दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। तीनों प्रमुख दलों के दिग्गज नेता राष्ट्रीय राजधानी में रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की एक रैली में कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भारतीय जनता पार्टी आएगी।’
अन्य बड़ी खबर
आरजी कर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई 29 जनवरी तक टाल दी थी। 20 जनवरी को कोलकाता की एक ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में दोषी संजय रॉय को “मृत्यु तक आजीवन कारावास” की सजा सुनाई थी।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
वक्फ संशोधन विधेयक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अल्लाह मालिक है। वही वक्फ को बचाएगा। वे वक्फ के साथ चाहे जो भी कर लें, वे अल्लाह का नाम नहीं मिटा पाएंगे।” अनुच्छेद 370 को लेकर अपने बयान पर उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 इस जगह की सुरक्षा के लिए था। महाराजा कश्मीर ने 1927 में जो कानून लागू किया था, वह यहां के लोगों की नौकरियां बचाने के लिए बनाया था, क्योंकि वे ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि सनातन का कोई विरोध नहीं है। खड़गे एक अनुभवी राजनेता हैं। पाप किया और डुबकी लगाई तो कोई गारंटी नहीं कि पाप धुल जाएंगे। मन शुद्ध है तो मां गंगा आशीर्वाद देती हैं।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “पहले मैं उनकी मानसिक स्थिति पर संदेह करता था, लेकिन कल के उनके बयानों से पता चलता है कि उनकी हताशा और कुंठा चरम पर है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से अच्छी बातचीत हुई है। (यात्रा की) तारीखों की घोषणा विदेश मंत्रालय द्वारा की जाएगी।’
सुप्रीम कोर्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार करने के लिए कस्टडी पैरोल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हुसैन को अपनी कस्टडी पैरोल के लिए सभी खर्च वहन करने होंगे, जिसमें उनके साथ तैनात किए जाने वाले दिल्ली पुलिस अधिकारियों और जेल वैन और एस्कॉर्ट खर्च शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हुसैन को जेल मैनुअल के अनुसार 12 घंटे के लिए लगभग 2 लाख रुपये जमा करने पर जेल से रिहा किया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “इस संबंध में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया बयान करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। मल्लिकार्जुन खड़गे को लोगों की आस्था से खेलने का कोई अधिकार नहीं है।” यमुना नदी के पानी को लेकर हरियाणा सरकार पर अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से सहमत नहीं हूं कि हरियाणा या हरियाणा सरकार ने पानी में जहर मिलाया है। यमुना प्रदूषित है और इसे साफ करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
वक्फ बिल को पास करने वाली जेपीसी का समर्थन करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “विपक्ष ने हर मामले को राजनीतिक रंग देने की आदत बना ली है। वक्फ बिल में जेडीयू ने जो भी सुझाव दिए हैं, उन सभी को स्वीकार कर लिया गया है। जो संशोधन आएंगे, उनमें हमारे सुझाव होंगे। जेपीसी के कामकाज को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।”
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कुल मिलाकर, वह पंजाब और देश में स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्हें केवल अपने वोटों की परवाह है, उन्हें देश की परवाह नहीं है। बढ़ती अराजकता भी उन्हें परेशान नहीं करती। वे वह सब कर रहे हैं जो उन्होंने नहीं करने का वादा किया था। अरविंद केजरीवाल और AAP महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब चुनाव से पहले महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था। तीन साल हो गए हैं और महिलाओं को एक भी पैसा नहीं मिला है। अब वे दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। ये सब झूठे वादे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले महाराणा प्रताप स्टेडियम में तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली की अदालत ने सांइटिफिक अधिकारी के साक्ष्य दर्ज किए, जिसने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की आवाज का नमूना लिया था। अदालत में जगदीश टाइटलर की आवाज के नमूने वाली एक ऑडियो क्लिप भी बजाई