आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: महाराष्ट्र, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर प्रचार तेज हो गया है। आज की सुर्खियों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन भी रहा। सीजेआई ने AMU के माइनोरिटी स्टेट्स को बहाल रखने के साथ-साथ कोर्ट रूम में अपना विदाई भाषण भी दिया। इस दौरान सीजेआई ने अपने सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया। आज की ताजा खबरों में पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी की महाराष्ट्र, यूपी में हुई रैली भी चर्चा में रही।
आप देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
https://platform.twitter.com/widgets.jsThe Election Commission of India appoints Archana Patnaik as the Chief Electoral Officer for Tamil Nadu in place of Satyabrata Sahoo. pic.twitter.com/rdIExbYUS6
— ANI (@ANI) November 8, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे में रैली करते हुए कहा, "पुणे राज्य का सांस्कृतिक शहर है। मुझे पता है कि पुणे के मतदाता महायुति को वोट करेंगे।"
Pune | Maharashtra CM Eknath Shinde says "I have come here after 6 public rallies throughout the day. Pune is an IT, manufacturing hub. It is the cultural city of the state. I know voters of Pune will stand behind Mahayuti. If you compare the work done by MVA and Mahayuti, they… pic.twitter.com/RW8XtnXxlG
— ANI (@ANI) November 8, 2024
वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इतिहास के पन्नों में उलझाने के बजाय यह जवाब देना बेहतर होगा कि भाजपा ने महाराष्ट्र को क्यों लूटा। भाजपा ने यहां के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया और इसे गुजरात क्यों नहीं ले गई? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हो सकता है कि वे इतिहास के पन्नों में व्यस्त हों, लेकिन महाराष्ट्र भविष्य की ओर देख रहा है। भाजपा महाराष्ट्र के बारे में बुरा सोचती है। महाराष्ट्र भाजपा को नकार देगा, वह केवल एमवीए को स्वीकार करेगा।"
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। जिसके मुखिया अखिलेश यादव हैं। योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक हो गया है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsPrime Minister Narendra Modi tweets, "Went to Advani Ji's residence and wished him on his birthday." pic.twitter.com/c0TfogoGSo
— ANI (@ANI) November 8, 2024
असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांके से हमारा उम्मीदवार 50,000 वोटों से जीतेगा. एक तो घुसपैठ की समस्या है, दूसरा इस सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी है. इस सरकार ने सारे गलत काम किए हैं. जनता इस सरकार को हराएगी और यहां एनडीए की सरकार बनेगी।"
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आज आखिरी दिन था। आखिरी दिन के चुनिंदा फैसलों को सुनाने के बाद सीजेआई ने अपने सहयोगियों और कानूनी बिरादरी के सदस्यों से भरे कोर्ट को संबोधित किया और अपने कार्यकाल के बेहतरीन पलों को याद किया। इस दौरान कोर्ट में मौजूद लोग उस भावुक पल से भी गुज़रे, जब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अनजाने में पहुंची ठेस के लिए माफी मांगी और हाथ जोड़कर अपना सिर झुका लिया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े अजीज बाशा बनाम भारत संघ मामले में 1967 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले के तहत AMU को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हासिल नहीं हो सकता था। अदालत के इस फैसले पर इस मामले पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह भारत के मुसलमानों के लिए काफी अहम दिन है। एएमयू वीसी सहित यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा है कि AMU अल्पसंख्यक संस्था है या नहीं, यह फैसला अब 3 जजों की एक रेगुलर बेंच सभी परीक्षण के बाद करेगी।
महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी। सांगली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जीतेगी। भाजपा के पक्ष में आपका हर वोट देश को मजबूत करने का काम करता है.। पीएम मोदी के प्रयासों से भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.। कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी का एजेंडा साफ है, वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और जाति के नाम पर बांटकर देश को कमजोर करना चाहते हैं।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Maharashtra: Addressing a public rally in Sangli, Union Home Minister Amit Shah says, "Mahayuti government will be formed in Maharashtra... BJP will win in Sangli assembly constituency. Every vote you cast in favour of BJP works to strengthen the nation... Due to the… pic.twitter.com/gv5ywFaFE4
— ANI (@ANI) November 8, 2024
झारखंड के सिमडेगा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी।
