हरियाणा में नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय शामिल हैं। हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजों में कुरुक्षेत्र, करनाल से फरीदाबाद और गुरुग्राम तक बीजेपी की सुनामी देखने को मिली है। 9 नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। सिर्फ मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है। कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। फरीदाबाद मेयर चुनाव में देश का पुराना रिकॉर्ड टूटा है। बीजेपी के प्रवीण बत्रा जोशी ने 3 लाख 16 हजार 852 वोटों से चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यूपी के गाजियाबाद निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 2 लाख 87 हजार वोटों से मेयर का चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था।

Pakistan Train Hijack LIVE Update

पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक कर ली है, जिसके खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे, जिसमें 100 से अधिक पाकिस्तानी सेना के जवान थे। इतना ही नहीं, पूरे बलूचिस्तान से पाकिस्तानी सेना पर हमलों की खबरें आ रही है और बलूचिस्तान में अज्ञात सशस्त्र समूहों ने कई जिलों में पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों को निशाना बनाया है। विद्रोहियों ने कई थानों पर हमले कर हथियारों की लूटपाट भी की है, जिसके चलते पूरे इलाके में हालात खराब हो चुके हैं।

Aaj Ka Mausam LIVE

सीएम योगी का संभल विवाद पर बड़ा बयान

संभल में जारी विवादों के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने ग्रंथों में किया गया है। उनमें भगवान विष्णु के भावी अवतार का उल्लेख है। दूसरी ओर, इस्लाम का उदय केवल 1,400 साल पहले हुआ। मैं ऐसी चीज़ की बात कर रहा हूं जो इस्लाम से कम से कम 2,000 साल पुरानी है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ इन बातों के सबूत सदियों से मौजूद हैं। सीएम योगी ने कहा है कि मैं योगी हूं। मैं हर संप्रदाय, समुदाय और पूजा पद्धति का सम्मान करता हूं। अगर आप गोरखनाथ पीठ जाएं, तो आप देखेंगे कि वहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है।

Live Updates
19:57 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: गुलमर्ग फैशन शो पर आया उमर अब्दुल्ला का बयान

गुलमर्ग फैशन शो विवाद पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये चीजें चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती हैं। इस तरह के आयोजन का आधार हमारे साथ साझा नहीं किया गया है। सिद्धांत रूप से, हम कभी भी ऐसे फैसलों के पक्ष में नहीं रहे हैं। हां, यह होटल मेरे रिश्तेदार का है; मैंने इससे कब असहमति जताई है? मेरे रिश्तेदार के यहां दो होटल है।

19:21 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अयोध्या में होली को लेकर इस बार क्या क्या हैं तैयारियां?

अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि होली के संबंध में तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारियों के द्वारा सभी हितधारकों के साथ बैठकें की जा रही हैं। उस दिन जुमे की नमाज की है, धर्मगुरुओं से समय परिवर्तित करने की बात की गई है। अच्छे माहौल में दोनों चीजें संपन्न होंगी। 13 मार्च को होलिका दहन को लेकर भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

18:15 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संभल में कहीं कोई कब्जा नहीं- सांसद जिया उर रहमान बर्क

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि संभल में किसी धार्मिक स्थल या किसी निजी स्थान पर कोई कब्ज़ा नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दी जा रही है और वो उस पर यकीन कर रहे हैं। संभल में पिछले 30 सालों से कोई दंगा नहीं हुआ है। हमें राजनीति से हटकर प्रदेश और देश की तरक्की पर ध्यान देना होगा। ये तभी संभव होगा जब सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहेंगे।

18:04 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संजय झा ने बोला राबड़ी देवी पर हमला

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान पर जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि उन्हें पता है कि चुनाव का नतीजा क्या होने वाला है। वह हताशा में ऐसा बोल रही हैं। नीतीश कुमार बिहार के लिए अथक काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने महिलाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम किया है। महिलाएं उनकी सबसे बड़ी समर्थक हैं। उन्होंने महिलाओं के अनुरोध पर शराब पर प्रतिबंध लगाया।

18:02 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: यमुना को बनाएंगे आकर्षण का केंद्र- सांसद कमलजीत सेहरावत

बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में यमुना में क्रूज सेवा शुरू करने का फैसला कोई बड़ा फैसला नहीं है। इससे भी बड़े फैसले लिए जाने बाकी हैं। यमुना आस्था का प्रतीक है और दिल्ली की जीवन रेखा है। हम यमुना को दिल्ली में आकर्षण का केंद्र बनाएंगे।

18:01 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दिल्ली में होली के दौरान महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के भाजपा के वादे के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

18:00 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्र सरकार पर महबूबा मुफ्ती ने बोला हमला

