द्रमुक सांसद ए राजा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के प्रमुख जगदंबिका पाल को विपक्ष की ओर से पत्र लिखकर 24 और 25 जनवरी को प्रस्तावित जेपीसी की बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने साथी मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। प्रदेश के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ स्नान के लिए मिनी क्रूज से संगम गए डुबकी लगाई।
Delhi Vidhan Sabha Chunav | IMD Weather Forecast
दूसरी ओर, संभल प्रशासन ने बुधवार को कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के पास मौजूद उस प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू की जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी। विवादित शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर क्षेत्र से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित यह कुआं क्षेत्र के 19 प्राचीन कुओं में से एक माना जाता है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को पारंपरिक भारतीय खेलों को दुनिया भर में ले जाने की सरकार की इच्छा व्यक्त की और कहा कि खोखो को एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक में शामिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी।आज की हर बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली की पूर्व की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि तीन अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ रुपये अधिक का घोटाला हुआ।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अत्याधुनिक सहकारी प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। एक बयान के मुताबिक, अग्निहोत्री ने शाह से सहकारी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं, खासतौर पर प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस), राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (पीएमयू) और सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) के कंप्यूटरीकरण के लिए राज्य को पर्याप्त धन आवंटित करने का आग्रह किया।
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक गौशाला में बुधवार तड़के आग लग गयी, जिससे इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की जलकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया। अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर तहसील के रख बरोटियां में शापियन की गौशाला में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गयी।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 150 से अधिक विशेष ट्रेन चलेंगी। प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो अन्य नक्सलियों का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आज मुठभेड़ स्थल पर तलाश के दौरान दो अन्य नक्सलियों के शव मिले। पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये के इनामी सीपीआई (माओवादी) नेता समेत चौदह नक्सली मारे गए। इसी अभियान के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक कोबरा और दूसरा उड़ीसा पुलिस के एसओजी का जवान है।
जनता दल (यूनाईटेड) ने मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार से समर्थन वापस लेने की खबरों को बुधवार को ‘भ्रामक’ करार दिया और कहा कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा सरकार को उसका समर्थन जारी रहेगा। दिल्ली में जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘कुछ भ्रामक खबरें जद(यू) की मणिपुर इकाई के संबंध में आई हैं। स्पष्ट करना चाहूंगा कि मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को पद से अनुशासनहीनता के आरोप में पद मुक्त किया जा चुका है।’’ उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मणिपुर में राजग सरकार को समर्थन जारी रहेगा।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रेल बड़ा हादसा हुआ है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ रेल यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अपने डिब्बे से बाहर आ गए थे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मार दी है।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण गुरुवार को शहर के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा योजना उसी के अनुसार बनाने के लिये कहा है।
भारतीय नौसेना में हाल में शामिल दो नए युद्धपोतों-आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वागशीर की झलक कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की 76वीं परेड में शामिल झांकियों में दिखाई देगी। नौसेना ने बुधवार को कोटा हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झांकी के मॉडल का अनावरण किया जिसकी टैगलाइन ‘आत्मनिर्भर नौसेना से राष्ट्र निर्माण’ थी। अधिकारियों ने कहा कि नौसेना की एक मिश्रित मार्चिंग टुकड़ी और एक बैंड भी परेड में शामिल होंगे।
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने 15 जनवरी को पारित आदेश में कहा कि अगर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध तथा व्यापार और वाणिज्य विनियमन) अधिनियम-2003 का कोई उल्लंघन होता है तो संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
आज का ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि समारोह सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। इसके साथ ही पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चला रहे हैं। ‘एरिया डोमिनेशन’ के तहत पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए मार्च करते हैं। कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और स्टेडियम के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ के द्वारों पर सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने AIMIM उम्मीदवार और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए ताहिर की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर खंडित आदेश दिया।
आज का ताजा खबर LIVE: अगरतला में गणतंत्र दिवस से पहले एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के खगराछारी जिले के रहने वाले समाजप्रिय चकमा को मंगलवार रात शहर के एडी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श पल्ली स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ (सदर) देबप्रसाद रॉय ने बताया, ‘‘उसके पास से तीन कारतूसों के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई। उसके पास से कुल 2.21 लाख रुपये के भारतीय नोट और 25,000 रुपये के बांग्लादेशी नोट भी जब्त किए गए।’’
आज का ताजा खबर LIVE: संजय निरुपम ने सैफ मामले पर कहा- मुंबई के नागरिकों और मेरे मन में कुछ मासूम सवाल थे, जो मैंने उठाए हैं... क्या मेडिकल सेक्टर ने इतनी तरक्की कर ली है कि सैफ अली खान (हमले के बाद) अपने घर पर उछलते-कूदते और नाचते हुआ आता है... यह सामने आना चाहिए कि हमला कितना घातक था और वह कितनी बुरी तरह घायल हुए थे।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अगले 5 साल तक चलेगा। वहीं जूट पर एमएसपी 315 रुपये बढ़ा दी गई है।
