Coronavirus (Covid-19) Tracker India HIGHLIGHTS: देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। वे इसमें कोरोनावायरस से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करेंगे। बता दें कि देश में तीन दिन बाद ही लॉकडाउन 4.0 खत्म हो जाएगा। ऐसे में सरकार अब कोरोना से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।

बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, क्लिक कर जानें…

इससे पहले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1044 नए मरीज सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,835 हो गई है। वहीं 32 लोगों की मौत के बाद जिले में मरने वालों की संख्या भी 1097 हो गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 54 हजार 758 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 97 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1792 हो गई है।

Coronavirus India Tracker LIVE Updates

देश में फिलहाल 86 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि 67 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यानी मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 42 फीसदी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, दिल्ली,  गुजरात और राजस्थान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

क्‍लिक करें Corona VirusCOVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस

Live Blog

11:57 (IST)28 May 2020
कर्नाटकः बेंगलुरू में ऑल पार्टी मीटिंग में जुटे नेता, दो फीट की दूरी बनाई

कर्नाटक में विधानसभा स्पीकर ने गुरुवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। विधान सौदा में बैठक के लिए पहुंचे सभी नेता मास्क लगाए और एक दूसरे से दूरी बनाए दिखे। बताया गया है कि यह मीटिंग 10वें शेड्यूल और एंटी-डिफेक्शन कानून पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।

11:10 (IST)28 May 2020
बिहारः महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार आ रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में लेबर पेन शुरू होने के बाद आज ही एक बच्ची को जन्म दिया। बताया गया है कि महिला को केउल-गया लाइन पर सिरारी स्टेशन पर दर्द शुरू हुआ था। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह 7.30 पर ही महिला ने बेटी को जन्म दिया।

10:34 (IST)28 May 2020
कोरोना के मुद्दे पर कैबिनेट सचिव की बैठक आज

कोरोनावायरस के मुद्दे पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सुबह 11.30 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। वे इसमें कोरोना के खिलाफ पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

10:04 (IST)28 May 2020
चंडीगढ़ः बापू धाम कॉलोनी में 6 पॉजिटिव केस मिले

चंडीगढ़ की बापू धाम कॉलोनी कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का केंद्र बन चुकी है। गुरुवार को यहां संक्रमण के 6 नए मामले मिले। इसी के साथ अब केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के कुल 288 केस हैं। इनमें फिलहाल करीब 100 एक्टिव केस हैं, जबकि 180 लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं। चंडीगढ़ में अब तक 4 की कोरोना से जान भी गई है।

09:30 (IST)28 May 2020
पश्चिम बंगालः आज से शुरू होगी घरेलू विमान सेवा

पश्चिम बंगाल में कोरोना और अम्फान चक्रवाती तूफान के बीच आज से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट के बाहर सुबह से ही यात्रियों का जमावड़ा दिखना शुरू हो गया। हालांकि, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दिए।

09:00 (IST)28 May 2020
छिंदवाड़ाः शादी में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, 95 लोग क्वारैंटाइन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक जोड़े की शादी में गेस्ट के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शादी में शामिल हुए 95 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। जिले के महानगरपालिका कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

08:31 (IST)28 May 2020
दिल्लीः किसान ने 10 प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर फ्लाइट से भेजा घर

दिल्ली में एक मशरूम की खेती करने वाले किसान ने अपने यहां काम करने वाले 10 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बिहार तक के लिए फ्लाइट की बुकिंग करा के भेजा। प्रवासियों को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक छोड़ा भी गया। किसान का नाम पप्पन गहलोत बताया गया है। एक मजदूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि हम कभी विमान में बैठेंगे। हमें नौकरी देने वाले ने इसके इंतजाम किए।

08:03 (IST)28 May 2020
दिल्लीः गाजीपुर सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए फिर जुटी भीड़

दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन 4.0 के तहत फिर से भीड़ जुटती दिखाई दे रही है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग मास्क लगाकर यहां खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी स्पीकर से उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश देती नजर आई।

07:25 (IST)28 May 2020
मध्य प्रदेशः कोरोना को हराकर लौटे बुजुर्ग, उतारी गई आरती

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हरा दिया। बुधवार को जब वे अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए तो एक छोटी बच्ची ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बुजुर्ग का पूरा परिवार और कुछ डॉक्टर भी मौजूद रहे।

05:59 (IST)28 May 2020
केरल में कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1000 के पार पहुंची

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योद्धाओं की तरह कार्य करने का अनुरोध किया और उन लोगों के बारे में अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया कि जो पृथक-वास के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं।