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार द्वारा अवामी एक्शन कमेटी (AAC) और जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर प्रतिबंध लगाने पर कहा है कि यह बहुत बुरा है, यह अच्छी बात नहीं है। मुझे समझ में नहीं आता कि एक तरफ भारत सरकार उमर फारूक साहब (मीरवाइज उमर फारूक) की संवेदनशीलता को समझती है, जिसके कारण उन्होंने उन्हें जेड+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। दूसरी तरफ उन्होंने उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है। आखिर वे अपनी बाहुबल की नीति कब तक जारी रखेंगे। मेरा मानना ​​है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। आपने लंबे समय तक बाहुबल की नीति अपनाई है, अब आपको नरमी दिखानी चाहिए।

15:49 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: निकाय चुनाव में बीजपी की बंपर जीत पर आया अनिल विज का बयान

हरियाणा में हुए निकाय चुनाव में प्रदेश की अन्य सीटों की तरह ही अंबाला कैंट में भी बीजेपी का डंका बजा है। इसको लेकर बीजेपी नेता और मंत्री अनिल विज ने कहा है कि छावनी नगर परिषद चुनाव में 32 में से 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। अंबाला छावनी की जनता ने मुझे मेरे काम का इनाम दे दिया। हरियाणा में अधिकतर जगहों पर पार्टी ने परचम फहराया है। इसने सिद्ध कर दिया कि हरियाणा से विपक्षी पार्टियों का सफाया हो गया है।

15:19 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने पोर्ट लुइस में अटल बिहारी वाजपेयी सिविल सेवा संस्थान का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने पोर्ट लुइस में अटल बिहारी वाजपेयी सिविल सेवा संस्थान का उद्घाटन किया।

14:21 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजे घोषित

हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजे आ गए हैं. पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में बीजेपी जीती है. सिर्फ मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इसके अलावा पांच नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में वोटों की गिनती जारी है. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है. हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पर सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजीब तर्क दिया है. उन्होंने कहा, चुनाव जहां पर हो रहे हैं, वहां कांग्रेस पहले भी नहीं थी. हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था. अगर हम कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीट तो पहले से ही हमारे पास नहीं थी. कांग्रेस को कहीं ना कहीं फायदा जरूर हुआ होगा. हो सकता है कि कहीं हमारे काउंसलर एक से बढ़कर दो हो गए हों. हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया. मैं चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गया. मैं पंचायत या निगम चुनाव के दौरान प्रचार करता ही नहीं.

Advertisement

14:18 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट किया।

13:03 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हम मिलकर काम करेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों के बीच संबंध हमारी साझेदारी को एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। डिजिटल स्वास्थ्य, आयुष केंद्र, स्कूली शिक्षा, कौशल और गतिशीलता में सहयोग बढ़ाया जाएगा। हम मानव विकास के लिए AI और DPI यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करेंगे। भारत में चारधाम यात्रा और रामायण ट्रेल के लिए मॉरीशस के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।”

13:02 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE:आज की ताजा खबर LIVE: हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को एक भेंट होगी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र, ऐसी अनेक जन केंद्रित पहल हैं जिन्हें हमने समयबद्ध तरीके से पूरा किया है… ”

13:01 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है।”

13:00 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं- पीएम मोदी

पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।”

11:32 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट लुइस में मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की।

11:11 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की, इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

10:13 (IST) 12 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महबूबा मुफ्ती अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं- जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा अवामी एक्शन कमेटी (AAC) और जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर प्रतिबंध लगाने पर कहा, “हमने मीडिया से ही इस बारे में सुना है, हम इसे खुद पढ़ने के बाद ही इस पर कुछ कह पाएंगे…” PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा, “महबूबा मुफ्ती जो कहती हैं, उस पर हमें कुछ नहीं कहना है। वह कुछ भी कह सकती हैं, क्योंकि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है, वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं और अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस तरह के बेतुके बयान देकर पार्टी नहीं बचेगी…”

08:38 (IST) 12 Mar 2025
Pakistan Train Attack LIVE: हाईजैक के पीछे पाकिस्तानी बलूच अलगाववादी आतंकवादी कौन हैं?

