छात्रों के लगातार जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने का निर्णय लिया जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित की गई। यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाई।
नरेश मीणा गिरफ्तार – राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने समरावता गांव के एक मतदान केंद्र पर एसडीएम के साथ मारपीट की। घटना के बाद समरावता गांव में वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी। गांव में कल रात हुई हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह वाकया कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा से जुड़ा है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का कॉलर पकड़ लिया था और उन्हें थप्पड़ मारे थे।
झारखंड में पीएम मोदी की रैली– झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने अपना ध्यान महाराष्ट्र और झारखंड की शेष 38 सीटों पर केंद्रित कर दिया है। गुरुवार को पीएम महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड का दौरा करने वाले हैं। पीएम छत्रपति संभाजी नगर, पनवेल और मुंबई में सार्वजनिक सभाएं करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: बैंक अधिकारियों के शीर्ष निकाय एआईबीओसी ने बैंक कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन कार्यदिवस की व्यवस्था लागू करने की गुरुवार को मांग की। निकाय ने कहा कि उनकी मांग काफी समय से लंबित है और अब इसे यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के नासिक जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली के लिए बनाया गया अस्थायी ढांचा बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि त्र्यंबक इलाके में हुई इस घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करना था। उन्होंने बताया कि जैसे ही रैली शुरू होने वाली थी, इलाके में तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे कार्यक्रम के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचे को नुकसान पहुंचा। ढांचे से बंधे पर्दे भी फट गए। अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने आए पार्टी के दो समर्थकों को इस घटना में मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि खड़गे की रैली तेज हवाएं थमने के बाद शुरू हुई।
आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई शहर की एक अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोपों को लेकर गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के एक वकील को बृहस्पतिवार को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस ने आरोपी वकील फैजान खान को मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ की एक अदालत से आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे यहां लाया गया।
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।
आज की ताजा खबर LIVE: UPPSC ने PCS-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराने की छात्रों की मांग गुरुवार को आंशिक रूप मान ली। UPPSC दफ्तर के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं को स्थगित करने और पुराने पैटर्न के आधार पर पीसीएस प्री-परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने का निर्णय लिया जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित की गई। यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाई।
आज की ताजा खबर LIVE: वाराणसी में मीडिया से बातचीत में योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोजर एक्शन पर सुनाए फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि बुलडोज़र मत चलाओ...सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानून के दायरें में नोटिस देकर कार्रवाई करें...और सरकार कानून के दायरे में ही काम कर रही है...जो कोर्ट ने कहा है उसका हम स्वागत करते हैं और सरकार उसी फैसले के तहत काम कर रही है..."
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के टोंक में द्वारा किए गए हमले में ‘पीटीआई-वीडियो’ संवाददाता और कैमरामैन घायल हो गए हैं। भीड़ ने पीटीआई के कैमरे में आग लगा दी।
आज की ताजा खबर LIVE: अखिलेश यादव ने प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन से निपटने और परीक्षाओं को ठीक से आयोजित करने में विफल रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की। फूलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा राज्य सिविल सेवा (पीसीएस)-प्रारंभिक परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा अलग-अलग दो दिन में आयोजित कराने के फैसले के खिलाफ चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात करते हैं, वे एक दिन में छात्रों के लिए परीक्षा भी नहीं करवा सकते।’’
गृह मंत्रालय ने आज हिनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC) को उसके सभी गुटों, विंगों और संगठनों के साथ 16 नवंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ''मैं महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में शामिल हूं। राज्य में माहौल महायुति के पक्ष में है। चुनाव के दौरान बैग चेकिंग सामान्य बात है। उद्धव ठाकरे ने इसे मुद्दा बना लिया है।"
सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया कि बीजेपी ने कर्नाटक सरकार को हटाने के लिए 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की। इसपर राज्य मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, "वे (बीजेपी) पिछले 6 महीने से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे असफल रहे हैं। कोई भी विधायक जाने को तैयार नहीं है। चूंकि वे विफल हो गए हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी और सिद्धारमैया के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। वे अगले 3-5 वर्षों तक विपक्ष में नहीं रहेंगे।"
राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। नरेश मीणा ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया था।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह महिला सशक्तीकरण का वर्ष है। दुनिया के इस्लामिक देशों में इसका विरोध चल रहा है। भारत में चरमपंथियों के कारण महिलाएं उन जगहों पर भी बुर्का पहनने लगी हैं जहां वे पहले नहीं पहनती थीं। मदनी जैसे धार्मिक नेता कहते हैं कि वे वक्फ बिल के खिलाफ 5 लाख लोगों के साथ इकट्ठा होंगे। तौकीर रजा कहते हैं कि वे दिल्ली को घेर लेंगे। उन्होंने देश में आतंक का माहौल बना दिया है। भारत में लड़कियों को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 100 करोड़ हिंदुओं को डराया जा रहा है। 'मौत के सौदागर' उनके साथ खड़े हैं, चाहे वह राहुल गांधी हों या लालू यादव।"
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दी है। शख्स ने फोन पर कहा कि यात्री जो अजरबैजान की यात्रा कर रहा है, उसके बैग में बम है।
पीएम मोदी ने X पर लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी अथक परिश्रम के बीच 16 नवंबर को सुबह 11:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं।"
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''शरद पवार और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति से परेशान होने के बाद अब यह तय हो गया है कि महायुति जीतेगी। ऐसी खबरें आ रही हैं जिनसे संकेत मिलता है कि महायुति भारी जीत दर्ज करेगी और एक स्थिर और मजबूत सरकार बनेगी। आप अपने फर्जी बयानों से लोगों को केवल एक बार गुमराह कर सकते हैं। जब पीएम नरेंद्र मोदी और महायुति की डबल इंजन सरकार ने मिलकर काम किया, तो इससे किसानों को फायदा हुआ।''
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आधिकारिक यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। भारत ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और हमारे देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए हम तत्पर हैं।
उत्तर प्रदेश का अयोध्या शहर घने कोहरे की चादर में ढका हुआ है। आईएमडी के अनुसार आज अयोध्या में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है।
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को 66.18% वोट डाले गए। टर्न आउट ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, चतरा में 64% मतदान हुआ। पूर्वी सिंहभूम जिले में 67.10%, गढ़वा में 68.42%, गुमला में 69.01%, हजारीबाग में 62.78%, खूंटी में 68.36%, कोडरमा में 62.15%, लातेहार में 67.16%, लोहरदगा में 73.1%, पलामू में 62.97%, रामगढ़ में 66.32%, रांची में 62.56%, सरायकेला में 76.02%, सिमडेगा में 68.76%, पश्चिमी सिंहभूम जिले में 66.87% वोट डाले गए।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक नृत्य शिक्षिका ने कुख्यात 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' के एक कथित सदस्य द्वारा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दिये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बुधवार को बताया कि शिक्षिका ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकाया और कहा कि वह पहले ही ''25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मार चुका है और अब वह उसकी अगली शिकार बनेगी।''
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली पुलिस ने अभियान ‘कवच’ का एक और दौर शुरू करते हुए शहर भर में अवैध हथियार रखने, चोरी, मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में करीब 1,000 लोगों को हिरासत में लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभियान मंगलवार रात को शुरू किया गया और 24 घंटे से अधिक समय तक चला। कई जिलों से आंकड़े एकत्र किया जा रहे है, जिसमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन, शहर भर में कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में 1,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में बुधवार को देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और यह इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई 418 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 दर्ज किया गया और यह देश में दूसरा सबसे प्रूदषित खराब स्थान रहा।
आज की ताजा खबर LIVE: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शुरू होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस 14 दिवसीय मेले में देश-विदेश से 3,500 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। आईआईटीएफ के 43वें संस्करण में प्रतिदिन लगभग एक लाख आगंतुकों के आने की उम्मीद है।
आज की ताजा खबर LIVE: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो तेंदुए का नामकरण करते हुए उनका नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा। अपने दार्जीलिंग सफर के दौरान मुख्यमंत्री ने यह नामकरण किया। मालूम हो कि जुलाई महीने में दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू जूलाजिकल पार्क में छह नए अतिथि आए थे, इसमें राहाला और नाका नामक दो मादा तेंदुए, स्नो लेपर्ड यानि हिम तेंदुए भी शामिल थे। इनके दो बच्चों का ममता ने नामकरण किया।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5:00 बजे तक 64.86% वोट डाले जा चुके हैं। टर्न आउट ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग जिले में 59.13%, खूंटी जिले में 68.36%, कोडरमा में 62.00%, लातेहार में 67.16%, लोहरदगा में 73.1%, पलामू में 62.62%, रामगढ़ में 66.32%, रांची में 60.49%, सरायकेला में 72.19%, सिमडेगा में 68.66%, और वेस्ट सिंहभूम में 66.87% वोट डाले गए।