Bihar Lockdown: एकतरफ जहां कोरोना के चलते पूरा देश परेशान है वहीं बिहार में कोरोना के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के उमवि कर्रख में स्थित क्वारंटीन सेंटर पर सोमवार रात नाच-गाने का आयोजन हुआ। इस दौरान क्वारंटीन किए गए लोग थिरकते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। प्रशासन जांच में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इसमें क्वारंटीन किए गए लोगों के साथ-साथ बाहर के कलाकारों ने भी भाग लिया। बताया जा रहा है कि क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने मुखिया पति से सेंटर पर मनोरंजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद बाहर से डांसर को बुलाया गया।
वहीं, बिहार के एडिशनल कलेक्टर का कहना है कि विभूतिपुर प्रखंड के उमवि कर्रख में स्थित क्वारंटीन सेंटर पर बीती रात बाहर से आईं डांसरों ने डांस किया। हम मामले का संज्ञान ले रहे हैं और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्वारंटीन सेंटर्स में टीवी लगाई गई हैं। बाहर से किसी का प्रवेश अंदर नहीं होना चाहिए। ना ही ऐसे किसी कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए।
#कोरोना का डर दूर करने के लिए क्वारंटीन सेंटर में इंतज़ाम #बिहार की तरह होना चाहिए…
वाह हो @NitishKumar जी… गजब्बे महफ़िल सजाई दिए।
(समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड का देसरी कर्रख क्वारंटीन सेंटर)#coronavirus @yadavtejashwi pic.twitter.com/YgZSRrh9ID
— Pradeep Tiwari (@iamtpradeep) May 19, 2020
बता दें कि बिहार में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1495 हो गया है। बिहार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने यह जानकारी दी है। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण से 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 473 लोग रिकवर कर चुके हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंद। Lockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल में। कोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्द। मजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगे। MyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे।

