इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए गए हैं। उन्होंने गुरुवार (23 अप्रैल, 2020) को ट्वीट कर कहा, ‘नागपुर के अब्दुल लतीफ ने कोरोना छुपाया। उनके मरने के बाद पता चला कि वो अपने बेटों, बहू, भाई, भाभी, बेटियों, दामाद, पोतों समेत पूरे कुनबे को इन्फेक्शन दे गए। जो दोस्त मिले अनजाने में वो भी शिकार हुए। कुल 55 पोजिटिव आ चुके और 144 की रिपोर्ट अभी आनी है। नागपुर वाले हैरान हैं।’
पत्रकार रजत शर्मा के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दें रहे हैं। कई यूजर्स ने उनपर निशाना भी साधा है। मोहम्मद हाशिम @MD___hashim लिखते हैं, ‘रजत %^$# आपको इस देश में सिर्फ अब्दुल लतीफ ही नजर आया और दुबई से आए सुरेश 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना किया वो आपको नजर नहीं आया। रजत इतनी पक्षपाती पत्रकारिता भी मत करो जो लोग आपको पत्रकार कम ^&*&$%$ ज्यादा समझे।’
मिहिर झा @MihirkJha लिखते हैं, ‘लतीफ मियां इज़ गिविंग बैक टू सोसाइटी।’ जाकिर अली त्यागी @ZakirAliTyagi लिखते हैं, ‘मध्यप्रदेश के श्योपुर में गंगाराम का बेटा बाहर से आया था जिसकी जांच के लिए मेडिकल टीम पुलिसकर्मियों के साथ गंगाराम के घर पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक एसआई बुरी तरह घायल हो चुका है, हमलावर किसी भी धर्म के हो कड़ी से कड़ी सजा दे सरकार।’
Coronavirus in India Live Updates
Madhya Pradesh Coronavirus LIVE Updates
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates
इसी तरह एक यूजर @TrueInd26978997 लिखते हैं, ‘ऐसी कैसी ट्रेनिंग मिली होगी इन महाशय को कि सारे देश में एक अब्दुल लतीफ ही नजर आया इन्हें? क्या इनका मुरैना में क्वारंटाइन किए 26000 लोगों पर कोई ट्वीट आया? क्या इनका दुबई से लौटे सुरेश पर कोई ट्वीट आया जिसकी वजह से 3000 लोगों की बस्ती सील करनी पड़ी है? कभी तो पत्रकार बनो ना!!’ विक्रांत @vikrantkumar लिखते हैं, ‘कोरोना को प्यार समझ कर बांट रहे थे अब्दुल मियां।’ शिल्पा राजपूत @Shilpa_Bhartiy लिखती हैं, ‘तुम्हारी न्यूज औ ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी मुसलमान आते होंगे।’
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि देश में घातक कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई। उसने बताया कि देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक अपने देश लौट गया। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से वायरस से संक्रमित 29 लोगों की जान गई, जिसमें से 18 महाराष्ट्र, आठ गुजरात, दो राजस्थान और दिल्ली का एक मामला है।

