कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बाद निलंबित किए सभी आठ सांसद सोमवार को रात भर संसद परिसर में धरने पर रहे। मंगलवार की सुबह उपसभापति हरिवंश सिंह उनसे मिलने पहुंचे। वह इस दौरान चाय साथ लेकर गए थे, पर इन सांसदों ने उसे पीने से इन्कार कर दिया। दरअसल, ये सभी आठ सांसद सदन में अपने निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

AAP के संजय सिंह ने कहा- उपसभापति सुबह धरना स्थल पर मिलने आए थे। हमने उनसे भी कहा कि “नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रख कर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया, जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं।”

वहीं, राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने बताया कि उपसभापति ने कहा कि वह यहां उप सभापति के रूप में नहीं बल्कि हमारे साथ काम करने वाले एक साथी के रूप में आए हैं। हमारी बस यही मांग है कि मंगलवार को सदन में LoP को बोलने दिया जाए। LoP हमारे सस्पेंशन को वापस लेने की मांग सदन में रखेंगे।

क्या हुआ रात के दौरान धरने पर, देखेंः

एक दिन के उपवास पर RS उपसभापतिः इसी बीच, Rajya Sabha के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने एक दिन का उपवास रखने का फैसला लिया है। यह कदम उन्होंने 20 सितंबर को कृषि बिल के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों के खुद के साथ किए गए ‘खराब बर्ताव’ के खिलाफ लिया है। पढ़ें उनका पूरा पत्रः

Agriculture Bills, Farm Bills, Opposition Protest, Night Protest at Parliament

Agriculture Bills, Farm Bills, Opposition Protest, Night Protest at Parliament

Agriculture Bills, Farm Bills, Opposition Protest, Night Protest at Parliament

PM मोदी ने की RS उपसभापति के आचरण की तारीफः हरिवंश के निलंबित सांसदों के पास चाय लेकर जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- सदियों से बिहार की महान धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का प्रेरणादायक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा। जिन लोगों ने उन पर कुछ दिन पहले ‘हमला किया’, अपमान किया था और जो धरने पर बैठे, उन्हें हरिवंश सिंह ने व्यक्तिगत रूप से चाय परोस कर दिखाया है कि उपसभापति को विनम्र मन और बड़े दिल से आशीर्वाद दिया गया है। यह उनकी महानता को दर्शाता है। मैं हरिवंश सिंह को बधाई देने के लिए भारत के लोगों से जुड़ता हूं।

कौन-कौन किए गए हैं सस्पेंड?: TMC से डेरेक ओ’ब्रायन और डोला सेन। Congress से रिपुन बोरा, राजीव सातव, सैयद नजीर। AAP से संजय सिंह। CPI से ई करीम और केके रागेश।