुए कहा, ”यहां (रांची में) नजर रखने के लिए 3-4 विधायक रहेंगे। हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है। सभी 43 विधायक एक साथ हैं, हमें पूरा भरोसा है। हम राज्यपाल से मिलते रहेंगे जब तक कि हमें सरकार बनाने के लिए बुलाया नहीं जाएगा।”
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress president Rajesh Thakur says, "3-4 MLAs will stay in Ranchi to keep a watch here. We have enough numbers to form the government…All 43 MLAs are together, we have full confidence…We will keep meeting the Governor until he calls us to form… pic.twitter.com/BMNTq40Xlv
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “हम एयरपोर्ट जा रहे हैं. आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. कुल 43 विधायक जा रहे हैं।”
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress president Rajesh Thakur says, "We are going to the airport. You know what kind of people they are, they can do anything anytime. A total of 43 MLAs are going…" pic.twitter.com/stNK8RTkXy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, “हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।”
#WATCH | After meeting Jharkhand Governor CP Radhakrishnan, Leader of JMM legislative party, Champai Soren says "We have demanded that the process to start the formation of the Government should begin. He (Governor) said that the process will begin soon…" pic.twitter.com/AdED4ympMg
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन और पार्टी के अन्य नेता रांची स्थित राजभवन से बाहर आ गए हैं।
#WATCH | Leader of JMM legislative party, Champai Soren and other party leaders come out of the Raj Bhavan in Ranchi after meeting Jharkhand Governor CP Radhakrishnan. pic.twitter.com/YbtfbVrEbM
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जेएमएम नेता चंपई सोरेन पांच विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंच गए हैं।
लालू यादव ने कहा कि झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते। भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है। हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं।
JMM के पांच नेता शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिल सकेंगे। राजभवन की तरफ से उन्हें समय दिया गया है।
हेमंत सोरेन होटवार जेल पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल ने जेएमएम के नेताओं को मिलने का समय दे दिया है।
वकील मनीष सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने १० दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है और अब सुनवाई कल होगी।
#WATCH | Advocate Manish Singh says "Hemant Soren has been sent to judicial custody for one day. A demand for 10 days remand was put but the order has been reserved and the next hearing will take place tomorrow." pic.twitter.com/AbxfKI4rjj
— ANI (@ANI) February 1, 2024
ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की दस दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। अब कल सुनवाई होगी।
#UPDATE | ED demands 10 days remand of former Jharkhand CM Hemant Soren but the order has been reserved; next hearing to take place tomorrow https://t.co/mLq3U3QLWQ
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। उन्होंने आज दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने का वक्त मांगा है ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है।
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लाया गया है। कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें कल रात गिरफ्तार किया था।
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren brought to PMLA Court from the ED office in Ranchi.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
He was arrested by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam, last night. pic.twitter.com/laqhW59Sbv
हेमंत सोरेन को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी। मांग सकती है सात से आठ दिन की रिमांड।
झामुमो विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने कहा कि “राजभवन को नींद से जागना चाहिए”। उन्होंने कहा, ”हम 15-16 घंटे से इंतजार कर रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में सरकार बनाने के दावे और आमंत्रण के दो घंटे के भीतर शपथ दिला दी जाती है।”
झामुमो विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य में नयी सरकार बनाने के लिए राजभवन से निमंत्रण की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उन्हें 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रही है।
हॉर्स ट्रेडिंग पर एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, “…ऐसे कई विधायक हैं जो सॉफ्ट टारगेट हो सकते हैं…सुरक्षा कारणों से, हमने अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा है।”
#WATCH | Replying to a question on horse trading, Congress party's incharge for Jharkhand, Ghulam Ahmad Mir says, "…there are many MLAs who could be soft targets…For safety reasons, we have kept our MLAs in a safe place…" pic.twitter.com/qgWZvAQpY6
— ANI (@ANI) February 1, 2024
यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की उत्पीड़न और बदले की राजनीति है. हमने बार-बार दोहराया है कि ईडी और सीबीआई पीएम मोदी के भाई हैं, और वह इन दोनों एजेंसियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं… वे अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह एक रणनीति है और लोकतांत्रिक राजनीति और संविधान के खिलाफ है।’ हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं… जब वे 2024 में हारेंगे, तो हम उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करेंगे। – जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ”नरेंद्र मोदी और अमित शाह केवल प्रतिशोध और राजनीतिक उत्पीड़न की राजनीति में विश्वास करते हैं.”
