खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ किसानों के साथ मोदी सरकार की एक और वार्ता होने वाली है, लगातार विफल हो रही बैठकों के बाद इसे काफी अहम माना जा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं, उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पानी की समस्या को जल्द सुलझाया जाए।

Rashifal: अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ी खबर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर रूस का समर्थन करते हुए यूक्रेन पर ही युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया है। इसके ऊपर इजरायल और हमास के बीच में भी फिर विवाद शुरू हो गया है, हमास पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने शवों के साथ भी हेरफेर कर दिया। यूपी की बात करें तो प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन अब अपने अंतिम दिनों में आ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

19:55 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

आज की ताजा खबर LIVE: भारत में कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों से रह रहे 47 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को दिल्ली के शाहदरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि बांग्लादेश के पूर्वशिपा बरोई खली गांव निवासी शाह अली की शाहदरा के सीमापुरी इलाके के डी-ब्लॉक में चाय की दुकान है। उन्होंने बताया कि अली को कानूनी औपचारिकताओं के लिए आर के पुरम स्थित विदेशी (नागरिक) क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह पांच साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था। उन्होंने बताया, ‘‘उसे पहले बांग्लादेशी प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेश भेजा गया था, लेकिन 2018 में उसने फिर से भारत में प्रवेश कर लिया।’

19:53 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: देश 270 गीगावाट बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए तैयार- बिजली सचिव

आज की ताजा खबर LIVE: देश इस साल गर्मियों में 270 गीगावाट तक की अधिकतम बिजली की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। केंद्रीय बिजली सचिव पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ताप बिजली संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाना अनिवार्य करेगी। खासकर आयातित कोयले का उपयोग करने वाले संयंत्रों के लिए ऐसा किया जाएगा। देश 2024 में गर्मियों के दौरान 250 गीगावाट की अधिकतम बिजली मांग को पूरा कर सका था।

19:24 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ESIC ने दिसंबर में 17.01 लाख नए सदस्य जोड़े

आज की ताजा खबर LIVE: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने पिछले साल दिसंबर में 17.01 लाख नए सदस्य जोड़े। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल दिसंबर में 20,360 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया, जिससे अधिक कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

आंकड़ों के अनुसार, महीने के दौरान जोड़े गए कुल 17.01 लाख कर्मचारियों में से 8.22 लाख कर्मचारी (लगभग 48.35 प्रतिशत है) 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। इसके अलावा, शुद्ध रूप से 3.46 लाख महिला सदस्य जुड़े। इसके अलावा, महीने के दौरान ईएसआई योजना के तहत कुल 73 ‘ट्रांसजेंडर’ कर्मचारियों को जोड़ा गया। इसमें कहा गया है कि पेरोल आंकड़ा अनंतिम है क्योंकि यह एक सतत प्रक्रिया है।

19:07 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता मेट्रो का एयरपोर्ट गलियारा यातायात मंजूरी के मुद्दे पर अटका

आज की ताजा खबर LIVE: कोलकाता के ईएम बाइपास पर चिंगरीघाटा खंड में कुछ समस्या के कारण ऑरेंज लाइन कार्य की प्रगति बाधित हो गई है। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने यह जानकारी दी। ये लाइन दक्षिणी हिस्से को हवाई अड्डे से जोड़ती है। रूबी क्रॉसिंग (हेमंत मुखोपाध्याय) से विमान बंदर (हवाई अड्डा) तक विस्तारित यह खंड न्यू गरिया को शहर के हवाई अड्डे से जोड़ेगा। चिंगरीघाटा में ईएम बाईपास पर यातायात का मार्ग बदलने की अनुमति प्राप्त करने में देरी का हवाला देते हुए मेट्रो रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने पहले ही कैप्टन भेरी और धापा लॉक पंपिंग स्टेशन (डीएलपीएस) के माध्यम से चिंगरीघाटा तक एक परिवर्तित मार्ग का निर्माण कर लिया है।

18:52 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: महिलाओं और बुजुर्गों को छूट के कारण रोजाना तीन करोड़ रुपये का घाटा उठा रहा है MSRTC

आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम एमएसआरटीसी अपनी बस सेवाओं में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रहा है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को कहा कि इस स्थिति ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए किसी भी नई छूट के बारे में सोचना असंभव बना दिया है।

उन्होंने कहा, “महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। बुजुर्गों (75 वर्ष से अधिक उम्र) को छूट मिल रही है। स्थिति ऐसी है कि एमएसआरटीसी को इन योजनाओं के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। अगर हम छूट देते रहेंगे, तो एमएसआरटीसी को चलाना मुश्किल हो जाएगा।”

18:26 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एनडीए में सब स्वस्थ है – निशांत कुमार

आज की ताजा खबर LIVE: नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कहा कि लोगों से अपील है कि वो दोबार एनडीए की सरकार बनाएं और उनके पिता नीतीश कुमार को राज्य की कमान सौंपे ताकि विकास कार्य जारी रहे।

