RJD नेता भले ही इन दिनों अपने गड़बड़ाए स्वास्थ्य से लड़ रहे हों, पर कभी वह BJP के खिलाफ मोर्चा खोले रहते थे। उनका आक्रामक रुख ऐसा था कि एक बार तो उन्होंने कह दिया था कि वह BJP को सत्ता से हटा कर कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाएंगे।

यह बात लालू ने साल 2014 में हिंदी समाचार चैनल ‘NDTV India’ को दिए एक इंटरव्यू में कही थी। दरअसल, पत्रकार मनोरंजन भारती ने तब उनके साथ उन्हीं के घर पर पूरा एक दिन बिताया था और राजद नेता का अंदाज, मिजाज, लाइफ स्टाइल दिखाते हुए विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे थे। बातचीत के दौरान ही लालू उघारे बदन नीम की दतून लिए हुए थे, तो पत्रकार ने पूछा- आप ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते? जवाब आया- हम भारत के लोग हैं। यह नीम है और इसका इस्तेमाल करने से पूरे शरीर का स्वास्थ्य ठीक रहता है।

बिहार की एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए लालू आगे बोले, “होत सवेर एक लक्कड़ चाही। बार-पीपर पाकड़ नाहीं।” इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने आगे बताया- जब सवेरा हो, तो एक दतून चाहिए। बार-पीपल का नहीं होना चाहिए। नीम, आम, चिरैता का हो। हालांकि, उन्होंने आगे साफ किया कि दिल्ली में दतून नहीं मिलता है। वहां दिक्कत होता है। इसलिए वह ब्रश का भी इस्तेमाल करते हैं। चूंकि, दिल्ली इंडिया है, इसलिए वहां नहीं मिलता। यह भारत में मिलता है।

लालू इसके बाद अपने बेडरूम चले गए, जहां पत्रकार भी पीछे-पीछे पहुंचे। राजद नेता द्वारा कुल्ला करने के दौरान पत्रकार ने पूछा- लग रहा है कि आप एकाकी हो गए हैं। अकेलापन थोड़ा…ये बदलाव कैसे हो गया? लालू ने इस पर कहा- बीजेपी को पूरे देश की सत्ता से हटाकर हम कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाएंगे और प्रवचन करेंगे। हमारा इतिहास है…विरासत है, पर बीजेपी का क्या है? VIDEO में देखें, अंदर से कैसा था तब लालू का कमराः