पीएम मोदी गुयाना की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत-कैरेबियाई समुदाय शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और द्विपक्षीय यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी ने नाइजीरिया से अपनी तीन देशों की यात्रा शुरू की। ब्राजील में उन्होंने 19वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। आखिर में वह गुयाना पहुंचे। यह 50 साल में किसी पीएम की दक्षिण अमेरिकी देश की पहली यात्रा थी।
Maharashtra Jharkhand Assembly Elections Result Update । Aaj ki Taaja Khabar । UP By Polls Result
अन्य बड़ी खबरें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में पहले वोटों की गिनती से पहले ही सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, दोनों खेमों के घटक मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने दावा करना शुरू कर दिया कि 23 नवंबर को मतगणना में जनादेश उनके पक्ष में होगा।
दिल्ली में प्रदूषण: कई दिनों तक ‘बेहद खराब’ एयर क्वालिटी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में AQI में गुरुवार को थोड़ा सुधार हुआ और यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया। दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की परत छा गई। इसकी वजह से दृश्यता कम हो गई। दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली में एक्यूआई 369 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली में कई इलाके गंभीर श्रेणी में बने हुए हैं। आनंद विहार में एक्यूआई 408, जहांगीरपुरी (424), वजीरपुर (412) दर्ज किया गया।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना से पहले JMM प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि कहां खुशी होगी और कहां गम होगा – यह बस कुछ घंटों की बात है। मैं मुखर नहीं होऊंगा। चलिए इंतजार करते हैं। हमें भरोसा है, हमें अपने मतदाताओं पर भरोसा है, हमें इस राज्य की महिलाओं पर भरोसा है जिन्होंने कतार में लगकर बड़ी संख्या में मतदान किया। हमारे पास खुश होने के कारण हैं। लेकिन बाहरी प्रचारक जो यहां आए थे, वे अब चले गए हैं। अगर उन्हें जीत की थोड़ी भी संभावना लगती, तो 2-3 मुखर बाहरी लोग यहीं रुक जाते और जश्न मनाकर ही चले जाते।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार कुछ दिन पहले जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। पीएसी, आरएएफ और विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त की गई है। विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें की गई हैं और सभी से अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने का आग्रह किया गया है। जामा मस्जिद की मोहल्ला कमेटियों के साथ भी बैठकें की गई हैं, उन्होंने भी लोगों से अपने-अपने पीएस क्षेत्रों की मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने की घोषणा की है। मुझे उम्मीद है कि जिले में शांति बनी रहेगी। अगर कोई भी शांति को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोकल सर्किल्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में, जो खराब होती वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है, 75 प्रतिशत परिवारों में से कम से कम एक सदस्य गले में खराश या खांसी से पीड़ित है। लोकल सर्किल्स के चेयरमैन और सीईओ सचिन तपारिया ने बताया कि लोकल सर्किल्स ने तीन सर्वेक्षण किए। पहले सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चला कि लगभग 35-36 प्रतिशत लोग प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी नेता द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र के बाद मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है ।
कोहरे की पतली परत के बीच ताजमहल अलौकिक दिख रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में है। आईएमडी के अनुसार, शहर में आज ‘हल्का कोहरा’ छाया हुआ है।
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा कि हम 24 नवंबर को सुंदरगढ़ में सुभद्रा योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे और इस बार हम इसमें 20 लाख से अधिक महिलाओं को शामिल करेंगे। अपने वादे के अनुसार कि हम सुभद्रा योजना में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल करेंगे, मुझे लगता है कि दिसंबर के महीने में हम इस योजना को एक करोड़ महिलाओं तक ले जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को गुयाना में संबोधित करते हुए कहा कि मेरे आगमन के बाद से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। मैं राष्ट्रपति इरफान अली को अपने घर के दरवाजे मेरे लिए खोलने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उनके परिवार को उनकी गर्मजोशी और दयालुता के लिए भी धन्यवाद देता हूं।
सपा नेता राम गोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग की है और कहा है कि मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ का चुनाव रद्द हों और फिर से इन तीनों ही सीटों पर पुनर्मतदान कराया जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी है और फिल्म की जमकर तारीफ की है। सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए. हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे।
अडानी ग्रुप और कंपनी के प्रमुख गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वत देने और धोखाधड़ी के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी और नेता विपक्ष राहुल गांधी हमलावर हैं। दूसरी ओर कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया है कंपनी ने अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। अडानी ग्रुप ने कहा कि सिर्फ आरोप से दोष साबित नहीं हो जाता है. निवेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. हम सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी की संसदीय समिति के अहम नेता मौजूद हैं। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति बनाने वाली है।
दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आज शाम 5 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दोनों विधानसभा चुनावों पर समीक्षा और चर्चा करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के लिए कल शुक्रवार को बुलाई गई कार्यशाला बैठक की तैयारियों की रूपरेखा पर भी चर्चा हो सकती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की अहम बैठक होने वाली है।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बीते दिन वोटिंग हुई थी। इसमें काफी बवाल भी हुआ था। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव योगी सरकार के खिलाफ हमलावर थे और अब उनके चाचा और सपा नेता शिवपाल सिंह ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी ने जमकर गुंडई की।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि एएसपी ने बीजेपी के वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि जिलधिकारियों ने भी निष्पक्षता नहीं रखी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाएंगे। सपा के वोटरों को पोलिंग बूथ नहीं पहुचने दिया. बीजेपी वाले आधार कार्ड छीन कर हमारे वोटरों को भगा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाना के दौरे पर है। पीएम मोदी को यहां को यहां की सर्वोच्च सरकार के प्रमुख यानी राष्ट्रपति इरफान अली ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके अलावा आज ही पीएम मोदी गयान की संसद को भी संबोधित करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर में NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, जैसे इलाकों में छापा मारा है, जहां एजेंसी आतंकी एंगल को लेकर जांच जारी है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों को सांस लेने तक में समस्या आ रही है। आज सुबह 5 बजे दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है, जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर आज इस याचिका पर सुनवाई करेगा।