05:52 (IST)28 May 2020
श्रमिक विशेष ट्रेनों में सवार सात लोगों की मौत

श्रमिक विशेष ट्रनों में सवार सात लोगों के मरने की बुधवार को सूचना मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चलती ट्रेन में हुयी इन मौतों पर रेलवे ने कहा है कि मरने वाले अधिकतर लोगों की स्वास्थ्य स्थिष्ति पहले से खराब थी। पिछले कुछ दिनों में ट्रेनों में ये सात मौत हुयी है लेकिन बुधवार को यह मामला प्रकाश में आया था। इनमें से चार मरीज बिहार जाने वाली गाड़ियों में थे जबकि तीन उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में सवार थे। इन ट्रेनों में से एक में सवार 35 साल की उरेश खातून की मौत झकझोर देने वाली है। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खातून के छोटे बच्चे उसे उठाने का असफल प्रयास कर रहे थे और इसका किसी ने वीडियो बनाया था जो बुधवार को वायरल हो गया जिसके बाद रेलवे को आलोचना का सामना करना पड़ा।

05:43 (IST)28 May 2020
महाराष्ट्र से विशेष ट्रेनों के जरिए करीब 10 लाख श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाया गया

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से अब तक 696 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 9.82 लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाया गया। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अधिकतर ट्रेनों को परिचालन किया।

04:32 (IST)28 May 2020
लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 179 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौटे

कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 179 पाकिस्तानी नागरिक बुधवार को यहां अटारी सीमा से अपने देश में प्रवेश कर गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले सभी पाकिस्तानी नागरिकों की चिकित्सकों की टीम ने जांच की। इन 179 पाकिस्तानी नागरिकों में बच्चे भी शामिल थे।

03:46 (IST)28 May 2020
देश में कोविड-19 के मामले 1,51,767 पर पहुंचे, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,337 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

23:34 (IST)27 May 2020
नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो गिरफ्तार

जनपद गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने बुधवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लॉकडडाउन के उल्लंघन के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की। कुल 1,588 वाहनों की जांच की गयी और 675 वाहनों का चालान काटा गया।

23:09 (IST)27 May 2020
सोनीपत में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए, कुल मामले 175 पहुंचे

सोनीपत जिला में बुधवार को कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आए। जिले में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी। उपायुक्त पूनिया ने कहा कि एक बार फिर से सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। नये मामलों में दो लोग शहर के सैनी चौपाल कादिरपुर के हैं। उपायुक्त ने कहा कि इनके साथ ही एक और दंपति कोरोना संक्रमित मिले हैं।

22:43 (IST)27 May 2020
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 162 नए मामले सामने आए

जम्मू कश्मीर में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 162 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,921 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में दो और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 38 जम्मू से एवं 124 कश्मीर से आए हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1921 हो गयी है ।

22:16 (IST)27 May 2020
केरल में कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1000 के पार

केरल में कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये 40 लोगों में से 37 विदेश और अन्य राज्यों से लौटे हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1003 पहुंच गई है। इस समय 445 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 1.7 लाख से अधिक लोग निगरानी में है।

22:07 (IST)27 May 2020
मुंबई : धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए

मुंबई के सबसे बड़े झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,639 हो गई। बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि हाल ही में कोविड-19 से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का नाम बुधवार को सूची में जोड़ा गया, जिसके कारण क्षेत्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 61 हो गई।

21:34 (IST)27 May 2020
सफदरजंग अस्पताल ने मृत्यु लेखा-जोखा समिति को दो महीनों में 52 मौत का आंकड़ा भेजा’

सफदरजंग अस्पताल ने दिल्ली सरकार द्वारा गठित मौत का लेखा-जोखा रखने वाली समिति को सौंपी रिपोर्ट में बीते दो महीने में 52 लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि समिति मंगलवार शाम को अस्पताल से मिली रिपोर्ट को देखेगी। इस रिपोर्ट में मृतकों की मौत की वजहों का जिक्र है जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मौत कोविड-19 की वजह से हुई है या नहीं।

21:06 (IST)27 May 2020
ममता ने रेलवे के पश्चिम बंगाल श्रमिक विशेष ट्रेन भेजने पर प्रधानमंत्री से दखल का अनुरोध किया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रोज श्रमिक विशेष ट्रेन भेजने की रेलवे की कथित “सनक” भरी कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे वक्त में राजनीति न करे जब राज्य कोरोना वायरस महामारी और अम्फान चक्रवात से हुई तबाही की दोहरी चोट से उबरने की कोशिश में लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य का अधारभूत ढांचा अम्फान चक्रवात के बाद अपनी अधिकतम सीमा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल इस स्थिति में वहां दैनिक आधार पर प्रवासियों को लेकर काफी कम ट्रेनें पहुंचे।

20:21 (IST)27 May 2020
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर कड़ाई से जांच के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न

गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जिले की सीमा सील किये जाने के बाद दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर बुधवार को जाम जैसी स्थिति रही। अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही को लेकर बेहद सख्ती बरती और सिर्फ उन्हें ही अनुमति प्रदान की जिनके पास वैध यात्रा पास था या आवश्यक सेवाओं से जुड़े थे। गाजियाबाद पुलिस के उपाधीक्षक राकेश मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की जांच के कारण यातायात धीमी गति से आगे बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘बिना वैध पास के सीमा पार करने की कोशिश करने वालों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।’’ जिले में कोविड-19 मामलों के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार रात से सीमाओं को फिर से सील कर दिया है।

19:54 (IST)27 May 2020
नगालैंड लौटे पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कुल नौ लोग संक्रमित

नगालैंड में बुधवार को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या नौ पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पंग्न्यू फोम ने यह जानकारी दी। संक्रमित पाए गए लोग 22 मई को चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन से नागालैंड लौटे थे। उस ट्रेन से राज्य के 1,328 निवासियों को वापस लाया गया जो लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चेन्नई से लौटे पांच लोगों में आज सुबह कोविड​​-19 की पुष्टि हुई। उनमें से चार दीमापुर के हैं और एक कोहिमा का है। इसके साथ ही नागालैंड में संक्रमण के कुल नौ मामले हैं।’’

19:01 (IST)27 May 2020
महाराष्ट्र: डॉक्टर के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम इमारत बंद

ठाणे जिले में स्वास्थ्य विभाग के एक 40 वर्षीय डॉक्टर के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद कल्याण डोंबिवली नगर निगम की प्रशासनिक इमारत को बुधवार का बंद कर दिया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति में केडीएमसी की जनसम्पर्क अधिकारी माधुरी फोफले ने कहा कि इमारत को संक्रमण मुक्त किया जाएगा क्योंकि परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहे डॉक्टर को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों ने डॉक्टर के सम्पर्क में आए सभी लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है।

18:38 (IST)27 May 2020
ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा कि श्रमिक विशेष ट्रेनों के गलत मार्गों पर चले जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों के लिए रेलवे ने श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाईं हैं, जिनमें से दर्जनों ट्रेनें अभी तक रास्ता भटक चुकी हैं। सिंह ने गोयल से प्रवासियों के लिए खानपान की उचित व्यवस्था करने और साथ ही ट्रेनों के देरी से पहुंचने के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

18:00 (IST)27 May 2020
कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात संविदा कर्मियों को दिया जाए दैनिक भत्ता: अदालत

बम्बई उच्च न्यायालय ने नवी मुंबई नगर निकाय को कोरोना वायरस से निपटने संबंधी कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को भी दैनिक भत्ते का लाभ देने का आदेश देते हुए बुधवार को कहा कि कोविड-19 संबंधी कार्यों में तैनात किए गए सभी कर्मियों के साथ समान व्यवहार किया जाए, भले ही उनकी सीधी भर्ती हुई हो या वे संविदा पर काम कर रहे हों। न्यायमूर्ति एस जे कथावाला ने नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) में काम कर रहे 6,277 संविदा कर्मियों के संघ ‘समाज समता कामकार सेना’ की याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। याचिका में अदालत से यह आदेश देने की अपील की गई थी कि एनएमएमसी संघ के सभी सदस्यों के लिए दस्ताने, सैनिटाइजर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट मुहैया कराए।

17:29 (IST)27 May 2020
तमिलनाडु में निजी अस्पताल की चार मंजिलें कोविड-19 मरीजों के लिये उपयोग की अनुमति 

उच्चतम न्यायालय ने चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल की ऊपर की चार मंजिलों का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिये करने की बुधवार को तमिलनाडु सरकार को अनुमति दे दी।
शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि उसे कोविड-19 के मरीजों का उपाचार करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सुविधाओं की निजी अस्पताल के साथ मिलकर व्यवस्था करनी होगी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल तीन जून को आठ मंजिला बिलरॉथ अस्पताल लि. की ऊपर की पांच मंजिलों को गिराने के मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय ने भवन के स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन करके निर्मित इन मंजिलों को गिराने का आदेश दिया था।

17:12 (IST)27 May 2020
त्रिपुरा में कोविड-19 के 23 नए मामले, कुल संख्या 232 हुई

त्रिपुरा में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 232 हो गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी 65 लोगों का इलाज जारी है और 165 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दो लोग दूसरे राज्य चले गए हैं। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, ‘‘ त्रिपुरा में आज कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए। इनमें से 18 महाराष्ट्र से आए लोग हैं और पांच अन्य पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए थे। राज्य में कुल 232 मामले हैं, जिनमें से 65 का इलाज जारी है। 165 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं दो लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।’’

