वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ के पास सबसे अधिक संपत्ति है। अगर इसका सही इस्तेमाल किया गया होता तो गरीब मुस्लिमों का काफी फायदा होता। उससे पहले विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा, “गरीब मुसलमानों को PM मोदी से उम्मीदें हैं और इसीलिए हमने इस संशोधन विधेयक का नाम ‘उम्मीद’ रखा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद की किरण हैं…PM मोदी सरकार ने तय किया है कि वे गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा में लाएंगे। यह ’70 साल बनाम मोदी कार्यकाल’ है। विपक्ष के पास 70 साल थे और उन्होंने जो कर सकते थे किया। उन्होंने वक्फ को लूटा। अमीरों ने गरीबों के हक लूटे। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), शिवसेना और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 2 और 3 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया है। वहीं, गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गयी। एक गोदाम में आग लगने के बाद गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गुजरात के सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ मूवमेंट के तहत माधवपुर मेले का आयोजन किया गया। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह विधेयक संवैधानिक है, मुसलमानों के हित में है, गरीबों के हित में है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे मुस्लिम विरोधी हैं।
लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश होगा। संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ नेता, जिनमें कुछ धार्मिक नेता भी शामिल हैं, निर्दोष मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्हीं लोगों ने कहा था कि सीएए मुसलमानों की नागरिकता छीन लेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कई कांग्रेस नेता और विपक्षी दल निजी तौर पर कहते हैं कि इस विधेयक की जरूरत है, लेकिन वे वोट बैंक के लिए इसका विरोध कर रहे हैं।
मुंबई में शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की भूमिका क्या है? जाहिर है, इसका काम समाज के लिए अच्छा काम करना है, लेकिन आप मुकदमेबाजी और कुप्रबंधन के प्रकार को देखें। वक्फ अधिनियम 1995 और 2013 के संशोधन की आलोचना अकुशलता के लिए की गई है, जिसके कारण अतिक्रमण, कुप्रबंधन, स्वामित्व विवाद और पंजीकरण और सर्वेक्षण में देरी जैसी समस्याएं पैदा हुई हैं। इस विधेयक को संसद में पेश करने का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही की सुव्यवस्थित प्रक्रिया लाना है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वह कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वक्फ संशोधन बिल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
#WaqfAmendmentBill | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Parliament Annexe building for a meeting with the party's Lok Sabha MPs pic.twitter.com/GmVl1i54yt
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही इस विधेयक का विरोध करती रही है। विधेयक में किए गए संशोधन तानाशाहीपूर्ण और असंवैधानिक हैं। वे बहुमत में हैं और वे इसे किसी भी तरह पारित करवा लेंगे, लेकिन हम चर्चा चाहते हैं ताकि देश को पता चले कि वे क्या कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क कहते हैं कि हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-एनडीए सरकार ला रही है, हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं। जब सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजा था, तो हमें थोड़ी उम्मीद थी कि शायद इसमें जो कमियां हैं, उन्हें दूर कर लिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता थी, और रिपोर्ट सिर्फ उनकी मर्जी के मुताबिक पेश की गई। जब यह विधेयक सदन में आएगा, तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। सरकार के पास भले ही बहुमत का आंकड़ा हो, लेकिन उसके सहयोगी जानते हैं कि अगर उन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया, तो आने वाले समय में उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार तानाशाही करना बंद करे और इस विधेयक को वापस ले।
वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह असंवैधानिक विधेयक है। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। भाजपा के लोग ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहते हैं, यह हमें कतई मंजूर नहीं है। हम ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ में विश्वास करते हैं, हमारे देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है। हमने शुरू से ही संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बिहार विधानसभा या बिहार विधान परिषद में भी इस विधेयक का विरोध किया है। हम आने वाले समय में भी इसका विरोध करेंगे। ऐसा विधेयक हमें कभी मंजूर नहीं होगा। लालू जी अपनी खराब सेहत के बावजूद भी विरोध में शामिल हुए। इसलिए, हम स्पष्ट हैं कि हम इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसे मुसलमानों या हिंदुओं के खिलाफ नहीं मानता। अगर आप उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से भटक जाते हैं जो हमारे संस्थापकों ने आजादी के बाद इस देश के विभिन्न वर्गों को दिए थे, तो यह इस पीढ़ी के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उन प्रतिबद्धताओं के प्रति सच्चे रहें। अगर आप उनमें कोई बदलाव कर रहे हैं जो किसी वर्ग को प्रभावित करता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले उन वर्गों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग वक्फ विधेयक से खुद को खतरे में महसूस कर रहा है। मुझे लगता है कि सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए जल्दबाजी में यह कानून बना रही है। सरकार के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। वे यह कानून इसलिए ला पा रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार जैसे लोग सरकार का समर्थन कर रहे हैं। अगर नीतीश कुमार जैसे नेता लोकसभा में इस विधेयक के समर्थन में वोट नहीं करते हैं, तो सरकार इसे कभी कानून नहीं बना सकती। भाजपा मुसलमानों को अपना वोट बैंक नहीं मानती लेकिन नीतीश कुमार जैसे लोग जो हर दिन मुसलमानों से कहते हैं कि वे समुदाय के हितैषी हैं, उन्हें जरूर सोचना चाहिए क्या वे गांधी, लोहिया और जेपी की बात करते हुए भी इस विधेयक के समर्थन में वोट देकर अपना पाखंड नहीं दिखा रहे हैं? जब इतिहास में इस युग को लिखा जाएगा तो इस कानून के लिए भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार जैसे नेताओं को दोषी ठहराया जाएगा।
सर्वधर्म सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ (IMF) ने आज हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर रमजान के पवित्र महीने के समापन पर एक बहुधर्मी सद्भावना ईद समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सिख, ईसाई, हिंदू, जैन और बौद्ध समुदायों के धार्मिक नेता भी एकत्रित हुए।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत और चिली जल्द ही जलवायु परिवर्तन, भूविज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान और नवाचार पर अंटार्कटिका में संयुक्त अनुसंधान अभियान शुरू करेंगे। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की मंगलवार से शुरू हुई भारत यात्रा के दौरान अंटार्कटिक अनुसंधान में सहयोग के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सिंह ने बताया कि यह समझौता ध्रुवीय क्षेत्र में दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक और नीति-उन्मुख संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुंबई के भायखला में राज्य सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल के परिसर में मंगलवार को मामूली आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने नवसारी में अंतिम सांस ली। नीलमबेन, महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी की पोती थीं और नवसारी जिले की अलका सोसायटी में अपने बेटे डॉ. समीर परीख के साथ रह रही थीं। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे निवास स्थान से निकलेगी, और अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी घोटाले के लाभार्थियों में से एक थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईडी की यह रिपोर्ट अब सीबीआई की प्राथमिकी का हिस्सा है। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धोखाधड़ी (420) और छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम के तहत अपने मामले के रूप में फिर से पंजीकृत किया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दलों समेत सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों और सांसदों से अपील की कि वे वक्फ विधेयक का कड़ा विरोध करें और किसी भी हालत में इसके पक्ष में मतदान न करें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया।
गुजरात के बनासकांठा में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। कलेक्टर मिहिर प्रवीणकुमार पटेल ने कहा, “…अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। इस फैक्ट्री में रहने और काम करने वाले ज़्यादातर मज़दूर और उनके परिवार मध्य प्रदेश के देवास और हरदा ज़िलों के हैं। हम देवास और हरदा ज़िलों के डीएम के संपर्क में हैं। टीमें यहाँ पहुँचने के लिए वहाँ से रवाना हो गई हैं। कल, एमपी के आदिवासी मामलों के मंत्री यहां पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। सभी पहचाने गए शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कुल 6 घायल लोग अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं…अब तक मिली पुष्टि के अनुसार, मृतकों में चार महिलाएँ और तीन बच्चे शामिल हैं।”
नीदरलैंड को उम्मीद है कि गर्मियों से पहले भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। वहां के विदेश मंत्री वेल्डकैंप ने मीडिया से बात करते हुए यह उम्मीद जताई।
दिल्ली में ओडिशा दिवस समारोह में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आभार व्यक्त करता हूं। दो दिन पहले वे भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आईं और भुवनेश्वर में मुझसे भी मिलीं। यह संयोग ही है कि ओडिशा में पहली बार हमारी (भाजपा की) सरकार बनी है और दिल्ली में करीब 27 साल बाद हम सत्ता में आए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से दोनों राज्य विकास की ऊंचाइयों को छुएंगे…”
