यह दावा करते हुए कि राजग से जदयू के अलग होने के बाद बिहार में जंगल राज – दो लौट आया है, भाजपा ने आज विश्वास के साथ कहा कि राज्य की जनता इस साल बाद में होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे जनादेश देगी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘‘अलग होने के बाद जो दरअसल हुआ, वह यह है कि बिहार में जंगल राज – 2 लौट आया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जंगल राज – 2 है अतएव बिहार के लोग बहुत नाराज और परेशान हैं। ’’

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ‘‘वे भाजपा की अगुवाई में नयी सरकार चाहते हैं। ’’

यह भी पढ़ें: अमित शाह का कांग्रेस पर वार, कहा: भाजपा की गलतियां नहीं, राहुल गांधी को ढूंढें

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जिनमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं।