Bengal Bandh: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं। इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है। छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है, लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है।
बंगाल में बस और ट्रेन सेवा प्रभावित: सुबह से ही बंद के आह्वान के कारण पश्चिम बंगाल में बसें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट समेत प्रमुख एयरलाइनों ने शहर की खराब परिवहन व्यवस्था के कारण उड़ान बाधित होने की चेतावनी जारी की। प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ छिटपुट झड़प करते देखा गया। इस बीच, टीएमसी और भाजपा नेताओं के बीच इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।
क्या है कोलकता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सक के शव के पास एक ब्लूटुथ उपकरण मिलने के बाद रॉय की गिरफ्तारी की गयी थी। जिसे कॉलेज के सेमीनार हॉल में प्रवेश करते हुए कथित तौर पर देखा गया जहां सुबह करीब चार बजे शव मिला था।
Bengal Bandh LIVE Updates: BJP का आज 12 घंटे का बंगाल बंद
Bengal Bandh LIVE Updates: राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि दिसंबर 2012 में एक लड़की का गैंग-रेप और मर्डर हुआ था। लोगों में गुस्सा और हैरानगी थी। हमने तय किया था कि दूसरी निर्भया के साथ ऐसा हादसा नहीं होने देंगे।
Bengal Bandh LIVE Updates: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।
Bengal Bandh LIVE Updates: आईएमए मुख्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा विधिवत गठित अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से आईएमए कलकत्ता शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित करने का निर्णय लिया है।
Bengal Bandh LIVE Updates: सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि वह बेशर्मी से देश विरोधी टिप्पणी करती हैं। ममता बनर्जी कहती हैं कि याद रखें, अगर बंगाल जलता है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे।
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जांच को गुमराह करने, आरोपियों को बचाने और सबूत नष्ट करने की कोशिश के बाद अब डॉक्टरों को धमकाने की एक नई रणनीति देखी जा सकती है। सीएम ने एक पीसी किया और कहा 'मैं नहीं चाहती कि एफआईआर दर्ज हो और उनका (डॉक्टरों का) करियर बर्बाद हो जाए और उन्हें पासपोर्ट और वीजा मिलने में परेशानी हो'। बीजेपी साफ तौर पर कहना चाहती है कि ममता बनर्जी ने सीधे डॉक्टरों को धमकी दी है।
बंगाल बंद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोलकाता में नबान्न मार्च के दौरान छात्रों पर पुलिस के बर्बर एक्शन के बाद उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पत्थर बरसाए गए हैं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले के दोषी को फांसी मिलनी चाहिए। बंगाल में हर हाल में शांति रहनी चाहिए।
कोलकाता जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस के ASI अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है। उससे क्राइम सीन को लेकर पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले सीबीआई मुख्य आरोपी संजय रॉय और आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफी टेस्ट कहा चुकी है। सीबीआई अस्पताल के चार डॉक्टरों का भी पॉलीग्राफी टेस्ट रहा रही है जो वारदात के दिन पीड़िता से मिले थे।
Kolkata doctor rape-murder Case LIVE: भाजपा के पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कब करेंगे? उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप होते हैं। बिहार में इतने रेप हो रहे हैं। यहां तो ये सत्ता में बैठे हैं यहां भाजपा क्या कर रही है? इन लोगों के कथनी और करनी में फर्क है।" केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के 'ममता बनर्जी ने निर्ममता की हदों को पार कर दिया है' वाले बयान पर उन्होंने कहा, "बालिका गृह में क्या हुआ था? बिहार के बालिका गृह में कौन सी हदें पार हुई थी कि छोटी छोटी अनाथ बच्चियों के साथ शोषण हो रहा था। शासन में कौन था, भाजपा के लोग थे। उन्हें अपना इतिहास जानना चाहिए।"
Kolkata doctor rape-murder Case LIVE: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "बंगाल में जो हुआ है वो बहुत गलत हुआ है...इस पर कार्रवाई होनी चाहिए...भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं...महिला पर अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए...जिसने गलत काम किया है उसे सज़ा मिलनी चाहिए..."