17:44 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: DMRC ने सभी गलियारों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  ने शुक्रवार को अपने सभी गलियारों (कॉरिडोर) में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने के लिए एक दूरसंचार कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।  इस पहल के तहत ‘बेकहॉल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ एयरपोर्ट लाइन सहित सभी मेट्रो लाइन पर 700 किलोमीटर ‘फाइबर ऑप्टिक’ केबल बिछाएगी। बयान में कहा गया कि केबल बिछाने का काम कई चरणों में होगा, लेकिन सबसे पहले पिंक और मैजेंटा लाइन पर काम को पूरा किया जाएगा। 

17:28 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: देश में इस साल गेहूं की अच्छी फसल होगी- कृषि मंत्री शिवराज चौहान

आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अधिक रकबे में खेती और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण भारत में चालू रबी सत्र के दौरान गेहूं की अच्छी फसल होने की उम्मीद है। भारत ने वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 1,132.92 लाख टन गेहूं का उत्पादन किया था।

16:56 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: KIIT में नेपाली छात्र की मौत पर क्या बोला MEA

आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्र की मौत से गहरा दुख हुआ। भारत अपने देश में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को उच्च प्राथमिकता देता है। हम ओडिशा सरकार, KIIT अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और नेपाली अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क बनाए हुए हैं।

16:45 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आप का 10 साल का भ्रष्टाचार खत्म- आशीष सूद

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी लेकिन सब कुछ “पटरी पर लाने” में कुछ समय लगेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दस साल का भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आप ने जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया और शहर के लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा।

16:18 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: यूएसएड के बारे में खुलासे बेहद परेशान करने वाले हैं – MEA

आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा – यूएसएड के वित्तपोषण की जानकारी से भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप से जुड़ी चिंता पैदा हुई। यूएसएड के बारे में खुलासे बेहद परेशान करने वाले हैं, संबंधित विभाग और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

16:10 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर बजट पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे पता है कि लोगों की उम्मीदें हैं और हम उन्हें पूरा करेंगे। हो सकता है कि पहले बजट में सभी मुद्दे हल न हो जाएं, लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत होगी। हम अगले पांच सालों में एक नींव रखने और उस पर काम करने की कोशिश करेंगे।” 

16:01 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: CAG रिपोर्ट पर क्या बोले संदीप दीक्षित?

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, “…मुझे उम्मीद है कि लोक लेखा समिति इन सीएजी रिपोर्ट का गंभीरता से अध्ययन करेगी…मुझे उम्मीद है कि रिपोर्ट को किसी भी तरह से छिपाया नहीं जाएगा…मुझे उम्मीद है कि चूंकि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है, इसलिए वे इन रिपोर्ट की उचित जांच करेंगे।”

16:00 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली मीटिंग पर क्या बोले संदीप दीक्षित?

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के मंत्रियों की कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “…मैंने हमेशा कहा है कि अगर केंद्र सरकार राज्य में कोई अच्छी योजना लागू करना चाहती है, तो राज्य सरकार को उस पर सकारात्मक रूप से विचार करना चाहिए…उन्होंने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उनका वित्तीय भार बहुत ज़्यादा है। लेकिन उन्होंने विकास की बात बिल्कुल नहीं की…एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन थी, जिसका मतलब है कि दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार ने करीब 7-8 साल काम किया…इसे देखते हुए, उन्होंने कोई सराहनीय उपलब्धि हासिल नहीं की…”

15:52 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: गंगा के पानी की गुणवत्ता पर क्या बोले आर के रंजन?

आज की ताजा खबर LIVE: प्रयागराज में गंगा के पानी में फेकल बैक्टीरियाकी रिपोर्ट पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर, आरके रंजन ने कहा – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बहुत ही असंगत हैं। यह निष्कर्ष निकालना कि पानी नहाने के लिए असुरक्षित है, जल्दबाज़ी में कुछ कहना होगा। यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं है कि प्रयागराज का पानी नहाने के लिए सुरक्षित नहीं है। गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, बक्सर और पटना से भी इसी तरह के डेटा देखे जा सकते हैं। ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि जब बड़ी संख्या में लोग एक ही पानी में नहाते हैं। यह भी मायने रखता है कि पानी का नमूना कहां से और कब लिया गया है।

15:40 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कच्छ में सड़क हादसा, पांच की मौत

आज की ताजा खबर LIVE: पुलिस ने जानकारी दी है कि गुजरात के कच्छ जिले में निजी बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोग घायल हैं।

15:29 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: किसानों और केंद्र के बीच अगले दौर की बातचीत कल

आज की ताजा खबर LIVE: प्रदर्शनकारी किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार के साथ शनिवार शाम को चंडीगढ़ में नए दौर की वार्ता होगी। प्रदर्शनकारी किसान फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी को लागू करने समेत विभिन्न मांग कर रहे हैं।

15:21 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने योगी पर बोला हमला

आज की ताजा खबर LIVE: रायबरेली दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा – अगर आप नौकरियां चाहते हैं, चाहते हैं कि छोटे और मीडिया बिजनेस वापस विकास करें और उन्हें समर्थन मिले…जीएसटी को बदलना होगा और जिन बैंकों के दरवाजे आपके लिए बंद हैं, वो खोलने होंगे…दुख की बात है कि मुझे कहना पड़ रहा है कि यूपी सरकार एक असफल सरकार है।

15:12 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की

आज की ताजा खबर LIVE: त्रिवेणी संगम में पानी की गुणवत्ता पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर उमेश कुमार सिंह कहते हैं, “… कुछ दिन पहले सीपीसीबी ने एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें पानी में फेकल कोलीफॉर्म (बैक्टीरिया) के स्तर में वृद्धि बताई गई है। मेरा मानना ​​है कि सीपीसीबी को रिपोर्ट पर और अधिक काम करने की आवश्यकता है क्योंकि उनका डेटा पूरा नहीं है… रिपोर्ट में नाइट्रेट और फॉस्फेट का स्तर गायब है… रिपोर्ट में दिखाए गए अनुसार पानी में घुलित ऑक्सीजन का स्तर अच्छा है… वर्तमान डेटा के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि त्रिवेणी संगम का पानी स्नान करने के लिए उपयुक्त है…”

15:01 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति के सचिवालय ने धनखड़ के आधिकारिक आवास पर हुई इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं।

15:00 (IST) 21 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हमास की ओर से सौंपा गया शव गाजा की महिला का है, बंधक का नहीं – नेतन्याहू

आज की ताजा खबर LIVE: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के चरमपंथियों द्वारा सौंपे गए इजराइली बंधकों के चार शवों में से एक शव गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का। नेतन्याहू ने शुक्रवार को जारी एक बयान में, शिरी बिबास के बजाय गाजा की एक महिला का शव सौंपे जाने की आलोचना करते हुए इसे युद्ध विराम समझौते का ‘‘क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’’ करार दिया। हमास के चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को चार शव सौंपे थे।

14:53 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आपके सामने 2 मुद्दे हैं महंगाई और बेरोजगारी- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “… अगर आप रोजगार चाहते हैं तो आपको छोटे व्यापारियों की रक्षा करनी होगी, GST को बदलना पड़ेगा… जब तक आपके लिए बैंक के दरवाजे नहीं खुलेंगे तब तक आपको रोजगार नहीं मिल सकता… उत्तर प्रदेश की सरकार फेलियर है… आपके सामने 2 मुद्दे हैं महंगाई और बेरोजगारी… यह सरकार डबल है मगर यहां कोई इंजन नहीं है…”

14:52 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

13:59 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हम भी 2014 में पूछते हैं क्या मोदी जी अमेरिका के पैसे से जीते थे?- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ये कहते हैं 2012 में समझौता हुआ था जब कुरैशी साहब मुख्य चुनाव आयुक्त थे, तब हम 2014 में हार गए, तो कौन किसको अस्थिर कर रहा था? हम भी 2014 में पूछते हैं क्या मोदी जी अमेरिका के पैसे से जीते थे? अब कल ट्रंप जी ने एक नई बात की है कि 21 मिलियन भारत को गया, आज एक अखबार ने दिखाया कि ये भारत को नहीं बांग्लादेश को गया। अब हम मोदी जी से पूछ रहे हैं कि 21 मिलियन अमेरिका ने हमारे पड़ोस में लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए भेजे और आपको पता नहीं चला? ….”

13:11 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती, मोदी की गारंटी जुमला होती है- आतिशी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, “कल भाजपा की दिल्ली सरकार ने शपथ ली और शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक हुई अगर मोदी जी की गारंटी गारंटी होती तो पहली कैबिनेट की बैठक में 2,500 देने की योजना पारित होती… उन्होंने ये साबित कर दिया कि मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती, मोदी की गारंटी जुमला होती है।”

12:59 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 24 फरवरी से होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा।

12:53 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है। राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।”

12:16 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अत्याचार की पटकथा लिखी जाएगी- शिवपाल

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, “… जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो अत्याचार की पटकथा लिखी जाएगी और संभल उसमें सबसे ऊपर होगा।”

11:41 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है। राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।”

11:40 (IST) 21 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘प्रधानमंत्री जी। मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं’- भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, “प्रधानमंत्री जी। मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं…मेरे गुरु, जब भी मैं आपसे मिलता हूं, मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं…स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है…”

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 21 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले दो दिवसीय SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली नेताओं को एक साथ लाना है, जिनमें शामिल हैं: राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिकता, सार्वजनिक नीति, व्यापार, सामाजिक क्षेत्र शामिल हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है।