Corona Virus Lockdown: लॉकडाउन के चलते फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाए जाने के लिए चलाई गई श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि संबंधित राज्यों की मंजूरीं के बिना भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल सकती हैं। रेलवे की तरफ से कहा गया कि गंतव्य स्टेशनों के लिए उस राज्य की मंजूरी के बिना भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकती हैं।

कई राज्यों की सरकारों द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की अनुमति नहीं देने के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। रेलवे के प्रवक्ता राजेश बाजपेयी ने कहा कि ट्रेन  चलाने के लिए संबंधित राज्यों की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्यों से  कहा कि ट्रेनें, बसों के चलने की स्पष्टता ना होने और अफवाहों के चलते मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्यों को रेलवे का सहयोग करते हुए और ट्रेनें चलाने में मदद करनी चाहिए। गृह मंत्रालय ने  राज्यों से  और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की अनुमित देने के लिए कहा है।

हालांकि ट्रेन के लिए सिर्फ एक हजार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ था। ऐसे में पुलिस ने भीड़ पर कार्रवाई करते हुए लोगों को हटाया। पुलिस के अनुसार, ‘यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से बिहार जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी जिसमें बैठने के लिए वो लोग भी स्टेशन पहुंच गए जिन्होंने इसके लिए पंजीकरण नहीं किया था।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए हर  संभव विकल्प तलाश रहे हैं। हर रोज अलग-अलग राज्यों में मजदूरों का जमावड़ा सामने आ रहा है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह हजारों की संख्या में मजदूर एकत्रित हो गए। इन लोगों की मांग थी कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए इन्हें घर जाने दिया जाए।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंदLockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल मेंकोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्दमजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगेMyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे