नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय है। इस मंत्रालय का एक लाउंज इन दिनों कोविड-19 ‘वॉर रूम’ के तौर पर काम कर रहा है। इस ‘वार रूम’ में विभिन्न क्षेत्रों के करीब 30 लोग शामिल हैं। इन लोगों को 5 टीमों में बांटा गया है। ये टीमें राज्यों से मिले असामान्य आंकड़ों को एकत्र कर उनका विश्लेषण करती हैं। इससे वे अंतर की पहचान करती हैं या मामलों में अचानक वृद्धि होने का पूर्वानुमान लगा सकती हैं। तदनुसार राज्यों को कार्रवाई करने के लिए आगाह करती हैं।

इन टीमों में विभिन्न एजेंसियों के डॉक्टर, डेटा विश्लेषक, सूचना संचार प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और सार्वजनिक हेल्थ प्रोफेशनल्स (स्वास्थ्य पेशेवर) शामिल हैं। हर टीम आंकड़ों के विभिन्न सेटों पर नजर रखती है। ये आंकड़े वार रूम में लगी पांच विशाल स्क्रीन पर प्रोजेक्ट किए जाते हैं। एक टीम मामलों और मौतों की वृद्धि को ट्रैक करती है और हॉटस्पॉट की पहचान करती है। दूसरी टीम जिला स्तर तक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर नजर रखती है।

तीसरी टीम भविष्य का अनुमान लगाने के लिए राज्य स्तर की तैयारियों का आकलन करती है। वह हर दिन राज्यों के साथ इस डेटा को साझा करती है। टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘उदाहरण के लिए अगर किसी फैकल्टी या जिले में कोई वेंटिलेटर नहीं है, तो हम उस राज्य पर एक फ्लैग लगा देते हैं। हम राज्यों से इनपुट लेते हैं, उनका विश्लेषण करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।’

Follow Jansatta Covid-19 tracker

चौथी टीम अनुमानों को देखती है कि कहां संख्या बहुत ज्यादा है। पांचवीं टीम भारत के लिए वैश्विक रुझानों को ट्रैक करती है और राज्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित करती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने वाला एक डैशबोर्ड भी है, जो फेक न्यूज और सूचनाओं की पहचान करता है। वह ऐसी चीजें पर भी नजर रखता है, जिनसे राज्यों को अवगत करने की आवश्यकता होती है।

अपने काम के बारे में बताते हुए, हॉटस्पॉट पर नजर रखने वाली टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘हमारा काम मूल रूप से डेटा देखने और राज्यों या मंत्रालय को इनपुट देना है, जैसा भी मामला हो, ताकि वे भविष्य के लिए तैयार रहें। यही कारण है कि हम एक प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए, हर दिन ताजा मामलों की संख्या को देखने के बजाय, उसकी रफ्तार देखते हैं। जब आप रफ्तार पर काम करते हैं, तो ऐसा होने से पहले आप इसके प्रवाह को रोक सकते हैं।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल
कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जान‍िए