छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। अधिकारी ने कहा कि शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
उन्होंने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।”
अन्य बड़ी खबरें
मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया।
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव गुरुवार को फॉर्मूला ई रेस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। एक दिन पहले ही उन्होंने मामले में एफआईआर रद्द करने की मांग वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। इस मामले के सिलसिले में 9 जनवरी को तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केटीआर से सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने शुरुआत में केटीआर को 7 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा एफआईआर रद्द करने की उनकी याचिका खारिज करने के बाद , एजेंसी ने बीआरएस नेता को दूसरा नोटिस भेजा।
आप करेगी विरोध-प्रदर्शन: आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर “गाली-गलौज” की और कहा कि पार्टी इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैथिल ब्राह्मण झा को मंगलवार को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता द्वारा अपशब्द कहे गए। मैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से पूछना चाहता हूं कि मैथिल ब्राह्मण विधायक को अपशब्द कहे गए हैं। आप कहां हैं? आप कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?’
वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे: पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह गुरुवार को मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे होगा। उन्होंने कहा कि मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा , उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष लालबियाकजमा, उपाध्यक्ष लालफामकिमा और सांसद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ये कैसा गठबंधन है? एक तरफ तो मिलकर लड़ते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलते हैं। इस गठबंधन की असलियत लोगों के सामने आ गई है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘आदिवासी गांव का क्षेत्रीय दौरा’ कार्यक्रम के तहत पूर्व बर्धमान के आउसग्राम के दौरे के दौरान आदिवासी परिवार से मुलाकात की।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर पार्टी नेता कुणाल घोष ने कहा कि मैंने टिप्पणी के बारे में सुना और वह हमारे राष्ट्रीय महासचिव हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। यह बहिष्कार का सवाल नहीं है। ममता बनर्जी कलाकारों की स्वतंत्रता में विश्वास करती हैं और बहिष्कार का कोई सवाल ही नहीं है। पिछले कुछ महीनों में, आरजी कर घटना के दौरान, उनमें से कुछ (कलाकारों) ने कुछ गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां, अभद्र भाषा और झूठे आरोप लगाए। टीएमसी के कार्यकर्ताओं के रूप में, हमने अपील की कि कोई भी टीएमसी नेता उनमें से कुछ को आमंत्रित न करे, हालांकि पूरी बिरादरी को नहीं। पूरी कलाकार बिरादरी के बहिष्कार का कोई सवाल ही नहीं है।
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शराब घोटाला एक गंभीर मामला है। लीक हुई सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने नीति वापस ले ली और इसमें भ्रष्टाचार के कई मुद्दे भी सामने आए। इसकी वजह से उपमुख्यमंत्री डेढ़ साल तक जेल में रहे, खुद मुख्यमंत्री छह महीने जेल में रहे और अभी भी जमानत पर बाहर हैं। कानून अपना काम करेगा और कानून के सामने सभी समान हैं।
जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर अपने गैरजिम्मेदाराना बयानों के कारण मुश्किलों में घिरे रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने संविधान, संघ और लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का इतिहास राहुल गांधी को ऐसे बयान देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं देता। कांग्रेस ने ही अतीत में ‘आपातकाल’ लगाया था और इसे नहीं भूलना चाहिए।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज दुष्यंत गौतम ने करोल बाग से नामांकन दाखिल किया है और मैं करोल बाग के सम्मानित लोगों से अनुरोध करती हूं कि 5 फरवरी को बीजेपी को वोट दें क्योंकि यह टूटी सड़कों, गंदे पानी, वायु प्रदूषण से मुक्ति का दिन होगा। मैं और दुष्यंत गौतम मिलकर करोल बाग के विकास के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने कहा कि आरएसएस यह मुद्दा उठाता रहा है कि वे भारत के विचार के खिलाफ हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। दुर्भाग्य से, आरएसएस एक ऐसे विचार का अनुसरण कर रहा है जो भारत में समाज में विभाजन पैदा कर रहा है। वे लोगों के बीच इस विभाजन का फायदा उठा रहे हैं। संघ परिवार लोगों को बांट रहा है। उनका नफ़रत भरा अभियान चल रहा है।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है जिससे हर नागरिक को ठेस पहुंची है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। भारत के विपक्ष के नेता कहते हैं कि हम भारत के खिलाफ लड़ रहे हैं। भारत को विपक्ष का एक वफादार और जिम्मेदार नेता चाहिए। राहुल गांधी के शब्द, कार्य और विश्वास भारत की अखंडता और संप्रभुता को चोट पहुंचाते हैं। यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया हो। आप ऐसे बयान क्यों देते हैं ‘लड़ाई भारतीय राज्य के खिलाफ ही है।’ यह बहुत चिंता का विषय है।
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखती है और मुझमें एक अच्छे दोस्त की तलाश कर रही है। मुझे जो प्यार मिल रहा है, उससे मैं खुश हूं।
