Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 विधानसभाओं में जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।

बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव – बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।

कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। 

BJP की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम जनता के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”

मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार – जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने बीजेपी की सरकार चुनी है तो बीजेपी को काम करना होगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जिम्मेदारी लेंगे। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और बाद में उस पर चर्चा करेंगे।”

कुमार विश्वास बोले दिल्ली मुक्त हुई – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”

Milkipur Up Chunav Results | New Delhi Election Result 2025

Live Updates
11:15 (IST) 9 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह के घर जेपी नड्डा पहुंचे हैं।

11:04 (IST) 9 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: सीएम पद से इस्तीफा देने पहुंची आतिशी

Delhi Election Result LIVE: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए आतिशी उपराज्यपाल सचिवालय पहुंच गईं हैं।

09:31 (IST) 9 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली सीएम आतिशी आज देंगी इस्तीफा

दिल्ली चुनाव में हारने के बाद सीएम आतिशी आज सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय जाकर इस्तीफा देंगी।

23:38 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के मत प्रतिशत में करीब 10 अंक की गिरावट देखी गई, जबकि विजेता बीजेपी के मत प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा का मत प्रतिशत 45.56 रहा और उसने 48 सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा का वोट प्रतिशत 2020 में 38.51 और 2015 के चुनावों में 32.3 था। 

23:35 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: छह में से पांच मुस्लिम बहुल्य सीटें जीती आप

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में मुस्लिम बाहुल्य मानी जाने वाली छह में से पांच सीटों पर AAP उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस बार AAP को मुस्तफाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में छह सीट– सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान, ओखला और बाबरपुर मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती हैं।

23:16 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: पाला बदलने वाले कई उम्मीदवारों को मिली जीत

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली है जो पाला बदलकर भाजपा, आप में शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा भाजपा के ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली।बीजेपी के ऐसे उम्मीदवारों में अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान शामिल हैं। इनके अलावा नीरज बसोया, कैलाश गहलोत, करतार सिंह तंवर ने जीत हासिल की। बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए अनिल झा और प्रवेश रत्न ने किराड़ी और पटेल नगर (एससी) सीट पर जीत हासिल की। ​​कांग्रेस से आप में आए वीर सिंह धिंगान और चौधरी जुबैर अहमद को भी सफलता मिली। 

23:05 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के दिल में बसते हैं – जेपी नड्डा

Delhi Chunav Result LIVE: जे पी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ करार दिया और कहा कि इससे स्पष्ट संदेश गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के दिल में बसते हैं।

23:02 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: 31 साल के उमंग बजाज सबसे युवा विधायक

Delhi Chunav Result LIVE: 31 साल के उमंग बजाज सबसे युवा विजेता हैं। 73 वर्षीय तिलक राम गुप्ता सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार थे तथा ‘आप’ के अमानतुल्लाह खान सबसे अधिक 19 आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार रहे। भाजपा के 31 वर्षीय उमंग बजाज थे, जिन्होंने राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। ​​दूसरी ओर, चुनाव लड़ने वाले सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार 73 वर्षीय तिलक राम गुप्ता थे, जिन्होंने त्रिनगर सीट से जीत हासिल की।

23:00 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: करनैल सिंह सबसे अमीर विजेता

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के करनैल सिंह 259 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरे। शकूरबस्ती से जीते करनैल सिंह के बाद राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति और नयी दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा के पास 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

22:50 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। 

20:12 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के लोगों को खुशियां देंगे- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…अब हम कार्य करेंगे। अब हम दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाकर दिल्ली के लोगों को खुशियां देंगे…”

20:10 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE:कांग्रेस ने 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश कीः प्रधानमंत्री

Delhi Election Result LIVE: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना, माला पहनना , उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. दिल्ली में इंडी गठबंधन के ही दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने की कोशिश की. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था, आपने देखा कि क्या हाल हुआ. वो कांग्रेस को रोकने में तो सफल रहे लेकिन आप-दा बचाने में सफल नहीं हो पाए, कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए भी नाकामयाब हो रहे हैं, ये कांग्रेस वो नहीं है जो आजादी के वक्त थी, आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहे हैं. ये देश में अराजकता लाने की भाषा बोलती है, दिल्ली में आप-दा भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी.

20:09 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी हैः प्रधानमंत्री

Delhi Election Result LIVE: प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है, देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं, सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, ये खुद भी डूबती है अपने साथियों को भी डुबेती है. ये एक-एक कर अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलती है, कांग्रेस ही जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में जुट गई है. यही हाल जम्मू-कश्मीर और बंगाल में किया है आज ये साफ हो गया कि जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार तय है.

20:08 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: ‘आप-दा’ वालों ने लोगों की आस्था को कुचलाः पीएम मोदी

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली की ‘आप-दा’ वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरों तले कुचला. हरियाणा के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है, समय कितना ही क्यों न जाए, लेकिन संकल्प मजबूत है तो यमुना की सफाई कर दिखाएंगे, मां यमुना की सफाई के लिए पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. ये ‘आप-दा’वाले ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं आज अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वह काफी समय से उन ‘आप-दा’ वालों की कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज उन्हें भी इस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी, जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ हो वही करप्शन में लिप्त हो गई. जो खुद को ईमानकारी का सर्टिफिकेट देते थे वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अंहाकर इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब ‘आप-दा’ वाले शीशमहल बना रहे थे. इन ‘आप-दा’ वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाईं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा.

