अयोध्या नगरी इस समय राममय हो गई है। हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा है। सड़कें और ईमारतें भगवा रंग से पट गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंच चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए फिल्मी सेलिब्रिटी भी पहुंच रहे हैं। संगीतकार अनु मलिक भी इस मौके पर अयोध्या पहुंचे हैं। अनु मलिक राम मंदिर पहुंच कर भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे।

उन्होंने मीडिया से कहा कि “हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मेरा एक भजन पसंद है। यह एक खूबसूरत एहसास है। मैं यहां उपस्थित होकर बहुत खुश हूं। “पहली बार जब मैंने मंदिर देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।”

शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

असल में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12.20 मिनट पर शुरू हो चुका है। यह एक बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, वे वहां पूजा करेंगे। मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा। मंदिर तीन मंजिला होगा। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे।

जानकारी के अनुसार, पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें 392 खंभे और 44 द्वार होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर रोक नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट को लेकर तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के उस मौखिक आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर तमिलनाडु सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया था। कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी कि कथित तौर पर पूरे तमिलनाडु के मंदिरों में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है।