Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि संबंधी तीन ‘काले कानूनों’ से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी। मंगलवार को दिल्ली उन्होंने पंजाब के पटियाला में पत्रकारों से यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों (अंबानी और अडाणी सरीखे) को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। गांधी ने कहा, ‘‘ये जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे’’

कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया। इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए। सरकार ने कोई मदद नहीं की।’’

Bihar Elections 2020 LIVE Updates

गांधी ने कहा, ‘‘देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है। अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा।’’ विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है।’’ उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

उनके मुताबिक, ये देश अपने युवाओं को रोज़गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोज़गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा।

हाथरस जाते हुए हुई धक्का-मुक्की पर वह बोले, “पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी…ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है।”

बिहार चुनाव 2020 से जुड़े ताजा अपडेट्स

चीन के मुद्दे पर राहुल ने कहा- नरेंद्र मोदी ने कहा हिन्दुस्तान की ज़मीन किसी ने नहीं ली, चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर ज़मीन ले रखी है। चीन को पता है कि ये व्यक्ति जो ऊपर बैठा है ये सिर्फ अपनी ईमेज की रक्षा करता है।

इससे पहले, राहुल ने सोमवार को ‘Kheti Bachao Yatra’ के दौरान खुल कर प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला बोला था। कहा था- आपकी जमीन और आपका पैसा (जनता का) हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपति चाहते हैं। पुराने जमाने कठपुतली का शो होता था, उसे पीछे से कोई धागे से चलाता था। ये मोदी सरकार नहीं है, बल्कि ये अणानी और अंबानी की सरकार है। नरेंद्र मोदी को ये दोनों ही चलाते हैं। जीवन देते हैं। कैसे? मीडिया में 24 घंटे उनका चेहरा दिखाते हैं। मोदी उनके लिए जमीन साफ करते हैं और वे पीएम को पूरा समर्थन देते हैं। ((भाषा इनपुट्स के साथ))