दिल्ली चुनाव की सरगर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने शनिवार को एक और संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गिग वर्कर्स के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है। उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा के अलावा रियायती वाहन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृति देने का ऐलान किया है। महाभारत कॉरिडोर बनाने के अलावा सत्ता में आने पर यमुना नदी को 3 साल में साफ करने का वादा भी किया गया है। दो संकल्प पत्रों में पार्टी द्वारा कई फ्री योजनाओं वाले ऐलान किए जा चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरी हुई है। बड़ी बात यह है कि कई सीटों पर आप संयोजक केजरीवाल की नजर बीजेपी नहीं कांग्रेस पर है। इसका कारण यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को आप वोट कटवा के रूप में देख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस को अगर ज्यादा वोट मिला तो उस स्थिति में सीधा फायदा बीजेपी को होगा। वैसे दिल्ली में आप के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी जोरदार एंट्री की है। ओखला की एक रैली ने ओवैसी को सुर्खियों में ला दिया है। दिल्ली चुनाव की हर खबर जानने के लिए यहां जुड़े रहें।

Live Updates
21:00 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: दिल्ली बीजेपी को मौका देने जा रही है- मनोज तिवारी

बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "आज जारी तीसरे संकल्प पत्र के बाद मेरा मानना ​​है कि शायद ही कोई मुद्दा बचा होगा जिसे हमारे घोषणापत्र में शामिल नहीं किया गया हो> गृह मंत्री का यह वादा कि जेजे क्लस्टरों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को अपनी संपत्तियों के पुनर्विकास का अधिकार दिया जाएगा, अपने आप में एक बड़ी बात है। दिल्ली बीजेपी को मौका देने जा रही है।"

20:45 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: पूरी दिल्ली को AAP-दा ने अव्यवस्थित करके रख दिया है- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा, "10 साल तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का राज चलाया है। AAP-दा ने पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित करके रख दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में तो AAP-दा ने कांग्रेसियों को भी पीछे छोड़ दिया है। शाह ने कहा कि AAP-दा सरकार ने दिल्ली की जनता से केवल और केवल वादा-खिलाफी की और धोखा देने का काम किया है।"

20:36 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: ईमानदार और बेईमान के बारे में बात न करें केजरीवाल- दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के मुद्दे से राजनीति में अपना करियर शुरू किया था। उस समय अन्ना हजारे सबसे आगे थे। उन्होंने लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ी और यूपीए सरकार ने लोकपाल बनाया। लेकिन अरविंद केजरीवाल, जो लोकपाल की मदद से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते थे, अब इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। AAP के साथ हमारा समझौता वैचारिक और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ था। वह राष्ट्रीय स्तर पर था। लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर, हर पार्टी को अलग-अलग चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्हें ईमानदार और बेईमान के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर कोई जानता है कि दूसरा व्यक्ति कहां खड़ा है।"

18:23 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया- अमित शाह

राजौरी गार्डन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर आपको ऑपरेशन करवाना पड़े तो आप कहां जाएंगे? अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया, यह योजना गरीबों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराती है, एक बार जब आप आप-दा को हटा देंगे और हम सत्ता में आएंगे तो बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि आपको 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिले।"

18:10 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: कांग्रेस उम्मीदवार ने केजरीवाल को बताया फेल

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, "दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को लगातार 11 सालों तक दिल्ली की सेवा करने का मौका दिया... उन्होंने किसी मुद्दें पर काम नहीं किया है

18:09 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: बीजेपी का बड़ा वादा

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही हम 13,000 सील्ड दुकानों को दोबारा खोलने का रास्ता साफ करेंगे और 2-3 महीने के अंदर उन्हें डीसील करेंगे

18:08 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: शाह का केजरीवाल पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे घर पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि उसे एक कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि भाजपा के सत्ता में आने पर दिल्ली में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। जब मैंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का कॉल है, तो उसे यकीन हो गया कि यह सब झूठ है।

18:03 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: आप का सियासी पोस्टर, बढ़ा बवाल

आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) ने एक पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया कि एक अकेला सभी बेईमानों पर भारी है। इसमें पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कांग्रेस नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित शामिल हैं।

