राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में 60 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को पाये गये 60 संक्रमित लोगों में से 39 मरीज केवल राजधानी जयपुर में पाये गये है। कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में यह पांचवी मौत है। बता दें कि पूरे देश में रविवार को 27 मरीजों की मौत हुई, जो कि एक दिन में कोरोना के चलते होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों में ज्यादातर उम्रदराज और किडनी, हार्ट, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की हुई है। इनमे से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड—19 संक्रमित पाये गये 60 मरीजों में से सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 39, बीकानेर में छह, जोधपुर में तीन, दौसा में दो, झुंझुनूं, जैसलमेर, पाली, टौंक और नागौर में एक एक और पिछले माह ईरान से जोधपुर लाये गये लोगों में से पांच लोग शामिल है।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4067 हो चुकी है, जिनमें से 3666 एक्टिव केस हैं। वहीं 109 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्टस के हवाले से देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4218 बतायी जा रही है और 124 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में रविवार को 13 मौतें हुई, जो कि किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े पूरे आंकड़े जानने के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates
अमेरिका, इटली समेत पूरी दुनिया में कैसा है कोरोना का हाल? क्लिक कर यहां पढ़ें हर अपडेट
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए

Highlights
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित कई नेताओं से कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और अखिलेश, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, द्रमुक के एम. के. स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल सहित कई नेताओं से बातचीत की। पीएम मोदी ने घातक कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से भी चर्चा की।
कोरोना वायरस के चलते देश में सभी धार्मिक स्थल फिर चाहे वो मंदिर हों, गुरुद्वारे हों या फिर मस्जिद या चर्च हों, सभी बंद हैं। इसी बीच भगवान महावीर जयंती पर भी देश के विभिन्न जैन मंदिर बंद रहेंगे। दिल्ली के द्वारका में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर भी लॉकडाउन के चलते बंद रहेगा। एक जैनी साधू ने कहा कि 'कोरोना वायरस माहमारी के चलते मंदिर बंद रहेगा क्योंकि राष्ट्रधर्म पहले आता है।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन आगामी 15 अप्रैल को खुलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा "15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे। जब 15 अप्रैल को हम लॉकडाउन खोलेंगे तो एकाएक जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा।" उन्होंने कहा "चूंकि 15 अप्रैल को हम जैसे ही लॉकडाउन खोलेंगे और एकाएक भीड़ जुट जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए मैं चाहूंगा कि हम लोग एक व्यवस्था बनाएं। मैं इसके लिए आप लोगों से सुझाव भी चाहूंगा। आप अपना सुझाव लिखकर भेजें कि क्या होना चाहिए।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लड़ने का जज्बा आज गौतमबुद्ध नगर वासियों ने रात नौ बजे एक साथ दीपक, टार्च, मोमबत्ती, मोबाइल फोन का फ्लैश जलाकर, ताली- थाली, नगाड़े, शंख, बजाकर दिखाया। गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह से लेकर यहां के सेक्टरों, सोसाइटियों, और गांवों में रहने वाले हर घर में आज दीपक जला कर लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाने का दृढ़संकल्प दिखाया। कुछ जगह पर लोगों ने रामचरितमानस, गायत्री मंत्र तथा धार्मिक मंत्रों का उच्चारण कर कोरोनावायरस को भगाने के लिए ईश्वर से कामना की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए प्रदेश के सभी 52 जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जाए। चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं पर उच्चाधिकारियों के साथ मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए कहा, ''प्रदेश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए यह आवश्यक है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।'' उन्होंने कहा,‘‘कोरोना संबंधी कार्य में लगे अमले के कार्य में बाधा उत्पन्न करना तथा कोरोना को छुपाना दंडनीय अपराध है। चाहे वह व्यक्ति किसी भी वर्ग अथवा समुदाय का हो, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’ चौहान ने कहा कि नर्स, डॉक्टर आदि के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जनपद गौतमबुध नगर में रविवार से सशुल्क पृथक वास सुविधा शुरू की गई। इसके लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कई पांच सितारा व तीन सितारा होटलों को जिला प्रशासन ने अधिगृहीत किया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि पृथक वास में भेजने वालों से पूछा जाएगा कि क्या वे होटलों में रहना चाहते हैं? इसके बाद उन्हें यहां रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पांच सितारा होटल के एक कमरे का प्रतिदिन शुल्क 2500 रुपये है। इसमें तीन समय का सादा भोजन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सशुल्क पृथक वास (पेड क्वॉरेंटाइन) सुविधा का लाभ ले सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है, तथा उसकी आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एवं अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कोरोना वायरस के कारण उपस्थित चुनौतियों के मद्देनजर कहा कि देश आर्थिक लिहाज से आजादी के बाद के सबसे आपातकालीन दौर में है। उन्होंने कहा कि सरकार को इससे निकलने के लिये विपक्षी दलों समेत विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिये।
कर्नाटक के उडुपी के अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ पृथक वास नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां लौटने के बाद व्यक्ति को सरकारी नियमों के अनुरूप 17 मार्च को 14 दिनों के लिए पृथक वास में जाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह 26 मार्च तक अपने गृह नगर में घूमता रहा। इस दौरान वह कई स्थानों पर गया। उसने अपने घर के नजदीक 30 लोगों के साथ क्रिकेट भी खेला और वह दोस्तों के साथ एक बॉर में में भी गया।
उत्तराखंड में केवल पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में चार गुना वृद्धि के मददेनजर पुलिस ने रविवार को तबलीगी जमातियों को सामने आने के लिये कल छह अप्रैल तक की मोहलत देते हुए कडी चेतावनी दी कि उसके बाद जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी । रविवार को कोरोना संक्रमण के चार और मामलों की पुष्टि हो गयी जिससे राज्य में अब तक इस रोग से पीडित मरीजों की संख्या 26 पर पहुंच गयी ।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए भुवनेश्वर, भद्रक और कटक में 48 घंटे के लिए जारी पूर्ण बंद को रविवार शाम को खत्म किए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने तीनों शहरों के लोगों को बड़़ी संख्या में सड़कों पर जमा होने को लेकर चेताया। मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने संवादादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आग्रह किया है कि वे पुजारियों और सेवादारों के लिए एक राहत पैकेज प्रदान करें, जिन्हें राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच आजीविका अर्जित करने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य राज्यों से अलग, ओडिशा में मंदिर के पुजारियों और सेवादारों को वेतन नहीं दिया जाता है, जो ज्यादातर अपने हर दिन के खर्च के लिए भक्तों से मिलने वाले प्रसाद पर ही निर्भर रहते हैं।
कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन के कारण जयपुर में फंसे चार ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ओला कैब सेवा ने दिल्ली पहुंचाया। कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ये चारों विदेशी नागरिक 24 मार्च से ही जयपुर में फंस गए थे जिसके बाद ओला ने उन्हें दिल्ली पहुंचने में मदद की। इनमें दो महिलाएं भी थीं।
दक्षिणी दिल्ली के मोती बाग में एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल में एक सफाई कर्मी के रविवार को कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है और उसके संपर्क में आए 30 अन्य कर्मचारियों को पृथकवास में रखा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी नगर निकाय का पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह बुखार से पीड़ित था और उसे आरएमएल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
दिल्ली के शाहदरा जिले में घर में ही पृथक रहने का नियम तोड़ने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ नौ प्राथमिकियां दर्ज की गईं। शाहदरा के पुलिस उपाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि घर में पृथकवास में रखे गए लोगों का घर-घर जाकर सत्यापन कराया गया, जिनमें से 11 अपने घर में नहीं मिले।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा कर लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि अंतरित करने का रविवार को निर्देश दिया। कोरोना सक्रंमण के लिये उठाये गये कदमों के संबंध में यहां मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जितने लोगों के राशन कार्ड के आवदेन अस्वीकृत हो गये हैं या लंबित हैं उन सभी आवेदनों की पुनः समीक्षा करें।
इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने रविवार को सभी धर्मों के विद्वानों और नेताओं से आग्रह किया कि वे लोगों से लॉकडाउन के दौरान पूजास्थलों पर न जाने की अपील करें। सेंटर का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण उपजी स्थिति “अप्रत्याशित” है और मुश्किल वक्त है जिसकी दरकार है कि सख्त उपाय किए जाएं।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक ने गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन की मदद के लिये नोएडा में कोविड-19 कंट्रोल रूम तैयार किया है। यह कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देने में मदद करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे नोएडा में उसके एक परिसर में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की मदद से तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर 18004192211 कॉल कर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। यह कक्ष लोगों के फोन को डॉक्टरों के पास भेजे जाने से पहले उनके सवालों का जवाब देगा और आगे के लिये परामर्श देगा।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि देश में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये देश में 19460 विशेष ‘फूड कैंप’ भी चल रहे हैं, जिनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 75 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं विभिन्न कारखानों एवं अन्य स्थानों पर कार्यरत लगभग 13.5 मजदूरों को उनके नियोक्ताओं द्वारा भोजन सुविधा दी जा रही है।