Kolkata doctor rape-murder: ANI ने CBI सूत्रों के हवाले से बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में ASI रैंक के पुलिस अधिकारी अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट CBI कार्यालय में शुरू हो गया है।
Bengal Bandh LIVE Updates: पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने बुधवार को कोलकाता में एक रैली शुरू की, जिसमें 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या के शिकार हुए एक सहकर्मी के लिए न्याय की मांग की गई। रैली श्यामबाजार से शुरू हुई और धर्मतला में समाप्त होगी। फोरम ने मंगलवार को राज्य सचिवालय, नबन्ना तक छात्रों द्वारा आयोजित मार्च में शामिल न होने का फैसला किया।
Bengal Bandh LIVE Updates: भाजपा के बंगाल बंद पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा मांगना है तो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगो। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई सभी जालसाज हैं। एजेंसियों से लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। कल जो सड़कों पर उतरे थे सभी बाहरी हैं। भाजपा की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा का बंद बंगाल की छवि को धूमिल करने और आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को बाधित करने के लिए बुलाया गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते। आरजी कर महिला डॉक्टर बलात्कार-हत्या पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना।”
भाजपा द्वारा आज बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की…हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।
कोलकाता रेप और मर्डर केस में बीजेपी के बंगाल बंद को लेकर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लगातार राजनीति कर रही है। पहले संदेशखाली के नाम पर राजनीति की गई और अब महिला के नाम पर राजनीति हो रही है। ये लोग उन्नाव और हाथरस पर चुप रहते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डाटा के हिसाब के कोलकाता सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। अगर किसी का इस्तीफा मांगना ही है तो पहले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा मांगना चाहिए। बीजेपी ने जो शुरू किया है उसे खत्म मैं करूंगा। इस आंदोलन को लेकर दिल्ली तक जाएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। हमने भी छात्र राजनीति की है लेकिन आंदोलन के दौरान पुलिस पर हमला किया गया है। कोलकाता पुलिस ने बहुत संयम से काम लिया है। ममता ने कहा कि बीजेपी पूरे भारत में कहीं नही जीतेगी। एजेंसियों के जरिए लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।
कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर बंगाल बंद को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी की याचिका खारिज कर दी है। बीजेपी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि बंगाल सरकार उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोक रही है।
Bengal Bandh LIVE Updates: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को बंगाल बंद के दौरान श्यामबाजार 5 पॉइंट क्रॉसिंग पर हिरासत में लिया गया। उनके साथ बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा। पुलिस जितने ज्यादा लोगों को हिरासत में लेगी उतने की ज्यादा लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। लोग इस कोलकाता मामले को लेकर भारी गुस्से में हैं। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है लेकिन उनके गुस्से को कम नहीं कर सकती हैं।
Bengal Bandh LIVE Updates: बीजेपी ने बंगाल बंद के दौरान भाटपाड़ा में फायरिंग का आरोप लगाया है। स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे के वाहन पर फायरिंग की गई है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे ने बीजेपी नेता के वाहन पर फायरिंग की। इस घटना में उनकी कार के ड्राइवर को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि लोगों का बंगाल बंद को भारी समर्थन मिल रहा है।
Bengal Bandh LIVE Updates: भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' पर पार्टी की रूपा गांगुली ने कहा, "टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं। इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं। क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा व्यवहार कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?"
Bengal Bandh LIVE Updates: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित डीएनए और फोरेंसिक रिपोर्ट पर सीबीआई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों से परामर्श करेगी। अधिकारियों ने बताया कि एक पुख्ता मामला बनाने के लिए सीबीआई मामले में उनकी राय जानने के लिए रिपोर्ट एम्स को भेजेगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट से एजेंसी को यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि क्या संजय रॉय ही एकमात्र आरोपी था जिसने अपराध किया या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे।
Bengal Bandh LIVE Updates: सीबीआई ने कोलकाता की एक अदालत से शहर के पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अनूप दत्ता पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। दत्ता को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का करीबी बताया जाता है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या दत्ता ने अपराध को छिपाने में रॉय की मदद की थी। रिपोर्टों के अनुसार, दत्ता ने रॉय को कई तरह के लाभ पहुंचाने में कथित तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Bengal Bandh LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच, अधिकांश निजी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही और कई व्यवसायों ने घर से काम करने की घोषणा की। हालांकि, राज्य में स्कूल और कॉलेज खुले रहे।
Bengal Bandh LIVE Updates: राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के कारण बुधवार को पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दैनिक जीवन कुछ हद तक प्रभावित हुआ। राज्य की राजधानी कोलकाता में, सप्ताह के दिनों की सुबह की तरह सड़कों पर सामान्य चहल-पहल नहीं दिखी, क्योंकि बसें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियाँ कम संख्या में चल रही थीं। निजी वाहनों की संख्या भी काफी कम थी, हालांकि बाजार और दुकानें हमेशा की तरह खुली रहीं।
Bengal Bandh LIVE Updates: टीएमसी कार्यकर्ताओं को कोलकाता हवाई अड्डे के पास के इलाकों का दौरा करते और लोगों से बंगाल बंद न करने की अपील करते देखा गया।
Bengal Bandh LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ट्रेनी डॉक्टर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। एक्स पर एक पोस्ट में, सीएम ममता ने कहा कि वह तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को घटना के पीड़ित को समर्पित कर रही हूं। ममता ने बंगाली में एक पोस्ट में लिखा कि आज, तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर, मैं इसे अपनी बहन को समर्पित कर रही हूँ, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु हो गई थी। हम अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उस घटना के लिए तत्काल निवारण की मांग करते हैं। हमारी संवेदनाएं सभी उम्र की उन सभी महिलाओं के साथ हैं जो अमानवीय घटनाओं की शिकार हुई हैं। क्षमा करें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों और युवाओं की सामाजिक भूमिका बहुत बड़ी है।
Bengal Bandh LIVE Updates: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार को अपनी पार्टी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' में हिस्सा लेते हुए बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। पॉल ने कहा कि पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार रीढ़विहीन हो गई है।
Bengal Bandh LIVE Updates: बंगाल के अलीपुरद्वार में पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।नबन्ना प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है।
Bengal Bandh LIVE Updates: बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है। इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं।
Bengal Bandh LIVE Updates: बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है। वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ। इस दौरान हावड़ा में कई जगह बस ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया। ऐसे ही एक ड्राइवर ने बताया कि आज बंद है इस वजह से वह सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं।
Bengal Bandh LIVE Updates: BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता सरकार का रवैया बहुत घिनौना है। इनकी रीढ़ की हड्डी ही नहीं है। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। उन्होंने केमिकल मिलाकर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की। यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा दिलाने में नाकाम रही है। हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
Bengal Bandh LIVE Updates: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।