विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी रविवार को विदेश मंत्रालय ने दी। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण सोमवार 20 जनवरी 2025 को तय है।

अन्य बड़ी खबर

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होंगे पीएम मोदी: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में भाग लेने वालों के साथ दिन बिताएंगे। यह कार्यक्रम एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के प्रयास के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी पूरे भारत के 3,000 युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और ‘विकसित भारत’ के निर्माण के उद्देश्य से अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे।

BPSC Bihar Bandh

पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का ऐलान: बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने भी सपोर्ट किया है। बिहार बंद के ऐलान के बाद में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

IMD Weather Forecast

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

20:35 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोले आरपीएफ डीजी मनोज यादव

महा कुंभ मेला 2025 की तैयारियों पर RPF DG मनोज यादव ने कहा कि आरपीएफ ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने और तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। हमने भारत के हर कोने से आरपीएफ कर्मियों को बुलाया है। हमने अपने लोगों को आपदा प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण दिया है। हम हर चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने सीआरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय किया है और रिहर्सल भी की है।

19:44 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रेलवे अधिकारी बोले- कुंभ के लिए की है व्यापक तैयारियां

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि यह एक भव्य आयोजन है जिसमें 40 करोड़ से अधिक लोगों के संगम में आकर स्नान करने की योजना है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा भी व्यापक तैयारी की गई है। प्रयागराज क्षेत्र में हमारे 9 स्टेशनों का पूरी तरह से पुनर्विकास किया गया है। नई सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया है। हमारा पूरा ध्यान यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने पर है।

19:15 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लोगों को याद है शीला दीक्षित का काम- संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि हम जिस भी घर में गए। लोगों को शीला दीक्षित जी द्वारा किए गए विकास याद हैं और उन्हीं यादों के साथ वे कांग्रेस को भी याद कर रहे हैं। यहां अरविंद केजरीवाल को नकार दिया गया है।

18:28 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाकुंभ को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से हम महाकुंभ की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे ने महाकुंभ के लिए नए बुनियादी ढांचे के निर्माण और मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें लाइनों का दोहरीकरण, नए प्लेटफॉर्म बनाना और उच्च गुणवत्ता वाले होल्डिंग एरिया बनाना शामिल है। गंगा जी नदी पर एक नया पुल बनाया गया है। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन में एक वॉर रूम चालू हो गया है, ऐसा ही एक वॉर रूम आज रेलवे बोर्ड में बनाया गया है जहां सभी स्टेशनों से फीड आएगी। यह वॉर रूम 24/7 संचालित होगा।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की समग्र आवाजाही का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों को वॉर रूम में तैनात किया जाएगा। रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस पूरी तरह से समन्वित हैं… हमने होल्डिंग एरिया के लिए रंग कोड बनाए हैं। यात्रियों को बस उस दिशा के कोड रंग का पालन करना होगा जिस दिशा में उन्हें जाना है। हमने 22 भाषाओं में पुस्तिकाएँ प्रकाशित की हैं। घोषणाएँ 12 भारतीय भाषाओं में हैं।

17:53 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आप बोली- पूर्वांचल के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया काम

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सीएम बनने से पहले दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन, बिजली, पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। अरविंद केजरीवाल ने इन कॉलोनियों में सारी व्यवस्थाएं कीं क्योंकि इन कॉलोनियों में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचल के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है।

17:07 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केजरीवाल पर बरसे नित्यानंद राय

अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचल मतदाताओं पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का बहुत अपमान किया है। यह बहुत आपत्तिजनक है। इस बार बिहार के लोग दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बताएंगे कि गाली और दुर्व्यवहार का बदला बिहारी लोग कैसे लेते हैं। इस बार दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बहुत नुकसान होगा और पूर्वांचल के लोग दिल्ली में भाजपा को बड़ी जीत दिलाएंगे और वहां भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

16:49 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हम घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे- फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसी अफवाहें हैं कि हम लड़की बहन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देंगे। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि महिलाओं, दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के लाभ के लिए लागू की गई प्रत्येक योजना जारी रहेगी। मौजूदा योजनाओं के अलावा, हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को भी पूरा करेंगे।

16:32 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘गोरखपुर महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल हुए यूपी के सीएम योगी

गौरवशाली संस्कृति के उत्सव ‘गोरखपुर महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद।

15:53 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:महाकुंभ के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं- अमृत अभिजात

महाकुंभ 2025 पर शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। महाकुंभ 2025 के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। करीब 40 संगठन इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि महाकुंभ 2025 का प्रबंधन कैसे किया जाएगा। वे देखना चाहते हैं कि राज्य सरकार महाकुंभ 2025 के लिए किस तरह की व्यवस्था कर रही है।

