पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम को असहिष्णुता का लेटेस्ट विक्टिम करार दिया है। ‘द इंटरनेशनल न्यूज’ ने ‘Wasim Akram becomes latest victim of intolerance in India’ हेडलाइन के साथ इस बारे में खबर छापी है। इसी प्रकार से पाकिस्तान न्यूज चैनल ‘जियो न्यूज’ ने भी वसीम अकरम के साथ हुई घटना को असहिष्णुता करार दिया है। हालांकि, अभी तक वसीम अकरम ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। वसीम अकरम रविवार रात आज तक न्यूज चैनल पर लाइव चैट कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों का ग्रुप आया और उन्हें कार्यक्रम करने से रोक दिया। पाकिस्तान के टीवी चैनल दुनिया न्यूज ने भी वसीम अकरम से जुड़ी खबर दिखाई दी है। इस चैनल की वेबसाइट पर ”Wasim Akram heckled by unknown assailants on Indian TV” हेडलाइन के साथ खबर को जगह दी गई है। (वसीम अकरम की सफाई- मैं नहीं था निशाना)
Friends no need to panic. Nothing wrong with @wasimakramlive – a few people just objected to the cameras there. That’s it
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 27, 2016
क्या है पूरा मामला
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूबा था। देश के बाकी सभी न्यूज चैनलों की तरह ‘आज तक’ पर भी विराट कोहली के बारे में चर्चा चल रहा थी। एंकर थे विक्रांत गुप्ता और गेस्ट के तौर पर मौजूद थे पाकिस्तान के सबसे बड़े तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम। एंकर ने सवाल पूछा कोहली के बारे में और अकरम उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। वसीम अकरम मुंबई में बैठकर जिस कैमरे के सामने लाइव चैट कर रहे थे, उसी कैमरे में एक शख्स ठीक अकरम के सामने आकर खड़ा हो गया। वह कह रहा था, चलो बस हो गया। उसके आते ही अकरम अपनी सीट से खड़े हुए और फिर कैमरा ऑफ हो गया। एंकर ने कहा, ‘अरे, अरे’। उन्होंने दुआ की कि वसीम अकरम ठीक-ठीक हों। बाद में एंकर ने चैनल पर जानकारी दी कि वसीम अकरम बिल्कुल ठीक हैं, कुछ फैंस और लोकल आ गए थे, जिसकी वजह से वह आगे बात नहीं कर सके, लेकिन सवाल अब भी बना हुआ कि फैंस ऐसा क्यों करेंगे? उस वक्त ऐसा हो गया, जिसके बारे में अभी तक वसीम अकरम ने अभी तक विस्तार से नहीं बताया है और चैनल पर इसकी पूरी कहानी बताई गई है। (टि्वटर यूजर्स पूछ रहे-क्या हुआ अकरम के साथ?)
Read Also: फ्लिंटॉफ ने उड़ाया कोहली का मजाक तो भड़क गए अमिताभ, बोले- जड़ से उखाड़ देंगे
पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया
अकरम के साथ हुई घटना का वीडियो