Bihar Assembly Elections 2020 से पहले RJD ने लालू प्रसाद यादव के समधी का काट खोज लिया है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने बगावत का बिगूल फूंका तो राजद ने उनके प्रतिद्वंदी और पूर्व विधायक छोटे लाल राय को पार्टी में शामिल करा लिया। गुरुवार को लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी सदस्यता दिलाई। राय इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली JD(U) में थे।

आरजेडी में आने के बाद छोटे लाल ने चन्द्रिका राय को खुला चैलेंज दे दिया है। कहा है, “चंद्रिका का खुद का जनाधार नहीं है। लालू और तेजस्वी की लोकप्रियता के कारण वह चुनाव जीते। परसा से अगर वह चुनावी मैदान में होंगे तो कम से कम 50 हजार वोट से हारेंगे।”

बिहार में JD(U)-BJP के गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधते हुए छोटे लाल राय आगे बोले- जनता ने इस बार सरकार बदलने का निर्णय ले लिया है।” छोटे लाल राय के आरजेडी की पार्टी सदस्यता लेने के दौरान जगदानंद सिंह और भोला यादव के साथ पार्टी के और विधायक और विधान पार्षद भी वहां मौजूद रहे।

दरअसल, चंद रोज पहले तेजस्वी ने चंद्रिका की भतीजी डॉ.करिश्मा राय को RJD ज्वॉइन करा ली थी। उस दौरान कहा जा रहा था कि चंद्रिका के सामने परसा से आरजेडी करिश्मा को ही उतारेगी, पर JD(U) से दो बार परसा से एमएलए रहे और चंद्रिका को पहले हरा चुके छोटे लाल को पार्टी में ले आई है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आरजेडी उन्हें चंद्रिका के सामने उतार सकती है।

‘जीत की क्षमता’ देख बिहार में NDA के घटक दलों में सीटों का ‘सम्मानजनक’ बंटवारा- यादवः इसी बीच, BJP महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आगामी विस चुनाव में ‘‘विनेबिलिटी’’ यानी जीत की क्षमता के आधार पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों का ‘‘सम्मानजनक’’ बंटवारा होगा। उन्होंने साफ किया कि सूबे में गठबंधन की ओर से सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे और केंद्र में BJP की नीतियों और बिहार में राजग सरकार की उपलब्धियों के आधार पर यह गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा।

यादव ने समाचार एजेंसी ‘PTI-Bhasha’ को दिए इंटरव्यू में राजद नेता तेजस्वी पर भी करारा हमला किया और कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव ‘‘भारत निर्माण’’ की लड़ाई है ना कि ‘‘किसी परिवार’’ को सत्ता और सिंहासन पर पहुंचाने की। राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के फार्मूले के सवाल पर भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘तीनों दलों में आपस में बातचीत चल रही है। सम्मानपूर्वक तरीके से गठबंधन में ‘विनेबिलिटी’ को देखते हुए हम सीटों को आपस में वितरित करेंगे और सही समय पर इसका निर्णय हो जाएगा।’’