बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान में फंसे छात्रों को निकालने के लिए बस भेजे जाने के फैसले को गलत ठहराया है। उन्होंने इसे लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ बताया है। नीतीश कुमार का यह बयान योगी सरकार के फैसले पर है जिसमें उत्तर प्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए आगरा से शुक्रवार को 200 बसें रवाना की गईं।बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस तरह से कोटा से छात्रों को लाए जाने के लिए बसें भेजी जा रही हैं, यह लॉकडाउन के सिद्धांत के साथ अन्याय है।
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए यूपी-बिहार और देश के अन्य राज्यों के छात्र लॉकडाउन के बीच वहीं फंस गए हैं। उनके पास गुजारे के लिए पैसे खत्म हो गए हैं। ऐसे में छात्र लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
Corona Virus in India Live Updates
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए यह व्यवस्था की है। आगरा के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बस में 25 से 30 बच्चे बैठेंगे और साथ ही आगरा से दो पुलिसकर्मी भेजे जा रहे हैं। इन लोगों को साथ में मास्क और सैनेटाइजर दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा और फिर इन लोगों को इनके घर भेज दिया जाएगा। पूरी कोशिश की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
Corona virus in World live updates
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?