15:35 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी मिल्कीपुर सीट पर चुनाव जीतेगी

मिल्कीपुर उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी।

15:25 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विवेकानंद को याद कर रहा देश- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के युवाओं की ऊर्जा ने भारत मंडपम को जोश से भर दिया है। पूरा देश आज स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है। स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था। वे कहते थे, ‘मेरा भरोसा नई पीढ़ी पर है, युवा पीढ़ी सभी समस्याओं का समाधान खोज लेगी।’ जिस तरह स्वामी विवेकानंद को आप सभी पर भरोसा था, उसी तरह मुझे भी उन पर भरोसा है। मैं उनकी हर बात पर विश्वास करता हूं। उन्होंने भारत के युवाओं के लिए जो कल्पना की और जो कहा, मुझे उन पर पूरा भरोसा है।”

15:17 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मोहम्मद आरिफ खान कुंभ जा रहे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज मैं आरिफ मोहम्मद खान से अभिभूत हूं। जब वे पटना आए थे, तब उनसे मेरी लंबी बातचीत हुई थी, खूब बहस हुई थी। फिर उन्होंने कहा था, ‘पहले मैं घर आऊंगा, हम दोस्त हैं।’ यह उनकी महानता है और मैं उनका बहुत आभारी हूं। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वे कुंभ भी जा रहे हैं। बिहार को एक बहुत ही योग्य राज्यपाल मिला है।

15:10 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केजरीवाल ने भ्रष्टाचार और घोटाले किए- शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने सीएजी रिपोर्ट पर कहा कि आप ने केवल भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वे आईआरएस अधिकारी थे, लेकिन उन्होंने वित्तीय मामलों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं किया। दिल्ली में आप हारने जा रही है और भाजपा जीतने जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। सीएजी रिपोर्ट के आधार पर, आप का जाना तय है।

15:00 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को किसी कंपनी में एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे- कांग्रेस

युवा उड़ान योजना पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को सही दिशा में ले जाना हमारा कर्तव्य है। इस योजना के तहत हम सबसे पहले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को किसी कंपनी में एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उन्हें एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देंगे।

14:39 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

पश्चिमी मेदिनीपुर में एक गर्भवती महिला पर इस्तेमाल की गई एक्सपायर हो चुकी सलाइन के कारण उसकी मौत के विरोध में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प।

14:32 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नशे से दूर रहने का संकल्प लें- नायब सिंह सैनी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस अवसर पर मैं युवाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे नशे से दूर रहने का संकल्प लें। इससे न केवल जीवन बर्बाद होता है, बल्कि विकास भी धीमा होता है।

14:24 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पप्पू यादव के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, क्योंकि वे बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है।

14:15 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विवेकानंद जयंती पर क्या बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अपने पहले भाषण में, स्वामी विवेकानंद ने कहा कि हम एक ऐसे देश से आते हैं जो सहिष्णु है और जिसकी सार्वभौमिक स्वीकृति है। हम विभिन्न विचारधाराओं और विचार प्रक्रियाओं के साथ सभी को स्वीकार करते हैं। विवेकानंद अपने आस-पास के लोगों से बहुत प्रभावित थे, जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर पेश किया। आज भी, हम उनके उद्धरणों से प्रेरणा लेते हैं और आज के युवाओं के लिए उन्हें जानना सबसे महत्वपूर्ण है।

14:11 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजनीति का मतलब चुनाव जीतना या सत्ता हासिल करना नहीं होना चाहिए- शिवसेना नेता

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि हम श्रेय के लिए काम नहीं करते। आज वर्ली में सबसे बड़ा मुद्दा, जो सबसे आम लोगों का मुद्दा है, वह है आवास। शिवसेना और खासकर महाराष्ट्र सरकार, शिंदे साहब, हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जिस तरह से मुंबई आगे बढ़ रही है, उस प्रगति की यात्रा में आम लोगों की भी भूमिका होनी चाहिए। मेरे दिवंगत पिता हमेशा मुझसे कहते थे कि राजनीति का मतलब चुनाव जीतना या सत्ता हासिल करना नहीं होना चाहिए, बल्कि जरूरतमंद लोगों के लिए लड़ना होना चाहिए।

13:55 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बेरोजगार युवक को एक साल तक 8,500 रुपये दिए जाएंगे- कांग्रेस का वादा

कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत हर शिक्षित बेरोजगार युवक को एक साल तक 8,500 रुपये दिए जाएंगे।