20:08 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दियाः पीएम मोदी

Delhi Election Result LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की नारी शक्ति से कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर औऱ प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता त्रस्त थी, अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएगी, पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी औऱ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में युवाओं को तरक्की के नए अवसर मिलें. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओऱ बढ़ रहा है, पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा. दिल्ली भारत का गेटवे है. इसलिए इसे बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए.

20:07 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: जहां एनडीए है वहां सुशासन हैः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी का पूर्ण शासन देखेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. ये नतीजों से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में इतिहास रच दिया. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है ये मिनी इंडिया है. मैं दिल्ली में जहां भी गया, वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार-विश्वास की नई ताकत दे दी. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति औऱ टकराव ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है, आज दिल्ली के विकास के सामने से बड़ी रुकावट दिल्लीवालों ने दूर कर दी है. इन ‘आप-दा’ वालों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका, अब दिल्ली ने साफ संदेश दिया है. देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है।

20:06 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गयाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार-विश्वास हम सभी पर कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके दिखाएगी. ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने ‘आप-दा’ को बाहर कर दिया. दिल्ली का जनादेश आ गया है. आज अहंकार, अराजकता की हार हुई है. दिल्लीवालों को ‘आप-दा’ से मुक्ति का सुकून है. दिल्ली की असली मालिक जनता ही है, ये साफ हो गया है. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया है. जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकल के लिए झूठ औऱ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे दिल्ली की जनता ने कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सात सीटों पर जीत दिलाई.

20:06 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दियाः पीएम मोदी

दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यमुना मैया के जयकारे से की. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.

18:51 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज विकास की जीत हुई है और आपदा की हार हुई है। उन्होंने कहा कि इस नतीजे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत और उनका परिश्रम विजय का चार चांद लगा देता है।

18:37 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा का संबोधन शुरू

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।

18:21 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Delhi Election Result LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

17:55 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंची जेपी नड्डा और अमित शाह, थोड़ी देर पीएम मोदी का होगा आगमन

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री का भी आगमन होगा।

16:58 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: आप की हार पर अमानतुल्लाह क्या बोले?

Delhi Chunav Result LIVE: ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “हमारे सभी वरिष्ठ नेता अपनी सीट हार गए हैं और हम चुनाव हार गए हैं…मैं निराश हूं क्योंकि हम लोगों की सेवा नहीं कर पाएंगे…पूरी ताकत लगी हुई थी, पूरा सिस्टम उनको (बीजेपी को) जिताने में लगा हुआ था। चुनाव आयोग जिस तरह से काम कर रहा था, ये सारी बातें सबके सामने हैं, तो ऐसे में उनसे कौन जीत सकता है…

16:49 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के लोगों ने पीएम पर भरोसा जताया – नायब सैनी

Delhi Chunav Result LIVE: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी – “दिल्ली के लोग समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित थे…आप भ्रष्टाचार में लिप्त है…दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर थे और अच्छी शिक्षा से वंचित थे। आज दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं पर अपना भरोसा जताया है…लोगों ने आप सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है…अरविंद केजरीवाल के विचार कम्युनिस्ट हैं…उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों की परवाह नहीं की…अपनी कमियों को छिपाने के लिए उन्होंने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया…हरियाणा के लोग कभी भी पानी में जहर नहीं मिलाएंगे…भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी…”

16:35 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: योगी बोले- पीएम की नीतियों की जीत

Delhi Chunav Result LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है।

आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!”

उन्होंने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है।”

16:32 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: कांग्रेस की हार पर प्रतिभा सिंह निराश

Delhi Chunav Result LIVE: हिमाचल कांग्रेस की नेता प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस की करार हार पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए नतीजे निराशाजनक रहे हैं, लेकिन यह जनता का फैसला है। लोग बदलाव चाहते थे और उन्होंने भाजपा को वोट दिया। हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं… हमें उम्मीद थी कि लोग दिल्ली के विकास में कांग्रेस की भूमिका को याद रखेंगे।

16:23 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी को मिला बहुमत

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 39 सीटें जीत ली हैं। वह नौ सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 17 सीटें जीत चुकी है, वह पांच सीटों पर आगे चल रही है।

15:59 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: AAP के ये तीन मंत्री जीते

Delhi Chunav Result LIVE: आप सरकार के तीन मंत्रियों ने जीत हासिल की है। आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमशः बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत हासिल की। हुसैन 29,823 मतों के अंतर से जीते, राय 18,994 वोट से और अहलावत 17,126 मतों के अंतर से विजयी हुए। 

15:54 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: मालीवाल का आप पर कटाक्ष

Delhi Chunav Result LIVE: राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी के ‘चीरहरण’ की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अहंकार के कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हार हुई है। पिछले साल आप से अलग हो चुकीं मालीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यहां तक ​​कि रावण का अहंकार भी नहीं बचा था।”

15:43 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।