केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। अस्पताल के मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन डॉ.आरती विज के बयान के हवाले से न्यूज चैनल एनडीटीवी ने बताया, “अमित शाह को पिछले तीन-चार दिनों से थकान और बदन दर्द महसूस हो रहा था। वह कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए।”

बकौल विज, “शाह एम्स में कोरोना से ठीक होने के बाद की देखभाल के लिए भर्ती किए गए हैं। वह फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं और अपना काम अस्पताल से ही कर रहे हैं।”

इसी बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया, “शाह देर रात करीब दो बजे एम्स में भर्ती कराए गए थे। वह ओल्ड प्राइवेट वॉर्ड में हैं। AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम उनका इलाज कर रही है।”

सूत्रों के हवाले से खबरों में बताया गया कि उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ आई थी। यह भी बताया गया कि ताजा मामले शाह ने घर पर चेक अप कराया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।

शाह इससे पहले दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित Medanta Hospital में भर्ती थे, जहां कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें 14 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

55 वर्षीय शाह अस्पताल में भर्ती होने से पहले होम आइसोलेशन में थे। कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी। कहा था- मैं डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहूंगा।

तीन हफ्ते पहले (कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ठीक पहले) एक कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था। मीटिंग में पीएम मोदी समेत सभी शीर्ष मंत्री थे। मसलन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आदि। हालांकि, उस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के जरूरी नियमों का पालन किया गया था।