18:02 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: बीजेपी का संकल्प पत्र

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गिग वर्कर्स के लिए नई योजनाएं की है। उन्हें 10लाख तक का जीवन बीमा, के अलावा रियायती वाहन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृति देने का ऐलान किया है।

13:32 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: केजरीवाल का बड़ा वादा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि सीवेज की समस्या को पूरी तरह दूर कर दिया जाएगा। इस बारे में उन्होंने बोला कि पाइपलाइन डाल दी गई हैं, अब बस हर घर को सीवर से कनेक्ट करने का काम करना है। सरकार बनने के बाद हम जल्द ही सीवर पाइपलाइन को रिप्लेस कर देंगे।

13:03 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE:पूर्वांचलियों को लुभाने के लिए अलग टास्क फोर्स

दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। कुल सात टीमें बनाई गई हैं जो अब जमीन पर उतर सात लोकसभा सीटों पर पूर्वांचलियों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।

13:01 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: परवेश वर्मा का केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर कहा कि हम लोग आसानी से यमुना मैया को साफ कर सकते हैं, यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। जितना भी कचरा है, उसे मशीन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए हटा देना चाहिए। जैसे पीएम मोदी ने साबरमति रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया, वैसा ही काम यहां भी हो सकता है, यमुना रिवरफ्रंट का निर्माण करके।

12:56 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: जयराम रमेश का बड़ा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं और हमारी रणनीति बिल्कुल साफ है। भाजपा और AAP एक ही सिक्के के दो चेहरे हैं... हम भाजपा और AAP से लड़ाई लड़ रहे हैं। इन दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है

10:26 (IST) 25 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: बीजेपी का एक और संकल्प पत्र

बीजेपी का एक और संकल्प पत्र सामने आने वाला है। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी आज भी बड़े ऐलान करने वाली है। इससे पहले भी दो बीजेपी द्वारा दो संकल्प पत्र जारी किए जा चुके हैं।

21:33 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: सचिन पायलट की पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में जनसभा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान न तो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और न ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की चिंता की। उन्होंने कहा कि हर जाति, समुदाय और धर्म के लोगों को कांग्रेस के चुनाव चिह्न 'हाथ' पर भरोसा है। कांग्रेस महासचिव ने पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया।

20:23 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: गणतंत्र दिवस पर तड़के तीन बजे चलेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को तड़के तीन बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। आधिकारिक बयान के मुताबिक देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच दिल्ली मेट्रो रविवार को सुबह तीन बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी, ताकि लोग कर्त्तव्य पथ तक पहुंच सकें और वहां आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और समारोह देख सकें। बयान के मुताबिक यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी, जिसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।

19:32 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: पैसे ले लीजिए लेकिन अपना वोट मत बेचिए- केजरीवाल

पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मतदाताओं से पैसों और उपहारों के जरिये उनके वोट हासिल करने की कथित रूप से की जा रही कोशिश से बचकर रहने की अपील की। उन्होंने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोने की चेन, साड़ियां, जूते एवं नकदी बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में लोगों से कहा,‘‘यह आपका पैसा है; पैसे ले लीजिए। लेकिन अपना वोट 1,100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचिए। आपका वोट अमूल्य है।’’

19:06 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: अनुराग ठाकुर ने AAP को कहा महिला विरोधी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘‘महिला विरोधी’’ करार दिया। नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने आप सरकार पर महिला कल्याण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा, ‘‘उन्होंने महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा करने में विफल रहे। ‘आप-दा’ सरकार ने स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की दुर्दशा को अनदेखा किया और उनके वेतन में वृद्धि का वादा पूरा नहीं किया।’’

18:45 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: दिल्ली चुनाव पर अरुण गोविल

दिल्ली चुनाव पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "दिल्ली चुनाव देखने लायक है और मैं भी इसे उसी तरह देख रहा हूं... लोग चुनाव के दौरान वादे करते हैं और अरविंद केजरीवाल तो बहुत बड़े-बड़े वादे करते हैं, सब कुछ फ्री करने की बात करते हैं

16:42 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: दिल्ली में प्रचार करेंगी प्रियंका?