महाराष्ट्र के शिराला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये अघाड़ी वाले न देश को सुरक्षित कर सकते हैं, न देश का सम्मान बढ़ा सकते हैं। अगर ये काम करना है, तो मोदी जी का हाथ मजबूत करना होगा। आप यहां महायुती को जिताते हैं, तो इसका मतलब है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी को भारत के संविधान से इतनी नफरत क्यों हो गई है? खड़गे ने कहा कि यह सवाल हम महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के मुख्यमंत्री से तो पूछ ही रही रहें हैं, मोदी जी, जिनको लोकसभा चुनाव के बाद संसद में संविधान को झुककर प्रणाम करना पड़ा, उनसे भी पूछ रहें है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक बार फिर हंगामा हुआ है। बीजेपी विधायकों ने पीडीपी के खिलाफ नारेबाजी की। विवाद बढ़ने पर मार्शल्स को सदन के अंदर बुलाया गया और हंगामा करने वाले विधायकों को सदन के बाहर निकाल दिया गया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन भी हंगामे की स्थिति बन गई। सदन में शुक्रवार को अनुच्छेद-370 बहाली प्रस्ताव के पर एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ। मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में यह धनकी भरा मैसेज आया है। कल शाहरुख खान को धमकी मिली थी। फैजान नाम के एक शख्स ने उन्हें यह धमकी दी थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद, उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के पद के लिए सुसी वाइल्स नियुक्ति किया है। वाइल्स ट्रंप की अभियान में सह-प्रमुख थीं। उन्होंने अपनी रणनीति और टीम के साथ नेतृत्व के लिए काफी किया था। कई मौकों पर ट्रंप ने उनकी तारीफ भी की थी।
आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली में दिल्ली न्याय यात्रा शुरू करने वाली है। यह यात्रा सुबह 8.30 बजे राजघाट से शुरू होगी। कांग्रेस की यह न्याय यात्रा पदयात्रा के तौर पर होगी। कांग्रेस की यह न्याय यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। पीएम आज धुले और नासिक में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। जिनकी हत्या हुई है उनकी पहचान गावों के रक्षा समिति सदस्य (ग्राम रक्षा गार्ड) के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खलील और कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद के रूप में हुई।
अमेरिकी चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के नाम संबोधन किया है। उनका जोर देकर कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से ही सत्ता सौंपी जाएगी। उन्होंने अमेरिका की जनता के जनादेश को स्वीकार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों का समायोजन रद्द कर दिया गया है, हाई कोर्ट इस दिशा में अहम फैसला सुनाया है। असल में जूनियर टीचर की यह मांग लेकर हाई कोर्ट पहुंचे थे, उनकी तरफ से कहा गया था कि बिना पारदर्शिता इस प्रकार के समायोजन को अंजाम दिया गया।
राजस्थान के भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़ मच गई है। अभी तक इस भगदड़ में महिलाएं-बच्चे समेत 6 घायल बताए जा रहे हैं। असल में कई लोगों के पास वीआईपी पास थे, लेकिन फिर भी उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी, इसी वजह से VIP गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों के साथ कहासुनी हुई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उनकी तरफ से फिर संविधान का जिक्र किया गया, उन्होंने फिर बाबा साहब का जिक्र किया है। राहुल का दो टूक कहना है कि बीजेपी बाबा साहब का अपमान कर रही है, वो संविधान की आवाज को नक्सली तक कह देती है।
कनाडा की एक और हिमाकत सामने आई है। उसकी तरफ से उस चैनल पर बैन लगा दिया गया है जिसने विदेश मंत्री एस जयशंकर का इंटरव्यू चलाया। विदेश मंत्रालय ने भी इस एक्शन पर सख्त टिप्पणी की है और कनाडा के रवैये पर चिंता जाहिर की है।
न्यूज 18 से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हर क्लर्क चाहता है कि उसका भी प्रमोशन हो। यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री बनने की चाह तो अजित पवार के दिल में भी है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे तो रेस में लगे हुए हैं ही।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को ही पुणे से अरेस्ट किया गया है, कई दिनों से पुलिस को उनकी तलाश थी, अब जाकर वो कानून के हाथ लगे हैं। अब उनसे भी सवाल-जवाब का दौर चलेगा और उसके बाद ही आगे की जांच शुरू होगी।
कोलकाता रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जहां मांग की गई कि इस केस की जांच पश्चिम बंगाल से बाहर होनी चाहिए। कोर्ट ने अब उस याचिका को खारिज कर दिया है, यानी कि इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल में ही जारी रहने वाली है।
महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार नवाब मलिक के लिए प्रचार करने वाले हैं। उनकी तरफ से दो टूक बोला गया है कि नवाब के खिलाफ कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। यह बयान मायने रखता है क्योंकि बीजेपी अभी भी नवाब मलिक को अपना समर्थन नहीं दे रही है, साफ कहा गया है कि महायुति के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया जाएगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये (बीजेपी) वही लोग हैं जिन्होंने कई दशकों तक भारत के संविधान का विरोध किया। ये वही लोग हैं जिनके मन में संविधान के लिए ज़रा भी सम्मान नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वे संविधान को बदल देंगे। हम उन्हें संविधान को छूने नहीं देंगे। हम अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ बहुत सकारात्मक तरीके से लड़ रहे हैं। आपने तेलंगाना में देखा है कि हमने इसे (जाति जनगणना) पहले ही शुरू कर दिया है। इसलिए हम इसे यहाँ भी करेंगे। और जाति जनगणना का उद्देश्य न्याय सुनिश्चित करना है, यह सुनिश्चित करना है कि आरक्षण पर 50% की सीमा लागू रहे।