16:47 (IST)27 May 2020
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,117 हो गए। वहीं एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 58 हो गई। सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि पश्चिम गोदावरी जिले में वायरस से एक व्यक्ति की जान चली गई। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामले बुधवर सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आए। इनमें से नौ चेन्नई के कोयाम्बेदु बाजार से हैं।

16:06 (IST)27 May 2020
मझगांव डॉक की रक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई के कई कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 13 मामले युद्धपोत निर्माण से जुड़ी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) की रक्षा करने वाली इकाई से है। एमडीएल एक प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम है जो पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने का काम करती है। यह रक्षा मंत्रालय के तहत आती है। सार्वजनिक उपक्रमों की रक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के संक्रमित होने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कोलकाता में सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसईएल) की रक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कम से कम 40 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

15:30 (IST)27 May 2020
दिल्लीः कोरोना के 792 नए मामले, संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा

भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी हालात बेहद खराब हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 792 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी के साथ अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 257 पर पहुंच गई है। इसी के साथ दिल्ली गुजरात को पीछे कर देश में तीसरा सबसे संक्रमित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। राज्य में अब तक 303 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7264 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

15:08 (IST)27 May 2020
उत्तराखंडः कोरोना के 38 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 438 हुई

उत्तराखंड में आज कोरोना के आज 38 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 438 हो गया है, जबकि 79 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा 4 लोगों की कोरोना से जान गई है।

14:47 (IST)27 May 2020
धार्मिक स्थल खोलने के फैसले से पलटे येदियुरप्पा, बोले- पीएम के निर्णय का इंतजार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 31 मई के बाद से राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले से किनारा कर लिया है। अब सीएम ने कहा है कि वे मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों को खोलने के लिए प्रधानमंत्री के निर्णय का इंतजार करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अब तक चार लॉकडाउन के ऐलान में एक भी बार धार्मिक स्थल खोलने का आदेश नहीं दिया है।

14:05 (IST)27 May 2020
कर्नाटकः कोरोना के 122 नए केस, अब संक्रमितों की संख्या 2400 के पार

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 122 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2405 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत के साथ अब तक राज्य में 45 की जान भी गई है। हालांकि, 762 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और कुल 1596 एक्टिव केस हैं।

13:30 (IST)27 May 2020
महाराष्ट्रः 24 घंटे में 75 नए पुलिसवालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

राज्य में पिछले एक दिन में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब राज्य में 223 अफसरों के साथ कुल 1964 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1 हजार 44 पुलिसवाले अभी भी संक्रमित हैं, जबकि 800 से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। 

13:10 (IST)27 May 2020
झारखंडः कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 437 हुई

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या आज बढ़कर 437 पहुंच गई है। राज्य में अब 258 एक्टिव केस हैं, जबकि 175 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोनना से चार मौते भी हुई हैं। अब तक सबसे ज्यादा 125 केस राजधानी रांची में दर्ज हुए हैं, जबकि गढ़वा में 52 और हजारीबाग में 45 केस सामने आ चुके हैं।

12:46 (IST)27 May 2020
कर्नाटकः सीएम येदियुरप्पा का ऐलान- 31 मई के बाद खुलेंगे धार्मिक स्थल

देश में इस लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्र सरकार को लॉकडाउन 4.0 के बाद की स्थिति अभी साफ करनी है। हालांकि, इससे पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि राज्य में 31 मई (लॉकडाउन खत्म होने की तारीख) के बाद मंदिर, मस्जिद और चर्च समेत सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे।

12:15 (IST)27 May 2020
आंध्र प्रदेशः 24 घंटे में कोरोना 68 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2719 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में यहां 68 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों की संख्या 2787 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 2017 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि कुल 57 की मौत हुई है। वहीं, 909 एक्टिव केस हैं।

11:52 (IST)27 May 2020
असमः कोरोना के 4 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 686 हुई

असम में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा जारी है। आज राज्य में संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 686 हो गई है। इनमें 617 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोई भी व्यक्ति कोरोना से ठीक नहीं हुआ। अभी डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 62 है। इसके अलावा 4 की जान भी गई है।

11:24 (IST)27 May 2020
जम्मू-कश्मीरः राजौरी के सरकारी अस्पतालों ने ब्लॉक स्तर पर मरीजों की टेस्टिंग शुरू की

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्थिक गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटड हॉस्पिटल में बुधवार को ब्लॉक स्तर पर सैंपल टेस्टिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है। राजौरी के नोडल अफसर डॉक्टर जावेद चौधरी के मुताबिक, हर दिन करीब 250 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज पर बोझ कम होगा।