कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा से एमआईएमएआईएम विधायक वारिस पठान के निलंबन को सही ठहराया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत माता की जय कहने में क्या समस्या है। साथ ही कहा कि विधानसभा ने जो फैसला किया उसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा,’इसमें भाजपा-आरएसएस और एमआईएम मिले हुए हैं। वे ऐसे मसले उठा रहे हैं जिनका कोई अर्थ ही नहीं है। पहले मोहन भागवतजी ने कहा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारत की माता की जय कहना चाहिए। इस पर असदुद्दीन आेवैसी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि संविधान में नहीं लिखा है। और पूरी बहस भारत माता की जय की ओर मुड़ गई। देश को इसकी जरूरत नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा,’ जहां तक बात महाराष्ट्र विधानसभा की है तो एमआईएम के नेतृत्व में कट्टर मुस्लिम देश को माहौल को और साम्प्रदायिक करने में लगे हैं। आरएसएस इसे पहले से ही साम्प्रदायिक बना चुका था। ये किसकी मदद कर रहे हैं। वे इस तरह के बयान देकर भाजपा और आरएसएस की ही मदद कर रहे हैं।’ इस मामले में भाजपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा,’यह कोई बात नहीं है। लोगों को भारत माता की जय कहने से दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जहां तक बात प्रस्ताव की है तो इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस संसदीय दल में चर्चा होनी चाहिए थी। लेकिन जो कुछ भी हुआ वह दिखाता है कि कांग्रेस कट्टर मुसलमानों और हिंदुओं के साथ नहीं है।’
Read Also: अमित शाह ने कहा-देशद्रोही नहीं हैं ओवैसी उन्हें हम समझाएंगे
दिग्विजय ने कहा,’ प्रस्ताव पर फैसला महाराष्ट्र कांग्रेस के इंचार्ज करेंगे। मेरे हिसाब से पार्टी ने जो किया वह ध्रुवीकरण रोकने के लिए किया। एमआईएम को बिहार, यूपी और महाराष्ट्र में भाजपा-आरएसएस की मदद करने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन भारत माता की जय कहने में हैं। भाजपा यही तो चाहती है। एमआईएम को छोड़कर देश की अन्य किसी पार्टी को भारत माता की जय कहने में आपत्ति नहीं है।’
Read Also: ओवैसी पर शिवसेना का हमला- सिर्फ चाकू रखो मत, कानूनन कलम कर दो ऐसे लोगों की गर्दन
See Pics: भारत माता की जय नहीं कहने पर निलंबित किए गए विधायक वारिस पठान के बारे में जानिए