राजद प्रमुख लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस के आवास पर गए। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इस शुभ अवसर (मकर संक्रांति) पर मैंने सभी दलों, एनडीए, राजद, कम्युनिस्ट, कांग्रेस के लोगों को आमंत्रित किया और मैंने उनसे भोज में आने का अनुरोध किया। सभी दलों के लोग आए। इसलिए, यह एक अच्छी शुरुआत है। नहीं (मैं महागठबंधन में शामिल नहीं हो रहा हूं), लालू प्रसाद यादव के साथ मेरा पुराना रिश्ता और पारिवारिक रिश्ता है। हम जहां भी मिलते हैं, मैं उनका आदरपूर्वक अभिवादन करता हूं, वे हमारे सम्मानित नेता हैं, बड़े भाई हैं।
राहुल गांधी द्वारा आरएसएस की आलोचना करने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आरएसएस के मोहन भागवत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए बलिदान देने वाले लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने भगवान राम का भी अपमान किया। मोहन भागवत ने जो कहा, उसकी कांग्रेस और देश को निंदा करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनसे कहिए कि वे जाकर अपनी मानसिक स्थिरता की जांच करवाएं।
राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है, वह वैचारिक मतभेद है। चूंकि आरएसएस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोई बलिदान नहीं दिया, इसलिए वह यह पहचानने के लिए तैयार नहीं है कि भारत की स्वतंत्रता का क्या मतलब है। अगर मोहन भागवत ने संविधान और स्वतंत्रता के खिलाफ कुछ कहा है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कालकाजी से नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई मुकाबला नहीं है। आतिशी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बहुत ज़्यादा है। उनके नामांकन के दौरान कालकाजी से बमुश्किल 50 लोग आए। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने के लिए नहीं।
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाएगी और 10 साल का ग्रहण (आप का जिक्र) खत्म होगा। हम दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध करते-करते वे देश का विरोध करने लगे हैं। वे भारत और भारतीय राज्यों के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह संयोग नहीं बल्कि एक सोचा-समझा प्रयोग है। यह एक उद्योग बन गया है, जिसे सोरोस (जॉर्ज सोरोस) प्रायोजित करते हैं। राहुल गांधी ‘भारत तोड़ो’ के एजेंडे पर चलते हैं।
शकूर बस्ती सीट से AAP उम्मीदवार सत्येन्द्र जैन ने नामांकन दाखिल करने से पहले गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सरस्वती विहार, पीतमपुरा में प्रार्थना की।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के खिलाफ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा और चरित्र उजागर हो रहा है। वे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात करते थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हमारी बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की जरूरत है। एफआईआर में बलात्कार का भी उल्लेख है। हम मांग करते हैं कि जांच होनी चाहिए और भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह नामांकन विकास के लिए दाखिल किया गया है। बीजेपी निश्चित रूप से नई दिल्ली सीट से जीतेगी। कांग्रेस के नए पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ पर वे कहते हैं, “हम जानते हैं कि यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है। आज वे सरदार मनमोहन सिंह को भूल गए हैं। इंदिरा गांधी के नाम पर कई अन्य इमारतें हैं। अगर उन्होंने इस नए भवन का नाम डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर रखा होता, तो उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को यह पसंद आता।”
इंडिया गठबंधन पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन बरकरार है। मुझे याद है जब INDIA गठबंधन बना था, तब तय हुआ था कि जहां भी कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत होगी, गठबंधन उसे समर्थन देगा। दिल्ली में AAP मजबूत है और समाजवादी पार्टी ने AAP को समर्थन देने का फैसला किया है। बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाली क्षेत्रीय पार्टी का INDIA गठबंधन के नेताओं को समर्थन करना चाहिए। दिल्ली में AAP और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। AAP मजबूत है और हमने उनके साथ खड़े होने का फैसला किया है। सवाल दिल्ली का है और हमारा लक्ष्य है कि भाजपा हार जाए। कांग्रेस और AAP का भी यही लक्ष्य है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है। अगर आप मानते हैं कि हम भाजपा या आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है। भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्ज़ा कर लिया है। अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि आज आपका भाई, बेटा नामांकन दाखिल करने जा रहा है। कृपया अपना आशीर्वाद, शुभकामनाएं भेजें ताकि 2015, 2020 में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत 2025 के चुनावों में दोहराई जा सके। मैं दिल्ली के लोगों को मुझ पर प्यार और स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनावों में पारदर्शिता लाना चुनाव आयोग का कर्तव्य है; हमारी चुनाव प्रणाली में ‘गंभीर समस्या’ है। चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वह महाराष्ट्र, हरियाणा चुनावों के आंकड़े हमें दे, लेकिन वे हमें देने से इनकार कर रहे हैं। जांच एजेंसियों को अपराधों की जांच करनी चाहिए, जिनका इस्तेमाल सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने आज अपने आवास पर माता-पिता और भगवान गणपति का आशीर्वाद लिया।
अभी मैंने और मेरे परिवार ने भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद मैं हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी का आशीर्वाद लूंगा और आज नामांकन दाखिल करूंगा। जो लोग ये सोचते हैं कि वे दिल्लीवालों को एक जोड़ी जूते से खरीद लेंगे, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा।
पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों को बधाई देता हूं। इस नए मुख्यालय से एक नई शुरुआत होगी। इससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।
