झारखंड में सरकार के बादल छट गए हैं, चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद राज्यपाल द्वारा समय दे दिया गया है, अब सिर्फ ताजपोशी होनी बाकी है। बड़ी बात ये है कि चंपई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए भी 10 दिनों का वक्त दे दिया गया है। यानी कि एक फ्लोर टेस्ट होगा जिसमें बहुमत साबित करना होगा। अभी के लिए चंपई सोरेन के पास 43 विधायकों का आंकड़ा है जो बहुमत से ज्यादा चल रहा है।
Hemant Soren News LIVE: झारखंड की तमाम सियासी खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़िए जनसत्ता डॉट कॉम
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। जिसमें वह बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही हैं। प्रियंका गांधी ने लिखा, "बिहार में गठबंधन सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया था। लेकिन झारखंड में दावा पेश करने के एक दिन बाद भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं भेजा गया। पहले ईडी लगाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने पर मजबूर किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब खबरें हैं कि नई सरकार का गठन रोककर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। पहले बिहार, फिर चंडीगढ़ और अब झारखंड - भाजपा हर राज्य में धनादेश के दम पर जनादेश को कुचल रही है।"
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1753062905078263951
रांची से हैदराबाद पहुंच रहे गठबंधन के विधायकों को ले जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट के बाहर बसें खड़ी की गई हैं।
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, "हमने राज्यपाल से मांग की है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो।" वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे जो जेएमएम और सहयोगी पार्टियों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एयरपोर्ट जाते हुए कहा, ''यहां (रांची में) नजर रखने के लिए 3-4 विधायक रहेंगे। हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है। सभी 43 विधायक एक साथ हैं, हमें पूरा भरोसा है। हम राज्यपाल से मिलते रहेंगे जब तक कि हमें सरकार बनाने के लिए बुलाया नहीं जाएगा।"
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "हम एयरपोर्ट जा रहे हैं. आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. कुल 43 विधायक जा रहे हैं।"
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, "हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।"
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन और पार्टी के अन्य नेता रांची स्थित राजभवन से बाहर आ गए हैं।
जेएमएम नेता चंपई सोरेन पांच विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंच गए हैं।
लालू यादव ने कहा कि झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते। भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है। हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं।
JMM के पांच नेता शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिल सकेंगे। राजभवन की तरफ से उन्हें समय दिया गया है।
हेमंत सोरेन होटवार जेल पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल ने जेएमएम के नेताओं को मिलने का समय दे दिया है।
वकील मनीष सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने १० दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है और अब सुनवाई कल होगी।
ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की दस दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। अब कल सुनवाई होगी।
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। उन्होंने आज दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने का वक्त मांगा है ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है।
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लाया गया है। कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें कल रात गिरफ्तार किया था।
हेमंत सोरेन को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी। मांग सकती है सात से आठ दिन की रिमांड।
झामुमो विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने कहा कि "राजभवन को नींद से जागना चाहिए"। उन्होंने कहा, ''हम 15-16 घंटे से इंतजार कर रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में सरकार बनाने के दावे और आमंत्रण के दो घंटे के भीतर शपथ दिला दी जाती है।''
झामुमो विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य में नयी सरकार बनाने के लिए राजभवन से निमंत्रण की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उन्हें 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रही है।
हॉर्स ट्रेडिंग पर एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, "...ऐसे कई विधायक हैं जो सॉफ्ट टारगेट हो सकते हैं...सुरक्षा कारणों से, हमने अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा है।"
यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की उत्पीड़न और बदले की राजनीति है. हमने बार-बार दोहराया है कि ईडी और सीबीआई पीएम मोदी के भाई हैं, और वह इन दोनों एजेंसियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं... वे अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह एक रणनीति है और लोकतांत्रिक राजनीति और संविधान के खिलाफ है।' हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं... जब वे 2024 में हारेंगे, तो हम उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करेंगे। - जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ''नरेंद्र मोदी और अमित शाह केवल प्रतिशोध और राजनीतिक उत्पीड़न की राजनीति में विश्वास करते हैं.''
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कल रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया। सुप्रीम कोर्ट मामले को कल 2 फरवरी को सूचीबद्ध करेगा।
हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार किए जाने से पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो के जरिए हेमंत सोरेन कहते हैं कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करने वाली सामंती व्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का समय आ गया है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं झुकूंगा नहीं...आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।’’
झामुमो विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने रांची में कहा, "हम झारखंड के गौरव की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे. हमने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. आपने देखा है यहां के आदिवासियों की आवाज को वर्षों से कैसे दबाया गया है।”
अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो संदेश में हेमंत सोरेन ने कहा, "आज ईडी मुझे गिरफ्तार करने आई है. पूरे दिन मुझसे पूछताछ करने के बाद, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से मुझे एक ऐसे मुद्दे पर गिरफ्तार करने का फैसला किया, जिसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें (ईडी) कोई सबूत नहीं मिला, उन्होंने दिल्ली में छापेमारी करके मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की।"
झारखंड के बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, "...झारखंड में ये तो होना ही था। सीएम पर 70 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप था।सब कुछ बेचने के बाद उन्होंने रांची में डिफेंस की जमीन भी बेच दी।"
उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। वह इसे सही ठहराते रहे और ईडी के समन की अवहेलना करते रहे। सीएम भूल गए कि कानून सबसे ऊपर है - जैसा कि अधिकांश 'राजनीतिक राजकुमारों' को लगता है कि कानून उन्हें नहीं छूएगा। वह 40 घंटे तक लापता रहे और गिरफ्तार कर लिए गए पूछताछ के बाद...उन्होंने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया है।''
भाजपा के राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा, ‘‘चार साल के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है। वह शराब घोटाले, भूमि घोटाले और खनन घोटाले में शामिल रहे। लेकिन कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, सभी उसके दायरे में आते हैं।’’
अधिकारियों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने प्राथमिकी में कहा है, ‘‘मेरे परिवार के सदस्यों और मुझे इन कृत्यों के कारण अत्यधिक मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई है।’’
Jharkhand News LIVE: झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे तब से ही मैंने उन्हें कई पत्र लिखकर कुछ भी गलत करने को लेकर चेताया था लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने काम पर ध्यान नहीं दिया और इसके बजाय कमायी पर ध्यान लगाते रहे। अगर वह ईमानदार होते तो ईडी के नोटिस का पहले ही जवाब दे चुके होते।"