केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों को सुलझाया। तीनों नेता सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर विचार-विमर्श के लिए एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे थे। यह सीट बंटवारे शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी दोनों के दावे वाले कुछ क्षेत्रों पर मतभेद के कारण अटके हुए थे। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 20 नवंबर को होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के महायुति गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
अन्य बड़ी खबर
चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही हुई। तेज हवाओं के कारण लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद है। यहां पर सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में चक्रवात का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। बिजली के तार टूटने से कई सेवाएं ठप पड़ गई हैं। वहीं कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें…
देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल महाराष्ट्र चुनाव 2024 से पहले उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए।
राजस्थान उपचुनाव पर भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी (भाजपा) और सरकार मजबूती से चुनाव लड़ेगी। हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत पर उन्होंने कहा, “हमारा संगठन, प्रबंधन और रणनीति अच्छी थी। इसलिए, हमने वहां जीत दर्ज की। कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी और लोग पहले भी उनके शासन को झेल चुके थे।
एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में दोनों प्रमुख पार्टियों को चुरा लिया गया और हमें एक नई पार्टी बनानी पड़ी, जो महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं आई। एक स्पष्ट प्रतिक्रिया है कि पवार और ठाकरे को महाराष्ट्र में वर्तमान शासन, केंद्र और चुनाव आयोग द्वारा धोखा दिया गया था, इसलिए लोग मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं।
कल रात बारामुल्ला के बूटापाथरी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच एक छोटी सी मुठभेड़ हुई। दो सैनिक और दो कुली गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया। ऑपरेशन जारी है।
आज की ताजा खबर LIVE: बारामती विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र पवार के चुनाव लड़ने के बारे में जयंत पाटिल ने कहा, “वह लोकसभा चुनाव के बाद से ही वहां काम कर रहे हैं और उनका परिवार बहुत प्रसिद्ध है…लोग चाहते थे कि कोई नया चेहरा चुनाव लड़े। वह शिक्षित हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं…मुझे पूरा भरोसा है कि बारामती की जनता उन्हें वोट देगी…”
आज की ताजा खबर LIVE: जयंत पाटिल ने कहा – मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी द्वारा जारी की गई 45 उम्मीदवारों की पहली सूची में से हम 40-41 सीटें जीतेंगे…
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरे अकासा एयर के विमान में बृहस्पतिवार को बम की सूचना मिली, जिससे वहां थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया और गहन तलाशी के बाद सूचना अफवाह निकली। इस बीच प्रदेश के आगरा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस द्वारा राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने बृहस्पतिवार को खींवसर से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। आरएलपी ने खींवसर से कनिका बेनीवाल को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जो सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर बंगाल में 3.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा- ममता कोलकाता, 24 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासन ने आसन्न चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर राज्य के निचले इलाकों में रहने वाले 3.5 लाख लोगों की पहचान की है जिन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। बनर्जी ने लोगों से एहतियाती कदम उठाने और प्रशासन तथा पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि 2,43,374 लोगों ने शिविरों में शरण ली है।
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जारी करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते बृहस्पतिवार को एक पंचायत कर्मचारी को कथित तौर पर पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि अजयपुर पंचायत के रोजगार सहायक राधेश्याम प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) राशि की दूसरी किस्त जारी करने के लिए राजू लाल अहिरवाल से दस हजार रुपये की मांग की थी। पुलिस उपाधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने प्रजापत को पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
आज की ताजा खबर LIVE: एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार, जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे जीतेंद्र अवहाद, अनिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ंगे, रोहित पवार कर्जत जामखेड से और रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगे
आज की ताजा खबर LIVE: कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा ने कहा कि निज्जर हमारे लिए आतंकवादी था लेकिन लोकतंत्र में न्याय प्रणाली से परे कोई भी कृत्य गलत होता है, सच सामने आना चाहिए। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की संख्या बहुत कम है, लेकिन वे तेज आवाज में चिल्लाते हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार चक्रवात दाना से भी ज्यादा घातक है। अगर ये झारखंड में दोबारा सत्ता में आए तो वे तबाही मचाएंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता समीर भुजबल ने मुंबई डिविजन में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी तरफ से ऐलान किया गया है कि वो नांदगांव-मनमाड विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाएंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पारित एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे जाने की उम्मीद है। इसमें (प्रस्ताव में) केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस के चुनाव मैदान में उतरने से इनकार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के खाते की दो सीटों -गाजियाबाद और खैर- पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये। सपा ने गाजियाबाद सीट से सिंह राज जाटव को जबकि अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से डॉक्टर चारू कैन को टिकट दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय रेलवे इस साल दिवाली और छठ पूजा के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा, जिससे प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं।
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार में शराबबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधे जाने के बाद जनता दल (यूनाईटेड) ने बृहस्पतिवार को पलटवार किया और कहा कि राज्य की तस्वीर बदलने वाली इस नीति के खिलाफ बोलना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मजबूरी है क्योंकि उन्हें शराब बनाने वाली कंपनियों से चंदा लेना होता है। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अगर शराबबंदी के खिलाफ हैं तो उन्हें आगामी चुनावों में होने वाले नुकसान को लेकर तैयार रहना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार बनाया गया
महाराष्ट्र में वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और अपनी पार्टी के समर्थन से मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। महाराष्ट्र में एमवीए जीतेगी, यही हमारी उम्मीद है।
झारखंड के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल है। हम जमशेदपुर की सभी चार सीटों पर बड़े अंतर से जीतेंगे। लोग इस सरकार (राज्य) को सबक सिखाएंगे। एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। हम कितनी सीटें जीतेंगे, इसका अनुमान लगाना मेरा काम नहीं है, मुझे लगता है कि हम 81 सीटें जीतेंगे।
आम आदमी पार्टी झारखंड और महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव नहीं लड़ने वाली है लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र में केजरीवाल महाविकास अघाड़ी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में जेकेएनसी विधायक एजाज जान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पुंछ हवेली में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने के लिए जिला पुंछ अस्पताल का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के कर्मियों को बधाई दी और उन्हें वीरता और समर्पण का प्रतीक बताया है। आईटीबीपी की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. अखिलेश ने लिखा कि हमने ये ठाना है संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाना है। बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है।
झारखंड में आज कई दिग्गजों का नॉमिनेशन होना है। सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपई सोरेन, अमर बाउरी, मीरा मुंडा, सरयू राय, सीपी सिंह , सहित कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के शख्स को गोली मार दी है। शख्स का नाम प्रीतम सिंह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि जब राज्य के दर्जे की बात आती है तो यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है, चुनी हुई सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर इस पर चर्चा करनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार चलेगी और विकास तभी होगा जब यहां शांति और समृद्धि होगी, अगर आतंकवाद और उग्रवाद होगा तो लोगों को परेशानी होगी। उनका कहना है कि इस बारे में जल्दबाजी में फैसला नहीं होना चाहिए।
