अट्ठारह साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रारंभ एक मई से होना है लेकिन विपक्ष शासित राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने केंद्र से कह दिया है कि उनके पास जॉरूरत भर की वैक्सीन नहीं है।

अभियान शुरू करने में असमर्थता जताते हुए कांग्रेस शासित राजस्थान ने बताया कि कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह 15 मई से पहले वैक्सीन नहीं दे पाएगा। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहाः हमसे सीरम इंस्टीट्यूट से बात करने को कहा गया। वहां से पता लगा कि उनके पास केंद्र के ऑर्डर्स पहले से पड़े हैं। उन्हीं को पूरा करने में 15 मई तक का समय लग जाएगा। अतएव वे राज्स्थान को वैक्सीन सप्लाई करने की स्थिति में नहीं हैं। शर्मा ने पूछा कि अगर राज्य सीधे खरीद करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया क्या है? केंद्र को यह बताना पड़ेगा।“हमारी दिक्कत यह है कि राज्य में 18 से 45 आयुवर्ग वाले निवासियों की संख्या 3.13 करोड़ है। उन्हें हम कैसे टीका लगाएं?”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र को सीरम इंस्टीट्यूट और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को बता देना चाहिए कि राज्य सरकारों को कितनी डोज़ देनी हैं।

पंजाब, छत्तीसगढ़ और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि वे वैक्सीन की कीमत चुकाने को तैयार हैं। लेकिन कीमतें सबके लिए बराबर होनी चाहिए।

COVID-19 Vaccination, Coronavirus, National News

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिह देव ने अन्य मंत्रियों के साथ शर्मा के साथ समहति जताते हुए कहा कि असम में भी दिक्कत आ रही है। असम ने वैक्सीन के ऑर्डर दिए थे लेकिन पता चला है कि उसे एक महीने की प्रतीक्षा करने को कह दिया गया।

चारों स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि वे पहली तारीख से युवाओं के वैक्सीनेसन अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या करें, टीका बनाने वालों ने ही कह दिया है कि वे सप्लाइ नहीं कर पाएंगे। बिना टीका के टीकाकरण कैसे?

मंत्रियों ने कहा कि पूरे देश को भ्रमित किया जा रहा है। केंद्र घोषणा कर रहा है कि सबके लिए वैक्सीनेशन खोल दिया गया है..जिम्मेदारी का बोझ राज्य सरकारों पर डाल दी गई है ताकि उनकी साख गिराई जा सके। तिस पर टीका है नहीं। “हम सब से कहा जा रहा है कि सप्लाइ 15 मई के बाद होगी” क्योंकि पहले के ऑर्डर पहले निपटाने हैं। झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूछा, क्या हम अपने घरों में टीके बनाएं?

इस बीच पंजाब सरकार ने एक बयान में कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवीशील्ड के 30 लाख डोज़ का ऑर्डर दिया था। लेकिन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई 15 मई से पहले न हो पाएगी।