13:45 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मैंने झुग्गियां नहीं टूटने नहीं दी थी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी। मैंने अधिकारियों को यहां लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफरातफरी में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी। BJP को झुग्गीवासियों की जान की कोई परवाह नहीं है।

13:30 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत एक लोकतांत्रिक देश- मीसा भारती

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा ‘बिहार बंद’ के आह्वान पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि आज रविवार है, इसलिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश है। हर किसी के पास अपने अधिकार हैं। इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं।

13:15 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह के बयान पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कई दल थे जो श्री राम मंदिर निर्माण के खिलाफ थे, लेकिन आज परिस्थितियों की मजबूरी के कारण उन्हें इसे स्वीकार करना पड़ा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन दलों के असली चरित्र को उजागर कर दिया है। आज जनता समझ गई है कि असली संत कौन है और संत के वेश में कौन है।

12:47 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव खत्म होते ही झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी- केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 30 सितंबर 2024 को रेलवे ने इस जमीन का टेंडर किया था। गरीब झुग्गी वालों को यह नहीं पता। बीजेपी वाले इतने बेशर्म हैं, देशद्रोही हैं, वे इन झुग्गी वालों को धोखा दे रहे हैं। वे झुग्गी के अंदर सो रहे थे। 27 दिसंबर को दिल्ली के एलजी ने इस झुग्गी की जमीन का लैंड यूज बदल दिया। 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही इनकी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी। ये लोग सिर्फ 2 दिन इंतजार करेंगे। दिसंबर 2015 में बीजेपी वालों ने इसी झुग्गी को तोड़ने की कोशिश की थी। मैं तब तक मुख्यमंत्री बन चुका था, रात के 2 बजे मैंने अपने सारे अफसरों को जगाया, झुग्गी के अंदर आया और उनकी झुग्गियां बचाईं।

12:38 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों से बदला लिया- शहजाद पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप हमेशा से ही देश विरोधी ताकतों के साथ रही है। अब मुझे पता चला है कि जब अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट काटे जा रहे थे या चुनाव आयोग की प्रक्रिया के माध्यम से उनके वोटों की जांच की जा रही थी, तब वे इतने तनाव में क्यों थे? उन्होंने सभी बांग्लादेशी नागरिकों को यहां का स्थायी मतदाता बना दिया था, जो 2014 से पहले अवैध रूप से आए थे। उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए ताकि वे उनके लिए वोट कर सकें। यह प्रक्रिया AAP के नेताओं द्वारा की गई थी, जिसका सबूत अब सामने आया है। अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों से बदला लिया, उन्होंने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। इसलिए मुझे लगता है कि पूर्वांचल समाज के लोग भी देख रहे हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल की AAP बांग्लादेशी मतदाताओं को बचाने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

12:28 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जहां झुग्गी वहां बीजेपी के दोस्त का मकान- केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गीवासियों से झूठ बोला और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, आज हम उस झूठ को उजागर करने के लिए इस झुग्गी बस्ती कैंप में आए हैं। उन्होंने कहा ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ लेकिन बीजेपी वाले यह नहीं बता रहे हैं कि किसका ‘मकान’ उनका मतलब है ‘जहां झुग्गी वहीं इनके दोस्तों के मकान’।

12:12 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आप पूरी तरह से भ्रष्ट- कपिल मिश्रा

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि करावल नगर के लोग उत्साहित हैं और हम यहां बड़ी जीत दर्ज करेंगे। दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीतिक यात्रा उसी CAG रिपोर्ट से शुरू की थी। आज CAG रिपोर्ट बताती है कि अरविंद केजरीवाल 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल हैं। यह केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि CAG रिपोर्ट भी बताती है कि ये लोग भ्रष्ट हैं।

11:58 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी ने भगवान राम के सिद्धांतों का उल्लंघन किया- सपा नेता अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की बधाई और स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मंदिर, जो अभी भी अधूरा है और जिसे पूरा होने में कुछ और समय लगेगा, का निर्माण उन लोगों द्वारा अत्यंत सावधानी और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा, जिन्हें इसे पूरा करने का काम सौंपा गया था। बीजेपी ने भगवान राम के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है और अयोध्या में कई परिवारों को बेघर कर दिया है।

11:45 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पप्पू यादव के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है।

11:33 (IST) 12 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: करावल नगर विधानसभा के लोगों से मेरे निजी संबंध- बीजेपी नेता

करावल नगर विधानसभा से कपिल मिश्रा को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पार्टी का गलत फैसला था। यहां के लोग जानते हैं कि कपिल मिश्रा कौन हैं। करावल नगर विधानसभा के लोगों से मेरे निजी संबंध हैं। पार्टी इस फैसले के नतीजे देखेगी।