आईसीएमआर ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। आईसीएमआर के अनुसार संक्रमण को रोकने के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) ने परामर्श जारी कर लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने, धूम्रपान करने से बचने और गुटखा आदि तंबाकू पदार्थों का सेवन करने से बचने को कहा है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को तबलीगी जमात के 78 सदस्यों को पृथक केंद्र भेज दिया गया। हालांकि, स्क्रीनिंग करने के बाद इन संदिग्ध लक्षण वालों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने जिले की 32 मस्जिदों में संगठन के 410 सदस्यों की स्क्रीनिंग की और इन्हें वहीं पृथक वास में रखा गया।
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय पुरुष की रविवार को मौत के बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 13 पर पहुंच गयी है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस के मद्देनजजर लगायी गयी धारा 144 को पांच अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है। सुबह अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने धारा 144 को 30 अप्रैल तक लागू करने का आदेश जारी किया था। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि सुबह 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया गया था, जिसे बाद में संशोधन कर इसे 14 अप्रैल तक कर दिया गया है।
पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न ने गेंदबाजी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी लोगों को प्रेरित किया लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि असम का आबकारी विभाग किसी दिन उनसे प्रेरणा लेकर कोरोना वायरस संकट से उबरने के लिए शराब कंपनियों को अल्कोहल वाले सैनिटाइजर बनाने का काम सौंपेगा।
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 276 मामले सामने आये हैं । उनमें तबलीगी जमात के सदस्य 138 हैं । प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या 276 है । इसमें से तीन—चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आये ।'' प्रसाद ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 58 मामले सामने आये हैं, उसके बाद आगरा में 44, मेरठ 33, गाजियाबाद 23, लखनउ 17 और सहारनपुर में छह प्रकरण सामने आये हैं ।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के मकसद से गौतम बुद्ध नगर जिला कारावार में बंद ऐसे 430 कैदियों को जमानत या पैरोल पर रिहा किया गया है जो सात साल कारावास से कम की सजा भुगत रहे हैं। कोविड-19 के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के सुझाव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार सूबे की जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को आठ सप्ताह के लिए निजी मुचलके पर रिहा कर रही है।
उत्तराखंड के देहरादून में मरकज से लौटे तबलीगी जमात के पांच सदस्यों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद उनकी रिहायश वाले दो इलाकों को सामुदायिक निगरानी में रख दिया गया है । इस संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यहां भगत सिंह कॉलोनी एवं कारगी ग्रान्ट में मरकज से लौटे पांच जमातियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण दोनों इलाकों को सामुदायिक निगरानी में रखा जा रहा है ।
जाने-माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज का कहना है कि भारत की वृहद आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ रही है। यदि लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) जारी रहता है तो इसके और बुरे होने के आसार हैं। द्रेज ने रविवार को कहा कि देशव्यापी सार्वजनिक पाबंदी के चलते देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति देखी जा रही है। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए देश में सार्वजनिक पाबंदी लगायी है।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और नए मामले सामने आए हैं। यहां के अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों के मिलने के बाद से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।
सरकार ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी और सख्त कर दी है तथा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) की इकाइयों को भी रोक के दायरे में शामिल कर दिया गया है। सरकार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परिस्थिति बिगड़ने की आशंकाओं को देखते हुए ये रोक लगा रही है, ताकि देश में जरूरी दवाओं की कमी नहीं हो।
झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो में बांग्लादेश से लौटी जमात की एक महिला कोरोना वायरस संक्रमित मिली है जिसके साथ ही राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की संख्या कुल तीन हो गयी है। बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस मरीज के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की है। इससे पहले रांची में निजामुद्दीन जमात से लौटी मलेशिया की एक महिला और कोलकाता से लौटा हजारीबाग के विष्णुगढ़ का एक पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। दोनों का यहां इलाज किया जा रहा हैं
गुजरात में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 10 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 61 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है जिसे शनिवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उसे मधुमेह भी था। रविवार को सामने आए 14 नए मामलों में से आठ अहमदाबाद, दो-दो सूरत और भावनगर तथा एक-एक मामले वडोदरा और छोटा उदयपुर से सामने आए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 14 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस पिछले कई दिनों से अपील कर रही है कि दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग सामने आएं, ताकि उनकी पहचान कर एहतियाती कदम उठाए जा सकें। लेकिन अभी तक कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है। ऐसे में हिमाचल के डीजीपी ने बड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि जमात में शामिल हुए लोग अगर रविवार शाम 5 बजे तक सामने नहीं आए तो उनकी पहचान कर उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया जाएगा।
बरेली जिले के धौरहरा कस्बे में तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये तीनों ही लोग दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। हाल ही में धौरहरा की मस्जिदों में छिपे 12 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा था। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब संक्रमितों को क्वारेंटिन किया गया है।
दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए 8 मलेशियाई नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये मलेशियाई नागरिक एक विशेष विमान से मलेशिया लौटने की फिराक में थे लेकिन इन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने आज निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाकों का मुआयना किया। बता दें कि बीती 1 अप्रैल को मरकज बिल्डिंग से करीब 2300 जमाती निकाले गए थे और जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने कोरोनो वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम-केयर्स कोष में 267.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनन क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने पीएम-केयर्स में सबसे अधिक 155 करोड़ रुपये दिए है। इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली एक अन्य खनन कंपनी मॉयल ने 48 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसी तरह स्टील अथारिटी आफ इंडिया लि. (सेल) ने 30 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने इस कोष में 6.16 करोड़ रुपये दिए हैं।
सूरत के एक अस्पताल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुजरात में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, '' महिला को अस्पताल में शनिवार को ऐसी हालत में भर्ती कराया गया कि उसे बचाना मुश्किल था।'' शनिवार को अहमदाबाद में 67 वर्षीय एक महिला की मौत हुई थी जबकि शुक्रवार को एक बुजर्ग व्यक्ति की वड़ोदरा में और एक बुजुर्ग की अहमदाबाद में मौत हुई थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संकट समाप्त होने पर वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेंगे। चौहान ने कहा, ''''कोरोना संकट समाप्त होने पर मैं स्वयं ''गिरिराज जी की परिक्रमा'' करने जाऊंगा।'' चौहान ने जनता से अपील की है कि कोविड—19 महामारी के दौरान लोग मृत्युभोज (तेरहवीं) एवं विवाह आदि का आयोजन न करें।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कसाईबाड़ा इलाके में कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इसके आस-पास के लगभग 500 मीटर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही छावनी इलाके में भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। सेना ने भी इस घटना के मद्देनजर अपने छावनी क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता तैयारी कर ली है। सेना की मध्य कमान के प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य स्टेशनों के अंदर कमान मुख्यालय और बटालियन के बेस वाले इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू तो नहीं है, लेकिन कर्फ्यू जैसी ही स्थिति है। कसाईबाड़ा इलाके में कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वहां के लोगों के छावनी क्षेत्र में आवागमन को रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
देश में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इंदौर में रविवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए। इनमें से 10 मामले इंदौर के टाटपट्टी बखान इलाके में पाए गए हैं। बता दें कि टाटपट्टी बखान वहीं इलाका है, जहां पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों की भीड़ ने हमला किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। बता दें कि एमपी में कोरोना के मामले बढ़कर 182 हो गए हैं।