गई। अभियोजन पक्ष के गवाहों ने सीएफएसएल, नई दिल्ली में जगदीश टाइटलर की आवाज का नमूना लिया था। जांच के दौरान सीबीआई द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्य के संबंध में उनकी आवाज का नमूना लिया गया था। गुरुद्वारा पुल बंगश के पास 1 नवंबर, 1984 को सिखों की हत्या से संबंधित एक मामले में उन पर मुकदमा चल रहा है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, “इस बार अरविंद केजरीवाल की नहीं चलेगी। वह हर रोज नई कहानियां गढ़ रहे हैं। पहले प्रदूषण पंजाब से आता था, लेकिन अब जब उन्होंने यहां सरकार बनाई है, तो प्रदूषण का स्रोत हरियाणा हो गया है। उनकी बातों की वजह से उनका ग्राफ गिरा है। वह यमुना को प्रदूषित करने के लिए दूसरे राज्य को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? इस तर्क से तो कोई भी नदी को साफ नहीं कर पाएगा। इस बार आप दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होगा और 13 फरवरी को समाप्त होगा। सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से बातचीत की। कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आतिशी ने आज फिर पानी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। दिल्ली जल बोर्ड के CEO ने कल पुष्टि की है कि दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया नामक ज़हर मिला हुआ है। चुनाव आयोग ने भगवंत मान और आतिशी को आज शाम 4 बजे मिलने का समय दिया है। दोनों जाएंगे। सैनी साहब (हरियाणा के CM), पानी पर राजनीति मत करो। हमें डराने की कोशिश मत करो कि तुम केस कर दोगे। मैं दिल्ली के लोगों को मरने नहीं दूँगा। अपनी पार्टी से कहो कि गंदी राजनीति मत करो
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैंने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। केंद्र की भाजपा सरकार चंद अरबपतियों के लिए सरकारी खजाने से पैसा लूट रही है। दूसरी तरफ मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। इसलिए मेरी प्रधानमंत्री से दो गुजारिश हैं। अब इस देश में किसी भी अरबपति का कर्ज माफ नहीं होगा, इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। यह बहुत बड़ा घोटाला है। अगर अमीरों की कर्ज माफी बंद हो जाए तो इनकम टैक्स और जीएसटी की दरें आधी हो सकती हैं। खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी हटाया जा सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने वालों पर टिप्पणी करके उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है। धर्म आस्था का विषय है। हमारा संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देता है। मल्लिकार्जुन खड़गे को पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे, बिना जानकारी के आरएसएस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। अगर आप समझना चाहते हैं कि आरएसएस क्या है तो आपको शाखा में जाना चाहिए।
बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि यह एक दुखद घटना थी। एक इमारत ढह गई है जहां कुछ मज़दूर रह रहे थे। कुछ को बचा लिया गया है और कुछ के लिए बचाव अभियान चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान चल रहा है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि मृतक लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और मरने वाले नाबालिगों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “पिछले सात महीनों में यह आपका (पीएम मोदी का) ओडिशा का 5वां दौरा है और आप हमेशा राज्य के लिए उपहार लेकर आते हैं। इस बार आप इतना बड़ा उपहार लेकर आए हैं कि कुछ ही महीनों में ओडिशा की स्थिति में व्यापक बदलाव आएगा। सात महीने पहले आपने ‘पूर्वोदय’ की जो नींव रखी थी, उस पर एक मजबूत बुनियादी ढांचा खड़ा होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैंने आज जस्टिस मदन लोकुर का एक बयान पढ़ा जो सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज थे, उन्होंने कहा कि कोर्ट पर राजनीतिक दबाव है। ऐसे में हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? हमें लगा कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हमें न्याय देंगे। हमारे विधायकों में से एक की अयोग्यता का मामला उनके हाथ में था। उन्हें शिवसेना के उस चुनाव चिन्ह पर फैसला लेना था जो चुराया गया था।”
