‘आज तक’ से बातचीत के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि हम बीजेपी और मोदी सरकार के आगे झुकने वाले नहीं हैं और न ही डुलने वाले हैं। लालू यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार का हम विनाश करके छोड़ेंगे। लालू यादव कहने लगे कि मोदी के आगे उनके मंत्री और सांसदों का कोई वजूद नहीं है।

पत्रकार ने जब लालू यादव से पूछा था कि जब आप पाक साफ हैं तो तीनों एजेंसियां आपको परेशान क्यों कर रही हैं? लालू यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि गलती इन तीनों एजेंसियों की नहीं है। इनको ये सब करने को नरेंद्र मोदी और अमित शाह कह रहे हैं। लालू यादव ने कहा था कि चाहे ममता बनर्जी हों, अखिलेश और मायावती हों, केजरीवाल हों मोदी सरकार सबके पीछे एजेंसियों को लगाए हुए है। सोनिया गांधी और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। इन एजेंसियों को आखिर मिल क्या जा रहा है?

लालू यादव ने इंटरव्यू में दोहराया था कि उनको देश की अदालत पर भरोसा है। जब लालू यादव से सवाल किया गया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की जा रही है? लालू यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि तेजस्वी ने कौन सा अपराध किया है कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

लालू यादव ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिराकर बीजेपी दिखाना चाहती है कि देश में गठबंधन कुछ नहीं कर सकता है। सुशील मोदी पर लालू यादव ने कहा था कि सुशील मोदी को सारा कागज दिल्ली से मिलता है और उसे यह यहां बिहार में पढ़ देते हैं।

मालूम हो कि चारा घोटाला से जुड़े दुमका कोषागार केस में राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल से रिहा हो चुके हैं। फिलहाल वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कुछ समय पहले तक उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले ही 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में जमानत हासिल कर ली है और अब दुमका कोषागार मामले में जेल से रिहाई मिल गई है।

चारा घोटाला मामला बिहार में 90 के दशक में दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है। 1991 और 1996 के बीच पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा दुमका कोषागार से 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी जब यादव राज्य के मुख्यमंत्री थे।