राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने एक अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वे अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। तेज प्रताप कब क्या बयान दे दें, कब क्या व्यवहार करें इसके बारे में तयशुदा तौर पर कोई कुछ नहीं कह सकता है। हाल ही में जहां तेज प्रताप यादव और राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच तल्खी देखी गई वहीं अब सियासी हलचल से दूर तेज प्रताप यादव अपने यार दोस्तों के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं।
गुरुवार रात तेज प्रताप ने दोस्त चैतन्य पालित के घर में उनके परिवार के साथ डिनर किया। तेज प्रताप के साथ ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चैतन्य ने लिखा है- अतिथि देवो भवः। वे उनकी फोटो गैलरी भी देखते हुए तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। वे पहले ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने तीखे बयानों के लपेटे में ले चुके हैं और अब पॉलिटिकल चुप्पी साधे हुए हैं। पिछले हफ्ते पटना में तेज प्रताप यादव एक ओर अपने भाई तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके करीबियों के प्रति राजनीतिक बयानबाजी कर रहे थे। वहीं इसके ठीक बाद ले दिल्ली में अपने दोस्तों संग पार्टी एन्ज्वॉय करते दिखे।
इससे पहले रक्षाबंधन के अगले दिन तेज प्रताप यादव दिल्ली के एक मॉल में दोस्तों संग रिलैक्स मूड में दिखे थे। तेज प्रताप यादव के दोस्त चैतन्य की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में वो हॉफ टी-शर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में तेज प्रताप दोस्तों के साथ कहीं कुछ खा-पी रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो कार में बैठे दिख रहे हैं।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। तेज प्रताप ने कहा, ‘तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को बाढ़ में संघर्ष करने के लिए छोड़ कर दिल्ली चले गए। उनका उनके सलाहकार संजय यादव ने ब्रेनवॉश किया, जिनकी सलाह पर तेजस्वी काम कर रहे हैं। हरियाणा के रहने वाले संजय यादव दिल्ली में एक मॉल बना रहे हैं। हर सदस्य और नेता आरजेडी के लोग उनके बारे में जानते हैं।’