बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को ताड़ी पीने की सलाह दी है। उनका यह अजीबोगरीब बयान उस वक्त आया जब देश में कोरोना का असर फिर से बढ़ता दिख रहा है। यूपी के बलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। उन्होंने ताड़ी की तुलना गंगाजल से करते हुए कहा कि गंगाजल की बूंद से ज्यादा पवित्र ताड़ी की बूंद है। इसलिए सबको ताड़ी का सेवन जरूर करना चाहिए।

यूपी के बीएसपी चीफ राजभर ने कहा कि राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही परवरिश करते हैं। बताया कि ‘ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा’ बसपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भीम राजभर पहली बार बलिया पहुंचे थे। रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा भीम राजभर के बलिया आगमन पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था।

इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, राजभर समाज का मानना है कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी है। ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा। सभा में उन्होने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मायावती फिर से मुख्यमंत्री बनेंगी। कहा कि उन्होंने हमारे समाज के लिए बहुत कुछ किया है और बहुत कुछ दिया है। कहा कि सभी का सम्मान बीएसपी में है।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कुल 82,389 नमूनों की जांच की गई है, इनमें 39,843 आरटी-पीसीआर और 42,543 रैपिट एंटीजन जांच की गई। दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे।