Bihar, Jharkhand Coronavirus, Corona Cases District-Wise Today News Updates: बिहार में मंगलवार को कुल 231 नए लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2968 हो गई है। राज्य में एक और आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नालंदा के बाद यह दूसरा मामला है। सूबे में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 800 लोग राज्य में कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।
राज्य के सभी 38 जिले इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं। विभाग ने बताया कि तीन मई से अब तक 1805 प्रवासियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो इस अवधि में आए मामलों का 80 प्रतिशत है।उल्लेखनीय है कि दो मई से विशेष रेलगाड़ियों के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासियों की वापसी शुरू हुई थी।
Coronavirus India Tracker LIVE updates
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 800 हो गयी है। इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 212 हो गयी है। इनमें 86 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है। बिहार में अधिकतर मामले बेगूसराय, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा जिलों से आए हैं।
UP, Uttarakhand Coronavirus LIVE Updates
झारखंड में मंगलवार (26 मई) को कोरोना के 29 नये मामले सामने आये थे. इसमें गुमला में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 4, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा और हजारीबाग में 3-3, कोडरमा एवं खूंटी में 2-2, रांची, लोहरदगा एवं पलामू में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुधवार को एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है।
क्लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।
झारखंड में मंगलवार (26 मई) को कोरोना के 29 नये मामले सामने आये थे. इसमें गुमला में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 4, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा और हजारीबाग में 3-3, कोडरमा एवं खूंटी में 2-2, रांची, लोहरदगा एवं पलामू में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुधवार को एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है।
झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 437 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। अब तक चार मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 258 केस राज्य में एक्टिव हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 217, रोहतास में 201, बेगूसराय में 157, मुंगेर में 148, मधुबनी में 176, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद मेंं 112, बांका में 106, गोपालगंज में 99, नालंदा में 91, भागलपुर में 95, पूर्वी चंपारण में 83, नवादा में 71, दरभंगा एवं सिवान में 66—66, समस्तीपुर में 63, औरंगाबाद एवं वैशाली में 59—59, सहरसा एवं सुपौल में 55—55, गया में 53, एवं शेखपुरा में 52—52, कैमूर में 49, भोजपुर में 47, पूर्णिया में 45, मधेपुरा एवं सारण में 43—43, पश्चिम चंपारण में 42, सीतामढी में 39, मुजफ्फरपुर में 38, अरवल में 34, लखीसराय में 32, जमुई में 29, किशनगंज में 31, अररिया में 14 तथा शिवहर में एक मामले प्रकाश में आए हैं।
झारखंड में भी लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है और पिछले चौबीस घंटे में कुल 29 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 426 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल मामले बढ़कर 426 हो गए। मंगलवार देर शाम तक राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 397 बतायी गयी थी। हालांकि देर रात 11 अन्य संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 408 तक पहुंच गयी थी।
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 2968 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 231 नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें रोहतास के 35, मधुबनी के 31, खगडिया के 23, किशनगंज के 17, बांका के 15, भागलपुर के 14, दरभंगा एवं सहरसा के 12—12, पूर्वी चंपारण के 10, सुपौल के आठ, शेखपुरा के सात, पटना के छह, सारण, सिवान एवं गया के पांच-पांच, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा एवं जहानाबाद के चार-चार, अररिया के तीन, वैशाली, जमुई, मधेपुरा, अरवल, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के एक—एक मामले शामिल हैं ।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक खगड़िया में 23, किशनगंज में 16, सहरसा में 12, अररिया में 3, नालंदा में 1, दरभंगा में 12, गया में 4, सारण में 5, भागलपुर ने 14 ,वैशाली में 1, बांका में 15, सुपौल में 8, गोपालगंज में 4, सीवान में 1, शेखपुरा में 7, लखीसराय में 4, जमुई और मधेपुरा में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
बिहार में मंगलवार को कुल 133 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2870 हो गई है। राज्य में एक और आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नालंदा के बाद यह दूसरा मामला है। सूबे में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने मंगलवार को बताया कि 40 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति को 24 मई को पावापुरी स्थित वर्द्धमान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और स्थिति अधिक बिगडने पर उसने उसी दिन दम तोड दिया । उसके नमूनों की 25 मई की रात्रि में आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। नालंदा जिला के अस्थावां थाना अंतर्गत जियार गाँव निवासी यह व्यक्ति गत 20 मई को नोयडा से आया था। उसे अस्थावां के एक पृथक-वास में रखा गया था पर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण विकसित होने के बाद उसे 24 मई को वर्द्धमान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था।।
बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 20 लाख करोड़ रूपये के कोरोना राहत पैकेज में राज्यों की हिस्सेदारी निर्धारित करने की मांग की है। सीतारमण को मंगलवार को लिखे पत्र में रजक ने लिखा है कि ऐसा नहीं करने से बिहार जैसे राज्यों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाएगा। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम श्रेणी के उद्यम के लिए तीन लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी ऋण देने का पैकेज केंद्र सरकार ने घोषित किया है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक मामले 211 पटना से हैं जबकि रोहतास में 166, बेगूसराय में 156, मुंगेर में 148, मधुबनी में 145, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में108, बांका में 106, गोपालगंज में 99, नालंदा में 88, भागलपुर में 95, पूर्वी चंपारण में 73, नवादा में 71, दरभंगा में 66, समस्तीपुर एवं सिवान में 62-62, औरंगाबाद एवं वैशाली में 59-59, सहरसा एवं सुपौल में 55—55, गया एवं शेखपुरा में 52-52, कैमूर में 49, भोजपुर में 47, पूर्णिया में 45, मधेपुरा एवं सारण में 43-43, पश्चिम चंपारण में 42, सीतामढी में 39, मुजफ्फरपुर में 38, अरवल में 33, लखीसराय में 32, जमुई में 29, किशनगंज में 31 तथा अररिया में 14 मामले सामने आए। बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 800 मरीज ठीक हुए हैं।
दरभंगा/पटना, 26 मई (भाषा) लॉकडाउन की वजह से बीमार पिता को साइकिल पर पीछे बैठकार हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा की 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ज्योति कुमारी को राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री मदन सहनी द्वारा सम्मानित किए जाने के दौरान कथित तौर पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने से विवाद उत्पन्न हो गया है।
बिहार के नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मृत्य होने के साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने मंगलवार को कहा कि 40 वर्षीय उक्त व्यक्ति को 24 मई को पावापुरी स्थित वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और स्थिति अधिक बिगड़ने पर उसने उसी दिन दम तोड़ दिया। उसके नमूने की 25 मई रात में आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। नालंदा जिले के अस्थावां थाना अंतर्गत एक गाँव का निवासी उक्त व्यक्ति गत 20 मई को नोएडा से आया था। उसे अस्थावां के एक पृथक केंद्र में रखा गया था लेकिन खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण होने के बाद उसे 24 मई को वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था। उसका शव ले जाने से एम्बुलेंस चालक के कथित तौर पर इनकार करने और मौके से फरार हो जाने के बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि चालक प्रमोद कुमार तिवारी के खिलाफ बिहारशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
SKMCH के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि अब तक एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) / जापानी एन्सेफलाइटिस (JE) के कुल 33 मामले श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर में भर्ती हैं। अब तक अस्पताल में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजद नेता शिवानंद तिवारी का बयान श्रमिकों को लेकर सुशील मोदी पर साधा निशाना ‘सुशील मोदी बताएं की मार्च के अंत तक कितने प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित थे ?’ ‘यदि उसी समय प्रवासियों को बुला लिया होता तो आज विस्फोटक स्थिति ना होती’
बिहार के CS सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार जितनी संख्या में ट्रेन भेजना चाहती है भेज सकती है। कुमार ने कहा “बिहार के बाहर फंसे इच्छुक लोगों को बिहार लाया जाएगा।” कुमार ने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र से बिहार 24 ट्रेन आई है महाराष्ट्र इससे ज्यादा ट्रेन भेजना चाहे तो भेज सकती है।
मंगलवार को पटना से सटे नालंदा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। बिहार में कोरोना संक्रमण से ये 14वीं मौत है। आज ही राज्य में कोरोनावायरस के 133 केस सामने आए हैं. इसे मिलाकर अभी तक यहां कुल 2,870 मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं अभी तक 800 लोग भी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
पटना 211, रोहतास 166, बेगूसराय 157, मुंगेर 148, मधुबनी 147, कटिहार 134, खगड़िया 145, बक्सर 114, जहानाबाद 108, गोपालगंज 99, बांका 105, नालंदा 88, भागलपुर 95, पू. चंपारण 76, नवादा 70, समस्तीपुर 61, सीवान 62, औरंगाबाद और वैशाली में 59-59, दरभंगा 65, भोजपुर 52, कैमूर में 49, सुपौल में 57, गया 52, शेखपुरा 53, पूर्णिया 45, सीतामढ़ी, सारण और मधेपुरा में 43-43, सहरसा में 53, प. चंपारण 41, मुजफ्फरपुर 37, अरवल 33, जमुई में 29, लखीसराय में 32, किशनगंज 31, अररिया 14 और शिवहर में 6 मरीज मिले।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार से कहा कि डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पतालों में भी बेड की संख्या बढ़ाई जाए। हमें कोरोना वायरस संक्रमण की टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 10000 सैंपल करना होगा। प्रवासियों में संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलों में पूरी तैयारी रहनी चाहिए।
मंगलवार को खगड़िया में सबसे ज्यादा 23 केस सामने आए हैं। जबकि किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 23, सहरसा और दरभंगा में 12-12, सुपौल में आठ, शेखपुरा में सात, सारण में पांच, गोपालगंज और लखीसराय में चार-चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
बिहार में 03 मई के बाद आने वाले प्रवासी श्रमिकों में 1599 को अबतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाले सर्वाधिक 392 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वस्थ्य विभाग के अनुसार रविवार तक राज्य में 63 हजार 741 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जांच में निगेटिव पाए गए संदिग्ध मरीजो को भी घर मे क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि वे संक्रमण से दूर रहें।
प्रवासियों में सबसे अधिक 411 दिल्ली से लौटे हैं, जबकि 403 मरीज महाराष्ट्र से, 276 गुजरात से और 146 हरियाणा से, 95 राजस्थान से, 89 उत्तर प्रदेश से, 81 तेलंगाना से और 76 पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।
बिहार के उद्योग विभाग ने स्किल के हिसाब से 5.95 लाख प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में 5837 कार्यस्थल चिह्नित किये हैं। काम देने वाली कुल 2400 सरकारी, गैरसरकारी एवं निजी संस्थाओं ने इन प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए अभी तक पंजीयन कराया है. काम के योग्य चिह्नित किये गये ये सभी प्रवासी मजदूर कुशल श्रमिक हैं।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 749 हो गयी है। वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के सभी 38 जिले इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
देश में कोरोना का प्रकोप बेहद तेजी से बढ़ रहा है और यहां रोज़ हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6535 केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब पहुंच गयी है, जबकि इस खतरनाक वायरस से 4150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार हो गया है। इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 212 हो गयी है। इनमें 86 ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है।
राज्य के सभी 38 जिले इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं। विभाग ने बताया कि तीन मई से अब तक 1805 प्रवासियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो इस अवधि में आए मामलों का 80 प्रतिशत है।उल्लेखनीय है कि दो मई से विशेष रेलगाड़ियों के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासियों की वापसी शुरू हुई थी।
देश में कोरोना संकमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 6535 केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में इस घातक वायरस से अब तक 4150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1,754 संक्रमित प्रवासियों में सबसे अधिक 411 दिल्ली से लौटे हैं जबकि 403 मरीज महाराष्ट्र से, 276 गुजरात से और 146 हरियाणा से, 95 राजस्थान से, 89 उत्तर प्रदेश से, 81 तेलंगाना से और 76 पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।
झारखंड में सोमवार को 31 नए केस मिले। इनमें से 10 मामले अकेले रांची में मिले हैं। मंगलवार को बोकारो में भी दो नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 408 हो गई है। झारखं का साहिबगंज जिला ही अब तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है।
