आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक से पहले बुधवार को यहां हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम को अंतिम रूप दिया गया। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Maharashtra CM NEWS LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के 10 दिन से ज़्यादा समय बाद आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है। गुरुवार को शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई के ऐतिहासिक आज़ाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह तय है कि उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे के भी शपथ लेने की संभावना है, हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है। महायुति के साझेदारों भाजपा , शिवसेना और एनसीपी के बीच बातचीत अभी भी जारी रहने के संकेत देते हुए कहा गया है कि फिलहाल कोई अन्य नेता शपथ नहीं लेगा। महाराष्ट्र में 43 सदस्यों का मंत्रिमंडल हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , जिन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को ऐतिहासिक 132 सीटों पर जीत दिलाने में मदद की, शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।
Maharashtra CM NEWS LIVE: देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी की राज्य इकाई के नवनियुक्त मुख्य सचेतक आशीष शेलार ने कहा कि यह अवसर पार्टी और उसके नेतृत्व के लिए दिवाली जैसा खुशी का दिन है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में बोलते हुए शेलार ने भाजपा को मिले असाधारण और अभूतपूर्व समर्थन पर प्रकाश डाला और इसे एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि महायुति को अभूतपूर्व और बेमिसाल जनादेश मिला, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में शिवसेना और एनसीपी की सीटें भी बढ़ीं। भाजपा की जीत की दर ऐतिहासिक है...आज हमने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नेता चुना और जल्द ही हम सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे...आज हमारे लिए दिवाली है..."
Maharashtra CM NEWS LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय असाधारण सत्र 7 दिसंबर से मुंबई में शुरू होगा, जिसके दौरान हाल ही में निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। बुधवार को विधानमंडल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित किया जाएगा।
Maharashtra CM NEWS LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कल देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्य नारायण चौधरी ने कहा, “मुंबई पुलिस ने 5 अतिरिक्त आयुक्तों, 15 DCP, लगभग 700 अधिकारियों, लगभग 3000 पुलिसकर्मियों और हमारे अन्य घटकों जैसे BDDS और QRT टीमों को शामिल करते हुए एक व्यापक तैनाती योजना तैयार की है… हमने व्यापक पार्किंग और यातायात डायवर्जन सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय किए हैं। हमने महाराष्ट्र के सभी प्रवेश बिंदुओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी अधिकारियों को तैनात किया है। 8000 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी…”
Maharashtra CM NEWS LIVE: शिंदे आखिरकार मान गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं। मतलब शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी। अब देखने वाली बात होगी कि शिंदे को क्या विभाग दिए जाते हैं।
Maharashtra CM news live: एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र के भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं। पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए।
महाराष्ट्र सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले वर्षा बंगले पर एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक शुरू हुई थी, जिसके बाद तीनों नेता राज्यपाल के पास पहुंचे हैं, जहां सरकार बनाने का दावा कभी भी पेश कर देंगे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर गोली चलने की कोशिश वाली घटना को लेकर ट्वीट कर कहा कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे है। उन्होंने एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। आज हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर रोके जाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसकी भी अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें संभल जाने से रोका जाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनके विशेषाधिकारों का हनन है।
राहुल ने कहा कि हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर पुलिस मना कर रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं वहां जा सकता हूं। मगर तब भी वह मुझे रोक रहे हैं। यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मेरे अधिकार के खिलाफ है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी और उनके संभल जाने से रोके जाने पर यूपी पुलिस को घेरा और इसे गैरसंवैधानिक करार दिया। प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी को कोई भी नहीं रोक सकता है। उन्होंनें कहा कि राहुल के पास संभल जाने का संवैधानिक अधिकार है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता दिल्ली लौट आए। हिंसा प्रभावित संभल के रास्ते में गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे हमें 4-5, 6 दिन बाद संभल जाने की इजाजत देंगे। उन्होंने जानबूझकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया है। वे नहीं चाहते कि हम आम लोगों के लिए (संभल)जाएं।
