‘J&K and Ladakh Through the Ages’ पुस्तक के विमोचन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दो केंद्र शासित प्रदेश बनाकर कश्मीर की भाषाओं को नया जीवन देने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। अमित शाह के अनुसार पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कश्मीर में बोली जाने वाली हर भाषा को महत्व दिया जाना चाहिए और इसमें शामिल किया जाना चाहिए। इससे साबित होता है कि किसी भी देश का पीएम अपने देश की भाषाओं के प्रति कितना संवेदनशील हो सकता है।
किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले साल फरवरी से ही धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का पिछले 37 दिन से अनशन जारी है। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। इसके बावजूद उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजेंगे। दूसरी तरह दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।
देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
महाकुंभ मेले के लिए रेलवे की तैयारियों पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ”रेलवे ‘दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ, डिजिटल महाकुंभ’ के नारे के साथ काम कर रहा है। करीब 40 करोड़ लोग पहुंचने की उम्मीद है। हमने कुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। कुंभ के निकट सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं कई गुना बढ़ाई गई हैं। रेल पुलिस बल और जीआरपी को बढ़ाया गया है। टिकटिंग सुविधा भी बढ़ाई गई है। डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ क्षेत्र में टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।”
बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, ”हम पिछड़े वर्ग समुदायों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादों के बारे में मांग करने जा रहे हैं। हमने कल हैदराबाद के इंदिरा पार्क में एक बैठक की योजना बनाई है। हम सरकार से मांग करेंगे कि पिछड़े वर्ग समुदायों से किए गए वादों को पूरा करें।”
अमेरिका में आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम न्यू ऑरलिन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस त्रासदी से उबरने के बाद उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इतिहासकारों ने जो किया वह किया लेकिन अब हमें कौन रोक सकता है? देश आजाद है और एक सरकार है जो देश के विचारों के अनुसार चल रही है। तथ्यों और प्रमाणों के साथ और अपने दृष्टिकोण से देश का प्रतिनिधित्व करना अब हमारा काम है। कश्मीर को कश्यप की भूमि के रूप में भी जाना जाता है।”
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, “एमडीएमके महासचिव वाइको के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं उनकी आलोचना नहीं कर सकता क्योंकि वह राजनीति में मुझसे वरिष्ठ हैं। मैं उनकी तुलना में बहुत छोटा हूं। भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दें और बहुत लंबा जीवन दें। वह 2026 के चुनावों में देखेंगे कि डीएमके सरकार गिर जाएगी और भाजपा तमिलनाडु में सत्ता में आएगी।”
‘J&K and Ladakh Through the Ages’ पुस्तक के विमोचन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दो केंद्र शासित प्रदेश बनाकर कश्मीर की भाषाओं को नया जीवन देने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कश्मीर में बोली जाने वाली हर भाषा को महत्व दिया जाना चाहिए और इसमें शामिल किया जाना चाहिए। इससे साबित होता है कि किसी भी देश का पीएम अपने देश की भाषाओं के प्रति कितना संवेदनशील हो सकता है।”
कांग्रेस नेता एसएस रंधावा ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह अपने आप में एक संस्था थे। उनके लिए एक स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर अर्थशास्त्र का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉलेज भी स्थापित किया जाना चाहिए।”
उत्तर प्रदेश के संभल में जारी बावड़ी की खुदाई का काम बीच में ही रोक दिया गया है। खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बीच में ही बाहर निकलने को बोला गया है। ASI के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि बावड़ी की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी हैं। ऐसे में वह गिर सकती है। इसकी चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में मजदूरों को जल्द बाहर निकल आना चाहिए। संभल में बावड़ी की खुदाई का काम पिछले दो सप्ताह से जारी है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी ने 4 जनवरी को जिला निर्वाचन कार्यालय, सुल्तानपुर में अपना नाम वहां से हटाने के लिए आवेदन दिया है। मेरी मां और मेरे पिता का नाम मतदाता सूची में है। इसके अलावा न तो मेरी पत्नी का और न ही मेरा नाम वहां है। बीजेपी झूठ बोल रही है। “
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "… My wife has filed an application to the District Electoral office, Sultanpur to delete her name from there, on January 4… My mother and my father's names are there on the voter list – except them, neither my wife nor my name is there…" https://t.co/Tjw6LIbtsB pic.twitter.com/tYuBM1AZOn
— ANI (@ANI) January 2, 2025
संजय सिंह ने मनोज तिवारी और अमित मालवीय को भेजा 2 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा। बीजेपी ने संजय सिंह की पत्नी पर दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस भी की थी।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उनका कई विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है। उन्होंने इसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इसको संज्ञान में लेने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…जब संजय सिंह 2018 में राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उनका वोट हरि नगर विधानसभा में दर्ज है… वहीं, सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है…आगामी चुनावों के लिए उनका नाम नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में भी दर्ज है…चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा “मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं। केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।”
Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan writes to Delhi CM Atishi
— ANI (@ANI) January 2, 2025
"I am writing this letter to you with great sadness. You have never made appropriate decisions in the interest of farmers in Delhi. The farmer-friendly schemes of the Central Government have also been… pic.twitter.com/SpX15tXQtw
दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय से कुछ पूर्व मंत्रियों और सांसदों को मिल रही सिक्योरिटी पर संज्ञाने लेने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस जल्द ही गृह मंत्रालय को 18 पूर्व राज्य मंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की लिस्ट भेजने की योजना बना रही है, जिन्हें कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सुरक्षा मिली हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक चादर सौंपेंगे। यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। बता दें कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स 28 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
https://x.com/AHindinews/status/1874509996123443241
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, “हम राज्य के नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने जा रहे हैं, यह कानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा बल्कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा को 2025-2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है जिसमें कुल बजट 69,515,071 लाख रुपए होगा। फसल की बुआई से लेकर फसल कटाई तक जोखिम कवरेज होगा… पिछले साल किसानों के 8 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए और 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ… किसानों को क्लेम के तौर पर 1,70,000 करोड़ रुपये मिले …’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “… नए साल में हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन खत्म कर देंगे। हम नए साल में नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी… जहां अफसरशाही को खत्म किया जाएगा… यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होगा तो हम इस संकल्प में जरूर कामयाब होंगे… इस नए साल में हमें बिहार को आगे बढ़ाना है…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल बुधवार को आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) राबड़ी आवास पहुंचे हैं। वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से नववर्ष पर मुलाकात करने पहुंचे हैं। राज्यपाल के राबड़ी आवास जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजभवन में गवर्नर से जाकर मुलाकात की थी। हालांकि प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल का राबड़ी आवास जाना सही नहीं था, लेकिन अभी उन्होंने शपथ ग्रहण नहीं किया है।
राज्यपाल का लालू-राबड़ी ने किया स्वागत
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने स्वागत किया और नव वर्ष की बधाई दी. वहीं आरिफ मोहम्मद खान ने राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ लालू परिवार को नए साल की मुबारकबाद दी।बिहार के नवनियुक्त उसके बाद राज्यपाल लालू यादव और उनके परिवार से मिलकर वापस निकल गए. लालू आवास में उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों से हुई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन के साथ खरसावां में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “…ये शहीद दिवस को लगभग 77 साल हो चुके हैं और आज भी हम शहीदों के प्रति सम्मान रखते हैं…हम लोग हर साल की तरह इस साल भी यहां एकत्रित हुए हैं। हमें अपने शहीदों के प्रति गर्व है और हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष हमारे बीच रहें और इनके संघर्ष की वजह से हम जिंदा है…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद को लेकर अहम बैठक की और अधिकारियों से स्थिति को समझते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
BJP सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि उनकी पार्टी (आप) के हर वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और संसद में पार्टी के नेता, तीनों ही जेल जा चुके हैं। आपने पहले कभी इतना विविध भ्रष्टाचार नहीं देखा होगा। उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए, अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में घोटाले के लिए, नरेश बाल्यान को माफिया से संबंधों के लिए जेल भेजा गया।
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई। अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है। जनता पूछ रही है कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव गाह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मनाया जा रहा है, जिनका जन्म 1932 में यहीं हुआ था। गांव में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिनका 26 दिसंबर, 2024 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
दिल्ली की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वे (अरविंद केजरीवाल) घोषणाएं करने में माहिर हैं। पहले उन्होंने इमामों के लिए पैसे की घोषणा की और उसे पूरा नहीं कर पाए और अब वे पुजारी और ग्रंथी को निशाना बना रहे हैं। यह एक राजनीतिक स्टंट है और उनका खजाना खाली है। वे इसे अब क्यों नहीं देते, क्योंकि वे दिल्ली में सत्ता में हैं? वे नहीं देंगे क्योंकि उनका इरादा नहीं है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नए साल 2025 के अवसर पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह 2025 का पहला दिन है, हम इस दिन कुछ संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे झूठ बोलना, अपना भ्रष्टाचार बंद करें, अपने बच्चों के नाम पर गलत वादे न करें, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों से गलत वादे न करें, यमुना की स्थिति पर माफी मांगें।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की मंगलमय शुभकामनाएं। प्रभु से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. हर्ष और उल्लास से भरा यह वर्ष सभी के लिए शुभ हो।
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने (आप) पंजाब में कहा था कि वे महिलाओं को 1000 रुपये देंगे। वे 3 साल में नहीं दे पाए। अगर अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, तो उन्हें 2100 रुपये देने चाहिए। अरविंद केजरीवाल बहुत नम्रता से बात करते हैं और फिर लोगों को धोखा देते हैं। उनके ही विधायक कह रहे हैं कि उन्होंने पंजाब में लोगों को धोखा दिया है। दिल्ली की जनता केजरीवाल को हराएगी। नहीं चाहिए दिल्ली झूठा मुख्यमंत्री, वह एक कामकाजी मुख्यमंत्री चाहती है।
नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं को उमड़े सैलाब को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि 2025 की शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।