वक्फ संशोधन विधेयक पर उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल कहते हैं, “वह कह रहे हैं कि यह विधेयक एक धर्म को निशाना बना रहा है, लेकिन उन्होंने नमाज और रमजान के समय राजनीति करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की निंदा नहीं की। क्या केवल वही शरिया जानते हैं? विधेयक लाने से पहले जेपीसी ने जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक और अन्य सहित सभी पक्षों की बात सुनी थी। यह एक ऐसा पारदर्शी विधेयक है जिससे गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा। मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि अगर वे गरीब मुसलमानों के पक्ष में हैं तो उन्हें इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए।”
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी 400 एकड़ भूमि विवाद पर कांग्रेस एमएलसी वेंकट बालमूर ने कहा, “…हम यहां देश और राज्य के लोगों को यह बताने आए हैं कि वास्तव में यहां क्या हो रहा है…भाजपा और बीआरएस लोगों को गुमराह कर रहे हैं…हम छात्रों से बात करेंगे और उनकी गलतफहमी दूर करेंगे…हम उनसे बात करेंगे…हम यहां लोगों के लिए हैं…”
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में कुर्सी के लिए चल रही लड़ाई पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “कुर्सी के लिए लड़ाई है। मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए, यह जानना महत्वपूर्ण है, लेकिन लोग महत्वपूर्ण नहीं हैं। वे राज्य में लोगों पर टैक्स लगा रहे हैं। इसलिए, हम कल राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे…” उन्होंने कहा कि किसी को भी जनता की चिंता नहीं है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने विधेयक का विरोध करते हुए तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है। इसलिए डीएमके विधेयक का विरोध कर रही है…फिलहाल, अगर कोई चर्चा होती है तो हम उसमें भाग लेंगे और निश्चित रूप से विधेयक का विरोध करेंगे।”
वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कहते हैं, “वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं। कांग्रेस और अन्य दल मुसलमानों को गुमराह करने और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं… जैसे सीएए को लेकर मुसलमानों को गुमराह किया गया और शाहीन बाग में प्रदर्शन हुए, वैसे ही वही लोग वक्फ अधिनियम को लेकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। वक्फ संशोधन विधेयक में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि मस्जिद, दरगाह और अन्य धार्मिक स्थल सरकार द्वारा छीन लिए जाएंगे। मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं ताकि किसी के बहकावे में न आऊं। इस विधेयक का उद्देश्य केवल वक्फ संपत्ति पर माफियाओं के एकाधिकार को खत्म करना है…”
राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 53 लोग बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक और दो अन्य की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद पीड़िता ने कहा, “…मैं बहुत खुश हूं। मैं जज, अपने वकील का शुक्रगुजार हूं। कोर्ट ने मुझे न्याय दिया है। मैं इसके लिए आभारी हूं…”
राजस्थान के ब्यावर में एसिड फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस के रिसाव से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है औऱ 60 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एसडीएम दिव्यांश सिंह ने बताया, “जांच चल रही है। ब्यावर में ऐसी फैक्ट्रियों का सर्वेक्षण करने और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी… एक एफ़आईआर दर्ज की गई है।”
जेडीयू नेता अंजुम आरा ने कहा, “नमाज़ का मुद्दा असली विषय नहीं है, हमारी सभ्यता लाखों साल पुरानी है, इस देश की खूबसूरती जो दुनिया में पहचानी जाती है वो है विविधता में एकता। हमारे देश की सबसे अच्छी बात ये है कि लोग सालों से एक साथ रहना जानते हैं, हम ईद, रामनवमी या कोई भी त्योहार मनाते हैं। ईद की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई। हमारे देश में लोग दूसरे धर्म का सम्मान करना जानते हैं।”
राज्यसभा में मंगलवार को आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा ने देश में न्यायिक सुधारों की मांग करते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए जाने की जरूरत पर बल दिया। आप सदस्य ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और कहा कि अदालत को न्याय का मंदिर माना जाता है और लोगों को भरोसा रहता है कि वहां अन्याय नहीं होगा। आप सदस्य ने कहा, ‘‘आम आदमी जब अदालत की चौखट पर जाता है तो उसे विश्वास होता है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा। समय-समय पर न्यायपालिका ने अपने भरोसे को और मजबूत किया है। लेकिन हाल में घटी कुछ घटनाओं के चलते देश चिंतित है और जोर न्यायिक सुधारों पर है।’’
बनासकांठा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गयी।
बनासकांठा की SDM नेहा पांचाल ने बताया, “प्राथमिक सूचना के आधार पर यहां पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के कारण स्लैप गिर जाने से काफी लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए। हमें पास 2 से 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है। सभी टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 6 घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है।”