राहुल गांधी के संभल जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा है कि राहुल गांधी संभल जा रहे हैं। उनको वहां जाने का शौक है तो एक बार बांग्लादेश भी जाना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है राहुल गांधी संभल जाना चाहते हैं। संभल में पूरी तरह से शांति है। संसद में बांग्लादेश का मुद्दा उनको उठाना चाहिए। राहुल गांधी दंगों की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चाहे कांग्रेस या समाजवादी पार्टी हो जो संभल पर राजनीती करना चाहते हैं। उनका राजनीतिक पतन होगा। अब कांग्रेस के नेता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अखिलेश जी यूपी की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वैसे राहुल गांधी महाराष्ट्र की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संभल जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोक दिया है। इसके चलते एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लग गया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी द्वारा पर्यवेक्षक बनाई गई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंच चुकी हैं। निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को मुंबई केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है। निर्मला सीतारमण मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका स्वागत किया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने सुखबीर बादल पर हुई हमले की कोशिश को लेकर कहा कि आज का हमला पंजाब की उदारवादी ताकतों पर चरमपंथियों द्वारा किया गया हमला है। सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पंजाब में उदारवादी ताकतें हैं - सिखों और पंजाबियों दोनों के बीच। हमलावर का खालिस्तानियों से संबंध है। तथाकथित खालिस्तानी किसी भी तरह पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं। पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है। यह स्पष्ट है कि कनाडा, अमेरिका में बैठी विदेशी ताकतों का इसमें हाथ है। हम चाहते हैं कि एनआईए द्वारा जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों और ताकतों का खुलासा किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए। तभी पंजाब में शांति आएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल जाने के लिए दिल्ली से निकले हैं लेकिन उन्हें दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा रोक दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस समर्थक सड़क पर आ गए हैं और वे मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को संभल जाने दिया जाए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संभल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं जबकि पुलिस ने उनके आने पर रो लगा रखी है। कांग्रेस का कहना है कि संभल में 5 लोगों से ज्यादा नहीं जा सकते हैं। इसलिए वहां कांग्रेस नेता के साथ केवल 4 लोग ही जाएंगे।
मुंबई में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाते हुए, “आपले देवा भाऊ मुख्यमंत्री कहते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर विधायक राहुल नार्वेकर द्वारा कफ परेड क्षेत्र में ताज प्रेसिडेंट होटल के बाहर लगाए गए। यहीं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाज़ीपुर सीमा पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में नारे लगाए हैं और इस दौरान भारी कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस बल भी तैनात है।
संभल जिले के कलेक्टर ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी को रास्ते में ही रोक लिए जाने की बात कही है। डीएम ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि 10 दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी लोगों और नेताओं का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
आज राहुल गांधी की संभल यात्रा को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया था कि बुधवार सुबह 10 बजे प्रतिनिधिमंडल निकलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी वाड्रा, प्रभारी अविनाश पांडे, समेत अन्य सांसद संभल जाएंगे। बता दें कि प्रशासन ने जो 163 लगाया है, उसमें पांच आदमी से ज्यादा नहीं जा सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस 5 नेताओं को जाने देने की मांग कर सकती है।
संभल के जिलाधिकारी ने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा में रोकने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी बुधवार को संभल का दौरा करने वाले हैं। डीएम ने बताया कि संभल में धारा 163 लगी है, जिसके चलते किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''आज हमने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस विभाग के साथ बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किसके पास क्या जिम्मेदारी है, उन्हें लोगों की सेवा करने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। प्रदेश में ऐसी कोई घटना न घटे जिससे अधिकारी सवालों के घेरे में आ जाएं।"
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ''आज हम जनादेश दिवस मना रहे हैं। ठीक एक साल पहले इसी दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। लोगों ने पूरे दिल से बीजेपी को आशीर्वाद दिया और सरकार बनाने का जनादेश दिया। इस अवसर पर हम छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे और अपने सभी वादे पूरे करेंगे।"