द्रमुक सांसद ए राजा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के प्रमुख जगदंबिका पाल को विपक्ष की ओर से पत्र लिखकर 24 और 25 जनवरी को प्रस्तावित जेपीसी की बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने साथी मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। प्रदेश के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ स्नान के लिए मिनी क्रूज से संगम गए डुबकी लगाई।
Delhi Vidhan Sabha Chunav | IMD Weather Forecast
दूसरी ओर, संभल प्रशासन ने बुधवार को कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के पास मौजूद उस प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू की जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी। विवादित शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर क्षेत्र से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित यह कुआं क्षेत्र के 19 प्राचीन कुओं में से एक माना जाता है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को पारंपरिक भारतीय खेलों को दुनिया भर में ले जाने की सरकार की इच्छा व्यक्त की और कहा कि खोखो को एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक में शामिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी।आज की हर बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहिए।
भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म “रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम” के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन बुधवार 22 जनवरी को महाकुंभ में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में बुधवार को 1सुबह 10 बजे होगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के धोबी समुदाय के लिए मंगलवार को सात गारंटियों की घोषणा की जिनमें पार्टी के दिल्ली में सत्ता में आने पर उनके लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना, बिजली और पानी का शुल्क घरेलू दर पर लेना तथा उनके बच्चों को शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है। केजरीवाल ने इस्त्री की अस्थायी दुकानों को नियमित करने, रुकी हुई लाइसेंसिंग प्रक्रिया को फिर से शुरू करने और समुदाय के बुजुर्ग सदस्यों के लिए व्यापक समर्थन के तहत कल्याणकारी योजनाएं बनाने का भी वादा किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई के दूरदराज उपनगरों से लोगों को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए 10,000 वाटर टैक्सी का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यहां आईसीईआरपी 2025 प्रदर्शनी में यह जानकारी दी। गडकरी ने सुझाव दिया कि उन्होंने पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘वाटर टैक्सी’ वित्तीय राजधानी के उत्तर में अरब सागर के किनारे स्थित विरार जैसे उपनगरों और ठाणे क्रीक के साथ उत्तर पूर्व में कल्याण-डोंबिवली जैसे उपनगरों से लोगों को 70 मिनट में नए हवाई अड्डे तक पहुंचा सकती हैं।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के एक नेता को छह सप्ताह का समय दिया जिसमें इन दोनों के खिलाफ दायर मानहानि के मामले को रद्द करने से इनकार करने वाले आदेश को चुनौती दी गई है। आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का यह मामला मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़ी उनकी कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस.वी.एन भट्टी की पीठ ने शिकायतकर्ता राजीव बब्बर के वकील द्वारा अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्यंवसेक संघ पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि दोनों की विचारधारा ‘‘कायरों’’ की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल देश के लिए मर-मिटने का विचार रखता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के आंदोलन का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि ‘पेपर लीक भारत के गरीब युवाओं का अधिकार छीनने, उनके हुनर और सपनों को दबाने का हथियार है। उन्होंने यह भी कहा कि वह संसद में इस विषय को उठाएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पिछने दिनों बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपरलीक के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं से पटना में मुलाकात की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को झारखंड सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसदों निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ पुलिस की एफ़आईआर को रद्द करने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। SC ने कहा कि झारखंड पुलिस की एफ़आईआर के मामले में सांसदों पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम रहा, जिससे सैकड़ों यात्री और वाहन सड़कों पर फंस गए। आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग, रिंग रोड की मुख्य सड़कों, आश्रम और आईपी एस्टेट फ्लाईओवर के बीच के मार्ग, मान सिंह रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड और कर्तव्य पथ के आसपास के अन्य मार्ग जाम से बुरी तरह प्रभावित रहे।
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि धीरे-धीरे मेरा विश्वास मज़बूत होता जा रहा है कि कालकाजी की जनता बदलाव चाहती है। कालकाजी की जनता भाजपा और AAP से तंग आ चुकी है… मुझे लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है… हम घर-घर में छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिए महिलाओं और लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं… लोग इनके फ्री के लालच से बाहर आ चुके हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जेपीसी की अहम बैठक हुई है। अब अगली बैठक 31 जनवरी को होने जा रही है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि सरकार सभी पक्षों से बातचीत कर इस रीफॉर्म पर आगे बढ़ना चाहती है।
महाकुंभ आकर गौतम अडानी ने बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है…यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं…यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।
उद्योगपति गौतम अडानी ने कुंभ में लोगों को खाना बांटने का काम किया है। उनकी तरफ से सेवा के रूप में लाखों लोगों को रोज खाना खिलाया जा रहा है। उनके अलावा भी कई दूसरी संस्थान इस समय कुंभ में अपनी सेवा दे रही हैं।
एक्टर सैफ अली खान आज अस्पताल से डिसचार्ज होने जा रहे हैं। थोड़ी देर में वे अस्पताल से बाहर आएंगे, कुछ दिन पहले ही उन पर जानलेवा हमला हुआ था।
पीएम मोदी दिल्ली चुनाव में तीन रैली होने जा रही है। पीएम के अलावा सीएम योगी भी कई रैलियों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल इलाकों में उनकी ज्यादा रैली हो सकती है।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने ऑटो वालों को साधने की कोशिश की है। उस कोशिश में पार्टी ने ऐलान किया है कि Auto-taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनेगा, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
बीजेपी के बड़े संकल्प दिल्ली चुनाव के लिए इस प्रकार हैं-
-दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
– आप सरकार द्वारा दिल्ली में किये कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जायेगा
– दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबांद में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है, 14 को मौत के घाट उतार दिया गया है। बड़ी बात यह है कि एक करोड़ इनामी नक्सली को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया है
