Coronavirus India Updates: देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन पिछले के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है। तीसरे चरण (4 मई से शुरू) के लॉकडाउन में नियमों में कुछ ढील भी दी गई है। एक मई के बाद से तो हर दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में 2 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है।

पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमितों के करीब 18 हजार मामले सामने आए हैं। 30 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34866 थी। जो आज यानी 6 मई को 52 हजार से ज्यादा हो गई। पिछले 6 दिनों में 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3656 नए मामले सामने आए।

बता दें इसी दिन से कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई। जिसके बाद से शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। वहां पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं।

Mumbai 1 850
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की तस्वीर।

अब तक 11 राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 हजार पहुंच चुकी है, यानी इस महामारी की चपेट में आए कुल लोगों के 31 फीसदी प्रभावित इसी राज्य में हैं।

देश के कुल कोरोना संक्रमितों में से अकेले मुंबई से 19% से ज्यादा हैं। देश के 7 शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा पार कर गई है। मुंबई में अब तक 9945 कोरोना के कुल मामले सामने आए हैं।

कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला अहमदाबाद है। अहमदाबाद में अब तक 4716 कोरोना संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र का ही एक अन्य जिला पुणे भी कोरोना से काफी प्रभावित है। पुणे में अब तक 2062 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

चेन्नई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार है। मध्य प्रदेश के इंदौर और महाराष्ट्र के ठाणे में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 को पार कर चुकी है। राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में भी अब तक एक-एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?