दिल्ली चुनाव में प्रियंका गांधी भी इस बार प्रचार करने के लिए उतर सकती हैं, असल में राहुल गांधी की तबीयत खराब चल रही है, उनकी लगातार रैली रद्द हो रही हैं, ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि प्रियंका प्रचार का जिम्मा संभाल लें।

13:44 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: आतिशी को कहां दिखी साजिश?

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि इस साजिश के पीछे दो खिलाड़ी हैं। एक बीजेपी के कार्यकर्ता हैं जो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हैं और उन पर पत्थरबाजी करते हैं, दूसरा खिलाड़ी दिल्ली पुलिस है जो बीजेपी और अमित शाह के अधीन आती है। बीजेपी और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है।

13:43 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: योगी मथुरा में लगाएं डुबकी- AAP

आप प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी को यमुना जी में डुबकी लगानी चाहिए मथुरा साइड या फिर अपस्ट्रीम जाकर पानीपत, सोनीपत साइड और बताना चाहिए कि क्यों सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने यमुना को नर्क से बदतर बना दिया है और 60 करोड़ को फाइन लगाया।

11:49 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: अलका लांबा का बीजेपी-आप पर निशाना

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि सच्चाई यह है कि न तो गंगा नदी साफ हुई और न ही यमुना नदी। दोनों के नाम पर खूब राजनीति हुई। दोनों नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

11:48 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: बिधूड़ी ने बताया बीजेपी जीत रही कितनी सीटें

कालकाजी से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दावा कर दिया है कि पार्टी इस चुनाव में 46 से 52 सीटें जीतने जा रही है। जोर देकर बोला गया है कि हर बीतते दिन के साथ बढ़त और ज्यादा बढ़ी होती जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 36 सीटों पर बहुमत मिल जाता है।

10:55 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Assembly Elections LIVE: आप पर बरसे सतीश उपाध्याय

दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय कहते हैं, "जो पार्टी जबरन वसूली करती है, गुंडों से संबंध रखती है, अगर वे ऐसा सवाल (कानून व्यवस्था के बारे में) पूछते हैं...कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने एसएचओ के साथ बदसलूकी की और कहा कि वह विधायक का बेटा है...आप विधायक विदेशों में बैठे गिरोहों के साथ तालमेल बिठाकर जबरन वसूली कर रहे हैं और दिल्ली की कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं...कुल 62 विधायक हैं और उनमें से कितने के खिलाफ आपराधिक मामले हैं?...उनके सीएम, उपमुख्यमंत्री, एमपी, एमएलए सभी जमानत पर बाहर हैं। अगर किसी ने देश की कानून व्यवस्था को खराब किया है, तो वह आप है।"

10:23 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Elections 2025 LIVE: मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार का आरोप

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस पार्टी का संबंध जबरन वसूली, गैंगस्टर और फिरौती से है, वह ये सवाल पूछ रही है। कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने SHO के साथ बदतमीजी की और कहा कि आपको नहीं पता कि मैं एक विधायक का बेटा हूं... इनके 62 विधायक हैं, पता करें कि उनमें से कितने के खिलाफ आपराधिक मामले हैं?... अगर किसी ने देश की कानून व्यवस्था खराब की है, तो वह आम आदमी पार्टी है।

10:22 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Elections 2025 LIVE: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया का बड़ा बयान

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "उत्तर प्रदेश की पूरी कैबिनेट ने परसों गंगा में डुबकी लगाई। अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनाव में कहा था कि हम यमुना को साफ करेंगे और मैं अपनी कैबिनेट के साथ वहां डुबकी लगाऊंगा। वही घोषणा उन्होंने 21, 22, 23 में की लेकिन 2025 आते-आते इनकी सरकार को 10 साल हो गए पर उन्हें यमुना को साफ करने का समय नहीं मिला.

10:20 (IST) 24 Jan 2025
Delhi Elections 2025 LIVE: बुजुर्ग आज डालेंगे वोट

दिल्ली में आज बुजुर्ग और दिव्यांग लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग उनके घर जाकर उनका वोट लेगा, उस वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।