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद आज सुबह हरियाणा के सिरसा में डेरा आश्रम पहुंचा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना में अमोनिया के स्तर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा और तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया और आज मिलने का समय मांगा “दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट से यह स्पष्ट होता है कि डीजेबी जल उपचार संयंत्र केवल 1 पीपीएम स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। नोट इस तथ्य की ओर भी इशारा करता है कि हरियाणा से अनुपचारित सीवेज या औद्योगिक अपशिष्ट के मिश्रण के कारण यमुना नदी के माध्यम से हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है, पिछले दो दिनों में स्तर 7 पीपीएम से अधिक बढ़ गया है यानी उपचार योग्य सीमा से 700% अधिक। यह लापरवाही का कार्य नहीं है; यह दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन को जानबूझकर प्रभावित करने के लिए जल आतंकवाद का कार्य है।
डीएम बागपत अस्मिता लाल ने कहा कि बड़ौत में जैन समुदाय का कार्यक्रम था। यहां लकड़ी का ढांचा गिर गया, जिससे करीब 40 लोग घायल हो गए। 20 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, 20 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 5 लोगों की मौत हो गई है।
महाकुंभ पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “अगर सनातन वर्ण व्यवस्था की बात करता है क्या यह ठीक है? महाकुंभ का आयोजन सरकार कर रही है और वहां हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। चंद संत संविधान के खिलाफ बातें कह रहे हैं और हिंदू राष्ट्र बनाने का मसौदा तैयार कर रहे हैं। क्या वह स्थान आस्था का केंद्र है या दलितों और पिछड़ों के खिलाफ साजिश का स्थान है। बीजेपी इस पर जवाब नहीं देती। उन्होंने मनुस्मृति का सार वाला संविधान तैयार किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर असम के सीएम एचबी सरमा ने ट्वीट किया, “महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान अभूतपूर्व है और सनातन धर्म के खिलाफ गहरी चिंताजनक मानसिकता को दर्शाता है। मेरा मानना है कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख है। लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं: 2001 में, सोनिया गांधी ने खुद कुंभ के दौरान पवित्र स्नान किया था। क्या वह यह कहने की भी हिम्मत करेंगे कि हज पर जाने से भूख और गरीबी जैसे मुद्दे हल नहीं होंगे? कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए यह समय आत्मचिंतन करने और अपना रुख स्पष्ट करने का है।
अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना नदी के पानी को लेकर हरियाणा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि पानी में किस तरह का जहर था। वे झूठ बोल रहे हैं और फिर भी उन्हें खुलेआम घूमने की इजाजत है। अगर कोई आम आदमी सरकार पर नरसंहार का आरोप लगाता है, तो वह अगले ही दिन जेल में होगा। मुझे आश्चर्य है कि हरियाणा पुलिस या दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। चुनाव आयोग कहां है? मुझे लगता है कि या तो दोनों पार्टियों (आप और भाजपा) के बीच कोई आंतरिक गठबंधन है या फिर ये संस्थाएं ऐसे मुद्दों को लेकर चिंतित नहीं हैं, भले ही लोग घबरा जाएं। दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। या तो अरविंद केजरीवाल जो कह रहे हैं वह सच है। तो उन्हें सबूत पेश करने चाहिए और अगर नहीं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।”
बड़ौत में लड्डू निर्वाण महोत्सव के दौरान पुल ढहने से कई श्रद्धालु घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “दुर्भाग्य से, बीजेपी पानी जैसे मुद्दे पर भी अपनी गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली में पानी या तो उत्तर प्रदेश से आता है या फिर हरियाणा से। हरियाणा सरकार अभी जो पानी दे रही है, वह ज़हरीला है। इसमें अमोनिया का स्तर 700 गुना है, यह इंसानों के पीने के लिए बेहद ख़तरनाक है और इसे ट्रीट भी नहीं किया जा सकता। यह जानबूझकर किया गया है क्योंकि वे चाहते हैं कि दिल्ली के लोग इस पानी को पीकर मरें और इसका दोष आम आदमी पार्टी पर आए।
समाजवादी पार्टी (सपा) दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे। कैराना सांसद इकरा हसन समेत कई सपा सांसद भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