#WATCH | On ED action against opposition leaders including Hemant Soren & Arvind Kejriwal, Congress MP Jairam Ramesh says," Narendra Modi and Amit Shah believe only in politics of vendetta and political harassment." pic.twitter.com/gZjmax4n9S
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कल रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया। सुप्रीम कोर्ट मामले को कल 2 फरवरी को सूचीबद्ध करेगा।
हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार किए जाने से पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो के जरिए हेमंत सोरेन कहते हैं कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करने वाली सामंती व्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का समय आ गया है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं झुकूंगा नहीं…आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।’’
झामुमो विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने रांची में कहा, “हम झारखंड के गौरव की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे. हमने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. आपने देखा है यहां के आदिवासियों की आवाज को वर्षों से कैसे दबाया गया है।”
#WATCH | After being elected as JMM legislative leader, Champai Soren in Ranchi says, "We will continue to work to safeguard the pride of Jharkhand. We have staked claim to form the government in the state. We have the support of 47 MLAs. You have seen how the voice of the… pic.twitter.com/eYlxRfLMaC
— ANI (@ANI) February 1, 2024
अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो संदेश में हेमंत सोरेन ने कहा, “आज ईडी मुझे गिरफ्तार करने आई है. पूरे दिन मुझसे पूछताछ करने के बाद, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से मुझे एक ऐसे मुद्दे पर गिरफ्तार करने का फैसला किया, जिसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें (ईडी) कोई सबूत नहीं मिला, उन्होंने दिल्ली में छापेमारी करके मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की।”
VIDEO | "The ED has come to arrest me today. After questioning me for the entire day, they have decided to arrest me in a planned manner, on an issue which is not linked to me. They (ED) found no evidence, they even tried to tarnish my image by conducting raids in Delhi," said… pic.twitter.com/cnOfDkJiVp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
झारखंड के बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, “…झारखंड में ये तो होना ही था। सीएम पर 70 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप था।सब कुछ बेचने के बाद उन्होंने रांची में डिफेंस की जमीन भी बेच दी।”
उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। वह इसे सही ठहराते रहे और ईडी के समन की अवहेलना करते रहे। सीएम भूल गए कि कानून सबसे ऊपर है – जैसा कि अधिकांश ‘राजनीतिक राजकुमारों’ को लगता है कि कानून उन्हें नहीं छूएगा। वह 40 घंटे तक लापता रहे और गिरफ्तार कर लिए गए पूछताछ के बाद…उन्होंने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया है।”
#WATCH | On Jharkhand CM Hemant Soren, state BJP spokesperson Pratul Shah Deo says, "…This was bound to happen in Jharkhand. CM was accused of being involved in a Rs 70,000 Crore scam. After selling everything, he sold defence land in Ranchi too. His problems increased after… pic.twitter.com/Na8fQ6Xmux
— ANI (@ANI) February 1, 2024
भाजपा के राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा, ‘‘चार साल के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है। वह शराब घोटाले, भूमि घोटाले और खनन घोटाले में शामिल रहे। लेकिन कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, सभी उसके दायरे में आते हैं।’’
अधिकारियों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने प्राथमिकी में कहा है, ‘‘मेरे परिवार के सदस्यों और मुझे इन कृत्यों के कारण अत्यधिक मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई है।’’
Jharkhand News LIVE: झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे तब से ही मैंने उन्हें कई पत्र लिखकर कुछ भी गलत करने को लेकर चेताया था लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने काम पर ध्यान नहीं दिया और इसके बजाय कमायी पर ध्यान लगाते रहे। अगर वह ईमानदार होते तो ईडी के नोटिस का पहले ही जवाब दे चुके होते।”