बिहार में कोविड-19 के 163 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,737 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़तोरी दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की वजह से हुई है। विभाग ने बताया कि तीन मई से अब तक 1,754 प्रवासियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो इस अवधि में आए मामलों का 80 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि दो मई से विशेष रेलगाड़ियों के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासियों की वापसी शुरू हुई थी।
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 397 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 27 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 397 तक पहुंच गयी है। कल देर शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 बतायी गयी थी।
कोविड-19 लॉकडाउन के चलते रोजगार छिनने और सपने बिखरने के बाद प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से अपने गृह राज्य बिहार लौट रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि अब उनके भविष्य का क्या होगा। मजदूर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक के तापमान और भीषण लू से जूझते हुए सैकड़ों मील की दूरी तय कर रहे हैं। कोई पैदल लौट रहा है, कोई साइकिल से तो कोई किसी तरह जुगाड़ कर किसी वाहन के माध्यम से पहुंच रहा है।
झारखंड के पाकुड़ जिले में गुजरात के सूरत से आये चार प्रवासी श्रमिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। पाकुड़ के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी प्रवासी गुजरात के सूरत से यहां पहुंचे थे और उन्हें थर्मल स्क्रींिनग के उपरांत यहां पृथक केन्द्र में रखा गया था। उन्होंने बताया कि स्क्रींिनग के दौरान सभी के नमूने एकत्रित करके धनबाद पीएमसीएच भेजा गए थे। वहां से रविवार देर रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
केंद्र के वंदे भारत मिशन के तहत दोहा से 146 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। गया हवाई अड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि कतर की राजधानी से लौटे 146 में से 141 यात्री बिहार के और पांच पड़ोसी राज्य झारखंड के हैं। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों के पासपोर्ट जिला अधिकारियों द्वारा आव्रजन काउंटर पर जमा किए गए और उनमें से प्रत्येक को एक पावती रसीद के साथ एक ”वंदे भारत” किट दी गई जिसमें अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ सैनिटाइजर और साबुन भी थे।
देश में घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के बाद दिल्ली से रवाना हुआ विमान पटना हवाईअड्डे पर पहुंच गया। करीब दो महीने के बाद पटना हवाईअड्डे पर सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर पहुंचने वाला यह पहला यात्री विमान है।एक अधिकारी ने बताया कि दूसरा विमान जो मुंबई हवाईअड्डे से यहां सुबह सात बजे पहुंचने वाला था, वह दो घंटा विलंब हो गया।
बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से नवादा और पूर्वी चम्पारण में 11-11 और राजधानी पटना में चार नए मामले सामने आए हैं। विभाग ने रविवार शाम एक ट्वीट किया, ‘‘ 63 नए मामलों के साथ बिहार में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं।’’ राज्य में रविवार सुबह 117 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 13 हो गई थी।
बिहार के भागलपुर में कूड़ा बीनने वाले 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने पर रिश्तेदारों ने उसे उसकी झोपड़ी में ही दफना दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को बाहर निकाला और आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखने के बाद अंतिम संस्कार कराया। हालांकि, पुलिस ने परिवार के इस दावे को खारिज कर दिया है कि गरीबी की वजह से उन्होंने झोपड़ी में ही शव को दफनाया था। इशाकचक पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु ने बताया, ‘‘गुड्डू मंडल को मिर्गी के दौरे पड़ते थे और उसे नशे की भी लत थी। शनिवार को सुबह झोपड़ी में उसे मृत पाया गया।’’
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के बोकारो से सोमवार को दो नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी। कुलकर्णी के अनुसार इन दो मामलों के आने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 405 हो गई है। इससे पहले प्रदेश में सिल्ली से 10, गढ़वा से 2, रामगढ़ और जमशेदपुर से 1-1 मामला मिला था।
झारखंड के रामगढ़ जिले में ओरमाझी-गोला मार्ग पर रजरप्पा थाना अंतर्गत कुलही गांव के निकट सोमवार को प्रवासियों को लेकर मुंबई से कोलकाता जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उसमें सवार कम से कम 38 लोग घायल हो गये। घायलों में 25 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान :रिम्सः में भर्ती कराया गया है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि 77 प्रवासी यात्रियों को लेकर जा रही इस बस का चालक रजरप्पा थाना अंतर्गत कुलही गांव के निकट ओरमाझी-गोला मार्ग पर एक तीखे मोड़ पर बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस खाई में जा गिरी।