अभिनेता सैफ अली खान और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "सैफ अली खान को मेरी बधाई और शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और फिल्म उद्योग में वापस आएंगे। चाहे वह कोई भी हो (मामले में आरोपी) ), हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। सीएम द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। हम (अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ) सख्त कार्रवाई करेंगे।"
चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में एनआईए बठिंडा के प्रताप नगर में छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सितंबर 2024 के चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक और पंजाब में 14 स्थानों सहित 16 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
आज का ताजा खबर LIVE: राजस्थान के जालौर जिले की एक अदालत ने पांच महीने पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए उसे 20 साल की कैद और 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक रणजीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रही पोक्सो अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत के मुख्य न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य ने आरोपी भगाराम उर्फ भगवत कुमार को 20 साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक घर से सब्जी खरीदने गई 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
आज का ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने मंगलवार आधी रात के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके भारतीय सीमा में पहुंचे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। हालांकि, उन्होंने बताया कि ड्रोन मेंढर सेक्टर में सीमा बाड़ के पास एक इलाके में कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लौट गया। सैनिकों ने रात करीब एक बजे ड्रोन की गतिविधियां देखीं और करीब 12 गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। आज महाकुंभ का दसवां दिन है।
आज का ताजा खबर LIVE: प्रयागराज में कैबिनेट बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कैबिनेट सदस्य यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों की त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाएंगे। पिछले अर्ध कुंभ में भी ऐसा हुआ था... प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में आज कैबिनेट की बैठक होगी। 22 जनवरी एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि पिछले साल इसी दिन अयोध्या में 'राम लला' विराजमान हुए थे। आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। सीएम के साथ सभी कैबिनेट सदस्य भी आज संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।"
आज का ताजा खबर LIVE: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं, "... हिंदी कैलेंडर के अनुसार, यह (प्राण प्रतिष्ठा) द्वादशी को हुई थी, इसलिए 11 तारीख को वर्षगांठ मनाई गई... लेकिन भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई, इसलिए आज बहुत सारे लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं... जो अंग्रेजी तिथि के अनुसार समझते हैं, वे आज आ रहे हैं... आज लोग बहुत अच्छे से दर्शन कर रहे हैं... कुछ प्रयाग से लौटे हैं, इसलिए बहुत भीड़ है... इस साल यह (प्राण प्रतिष्ठा) द्वादशी तिथि के अनुसार मनाई गई, इसलिए अगला (वर्ष) भी उसी तरह, द्वादशी के अनुसार मनाया जाएगा। एक साल पहले यह अपने आप में अनूठा था, यह दूसरा था, यह अद्भुत था और इसीलिए वहां बहुत भीड़ थी... प्रयागराज आज ऐसा ही महसूस कर रहा है..."
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, ''हिंदी कैलेंडर के अनुसार, यह (प्राण प्रतिष्ठा) द्वादशी को हुई थी, इसलिए वर्षगांठ 11 तारीख को मनाई गई। हालांकि 22 जनवरी को प्रभु का प्राकट्य हुआ, इतने लोग आज दर्शन के लिए आ रहे हैं। अंग्रेजी तारीख के हिसाब से समझने वाले आज आ रहे हैं। आज लोग बहुत अच्छे से दर्शन कर रहे हैं। कुछ प्रयाग से लौटे हैं, इसलिए भारी भीड़ है। इस वर्ष यह (प्राण प्रतिष्ठा) द्वादशी तिथि के अनुसार मनाई गई थी, इसलिए अगले (वर्ष) भी उसी प्रकार मनाई जाएगी। द्वादशी के अनुसार एक वर्ष पहले यह अपने आप में अद्वितीय था।"
आज का ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "जिस तरह यहां त्रिवेणी संगम है, उसी तरह आज आस्था और सभ्यता का दिन है...आज जो जनकल्याण के फैसले लिए जाएंगे, वे पूरे होंगे...हम सब आज यहां पवित्र डुबकी लगाएंगे। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।"
उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है। 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद पिछले साल इसी दिन, 'राम लला' अयोध्या में 'विराजमान' हुए थे। आज हमें दुनिया के सबसे बड़े समारोह में शामिल होने का अवसर मिला है। यह महाकुंभ का आध्यात्मिक समागम है, यह भगवान की कृपा है कि आज हमें यह अवसर मिला है। इससे भी अधिक सौभाग्य की बात यह है कि यूपी का नेतृत्व एक 'संत' कर रहे हैं और आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कई निर्णय होंगे। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।''
यूसीसी को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''समान नागरिक संहिता (UCC) संविधान के नीति-निर्देशक सिद्धांतों में है। समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाने का दायित्व सरकार पर डाला गया है। एक राज्य, उत्तराखंड, ने ऐसा किया है। संविधान के निर्माता बुद्धिमान और दूरदर्शी थे। हमें अपने लोगों के लिए कुछ लक्ष्यों को भी महसूस करना चाहिए और उनमें से एक समान नागरिक संहिता है।"
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ। आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। सभी सब्जियां बेचने के लिए सावनूर से कुमता बाजार जा रहे थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल जवानों के लिए इनाम का ऐलान किया है। ओडिशा के CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया, "ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 माओवादी मारे गए। इस संयुक्त ऑपरेशन में ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी जवानों को बधाई दी है। राज्य सरकार ने वीर जवानों के लिए विशेष भत्ता (जोखिम भत्ता) 8,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री माझी ने ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने की योजना की भी घोषणा की है।"
महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग संगम के घाटों पर इकट्ठा हुए हैं। अब तक करीब 8.81 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। आज 45-दिवसीय महाकुंभ 2025 का 10वां दिन है।