अलगाववादी उग्रवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उन्होंने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों सहित सैकड़ों लोगों को ले जा रही एक ट्रेन पर हमला करके लोगों को बंधक बना लिया था तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।बीएलए अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय विद्रोही समूहों में सबसे मजबूत है। यह खनिज समृद्ध क्षेत्र है, जहां ग्वादर गहरे पानी के बंदरगाह और अन्य परियोजनाओं में बीजिंग ने निवेश किया है। पहले जो उग्रवाद निम्न स्तर का था, उसे हाल के महीनों में उग्रवादियों ने नई रणनीति अपनाकर बढ़ा दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं, तथा उन्होंने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। यहां इस समूह के बारे में तथ्य दिए गए हैं, जिसने चीनी हितों को भी निशाना बनाया है।

08:35 (IST) 12 Mar 2025
Pakistan Train Attack LIVE: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस से 80 बंधकों को सुरक्षा बलों ने बचाया, 13 आतंकवादी मारे गए

मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलन दर्रे के धादर इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले कम से कम 13 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और कई अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बल आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 80 यात्रियों को भी बचाने में सफल रहे। रेडियो पाकिस्तान</em> के अनुसार बचाए गए लोगों में 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं । घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने बताया कि बंधकों को छुड़ाने और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को निशाना बनाने के लिए अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं।

08:29 (IST) 12 Mar 2025
Pakistan Train Attack LIVE: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमले में 16 आतंकवादी मारे गए, 104 यात्री बचाए गए

बलूचिस्तान में बलूच आतंकवादियों द्वारा क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण करने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 16 आतंकवादियों को मार गिराया और 104 यात्रियों को बचा लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुरक्षा बल के एक सूत्र ने कहा, “अभी भी जारी मुठभेड़ में 16 आतंकवादी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि सफाई अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी कुछ यात्रियों को पहाड़ों की ओर ले गए हैं और सुरक्षा बल अंधेरे में उनका पीछा कर रहे हैं।रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बचाए गए लोगों में से 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चों को एक अन्य ट्रेन से बलूचिस्तान प्रांत के एक अन्य शहर माच भेज दिया गया है।

19:56 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ओडिशा में विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक तारा बहिनपति के आज विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने के बाद राज्य विधानसभा में हंगामा मच गया। ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक तारा बहिनपति को “असंसदीय व्यवहार” के लिए सदन से 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

19:47 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी को मॉरीशस ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।

19:40 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मॉरीशस में बज रहा राष्ट्रगान

पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के राष्ट्रगान बजाए जा रहे हैं।

19:30 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबू आजमी को मिली जमानत

मुंबई सत्र न्यायालय ने 20,000 रुपये के सॉल्वेंट जमानत बांड पर अबू आजमी को अग्रिम जमानत दी और उन्हें 12, 13 और 15 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा। उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ न करने को भी कहा गया है। अबू आजमी ने अग्रिम जमानत के लिए मुंबई सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 302, 356 (1) और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया था।

19:22 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बहिनीपति को स्पीकर ने सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया

बीजेडी विधायक अरुण कुमार साहू ने कहा, “वरिष्ठ नेताओं में से एक तारा बहिनीपति को स्पीकर ने सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया और प्रस्ताव को ट्रेजरी बेंच ने पारित कर दिया। हमने वोटिंग की मांग की लेकिन उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी। यह एकतरफा फैसला है। हम स्पीकर से फैसले पर पुनर्विचार करने और निलंबन हटाने की मांग करते हैं।”

19:11 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में यमुना की सफाई का काम अभी रूकने वाला नहीं- रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “यमुना की सफाई का काम अब रुकने वाला नहीं है। इस पर काम करने वाली बड़ी टीम रोजाना काम करेगी। हम यमुना नदी की सफाई में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं कर रहे हैं। जल्द ही दिल्ली के लोग यमुना के किनारे बैठकर बनारस की गंगा आरती जैसी भव्य यमुना आरती देखेंगे।”

18:56 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पाकिस्तान चार टुकड़ों में टूट जाए- पूर्व डीजीपी

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की सीनेट में कहा था कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकवादियों के कब्जे में हैं, पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान सेना का कोई नियंत्रण नहीं है… ऐसे में यह सब होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। पाकिस्तान टूटने की कगार पर है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही बलूचिस्तान और सिंध के सभी आतंकवादी संगठन एक साथ आए हैं और वे पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान सेना की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर पाकिस्तान चार टुकड़ों में टूट जाए।”

18:43 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दून लाइब्रेरी ने होली कार्यक्रम आयोजित किया

दून लाइब्रेरी ने होली के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फाग के गीत-रंग’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुमाऊंनी, गढ़वाली, ब्रज और अवध क्षेत्र के लोकप्रिय उत्सव गीत गाए गए।

18:38 (IST) 11 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी के डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने ऑडिट और मतदाता सूची संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया। हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया है कि बंगाल में 13 लाख से अधिक डुप्लिकेट मतदाता हैं। हमने चुनाव आयोग को यह भी बताया है कि समान EPIC संख्या वाले लगभग 8,415 मतदाता हैं। पिछले 14 वर्षों में, ममता बनर्जी और हमारी सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को व्यवस्थित रूप से मतदाता सूची में घुसपैठ कराया है। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची को साफ करने और इन अवैध मतदाताओं की पहचान करने के लिए भी कहा है ताकि हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता न हो।