जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू में 10 जगहों पर छापेमारी की। स्पेस में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का यान सकुशल धरती पर पहुंच गया है। नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष प्रवास के बाद, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) समेत दो अन्य अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए हैं। स्पेसएक्स क्रू 9 ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास सफल स्पलैशडाउन किया। सुनीता विलियम्स की सफल वापसी पर नासा ने स्पेसएक्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मिशन कई चुनौतियों से भरा था, लेकिन अंततः पूरी तरह सफल रहा। सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं। यह मिशन आठ दिनों के लिए निर्धारित था लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते अंतरिक्ष यात्रियों को नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहना पड़ा। सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौटे
दूसरी ओर, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी ने पूछताछ की है। इससे पहले मंगलवार को इसी मामले में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले कदम के रूप में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को किए गए हवाई हमले सिर्फ शुरुआत हैं और सभी युद्धविराम वार्ताएं हमले जारी रहने के दौरान होंगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।
देश-विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें jansatta.com के साथ…
क्या यूपी नागपुर जैसी किसी भी स्थिति को विफल करने के लिए तैयार है, इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘यूपी और महाराष्ट्र दोनों तैयार हैं। महाराष्ट्र सरकार नागपुर में ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अगर कोई औरंगजेब या मुगल आक्रमणकारियों का महिमामंडन करता है तो इसे न तो महाराष्ट्र, न ही यूपी और न ही देश बर्दाश्त करेगा। सपा तुष्टिकरण की घृणित राजनीति करती है, महाकुंभ पर सवाल उठाती है।’
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एसीबी द्वारा एफआईआर दर्ज करने पर दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, ‘इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह सब अदालत के निर्देश पर हो रहा है।’
नागपुर हिंसा मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आठ सदस्यों ने बुधवार को कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नागपुर पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये गिरफ्तारियां संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन से जुड़ी थीं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर आज अदालत में पेश किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, ‘नागपुर हिंसा मामले में जांच चल रही है, शहर में फिलहाल शांति है, पिछले कई सालों से यहां कोई दंगा नहीं हुआ, कुछ लोगों ने यह जानबूझकर किया, अफवाह फैलाई गई, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई चुनौतियां हैं और हम उनका सामना करने में सक्षम हैं।’
सुनीता विलियम्स की वापसी पर मिस्र की अंतरिक्ष यात्री, डीप स्पेस इनिशिएटिव की फाउंडर और सीईओ सारा सबरी ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी खबर है। मुझे लगता है कि वे आखिरकार नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर वापस आकर बहुत खुश होंगी। अंतरिक्ष में होना एक अविश्वसनीय अवसर है। बहुत से लोगों को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता, इसलिए मुझे यकीन है कि उन्होंने मिशन को कामयाब बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।’
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मिलने नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे।
कर्नाटक बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के विधेयकों के खिलाफ शिकायत करने के लिए राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलने राजभवन पहुंचा।
MCD सदन में BJP और AAP पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षदों ने भी पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिस पर लिखा था, 'संविधान हमारी पहचान है, संविधान की हत्या बंद करो'। 2024-25 और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देने के लिए आज सदन की कार्यवाही बुलाई गई थी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार को भ्रष्टाचारी परिवार का कोई मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। बिहार को स्वच्छ मुख्यमंत्री चाहिए, जो नीतीश कुमार हैं।"
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रंगपंचमी के अवसर पर नगर निगम द्वारा महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक जुलूस निकाला गया। आयोजन में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। यह त्यौहार भगवान कृष्ण और राधा से जुड़ा हुआ है और होली के पांचवे दिन मनाया जाता है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाकुंभ पर दिए गए बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "राहुल गांधी ने भारतीय संस्कृति और महाकुंभ जैसे दिव्य सनातन आयोजन का बार-बार अपमान किया है... इस तरह की बयानबाजी से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी और मुस्लिम लीग की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। क्या राहुल गांधी ने किसी अन्य धर्म के आयोजन पर बेरोजगारी का सवाल उठाया है? यह उनके दोहरे मापदंड और सनातन विरोधी सोच का स्पष्ट उदाहरण है..."
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलासबारी के रास्ते में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए यातायात को साफ करने के लिए अपना काफिला रोका।
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स संसद पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की।
नागपुर घटना में VHP और बजरंग दल पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "देश में कोई भी दंगा होगा और उसकी पड़ताल होगी तो यही लोग नजर आएंगे। औरंगजेब की कब्र नहीं खोद रहे हैं इस देश की कब्र खोदने की आप कोशिश कर रहे हैं। इतिहास के बासी पन्नों में जाकर आपकी नाकामियां नहीं छिपेगी।"
पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स की वापसी का किया स्वागत। उन्होंने एक्स पर लिखा, "आपका स्वागत है Crew9! धरती ने आपको याद किया। यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और #crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा। स्पेस एक्सप्लोर करने का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना। सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है। हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है।"
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ईडी ऑफिस पहुंचे। लैंड फॉर जॉब केस में आज एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले कल ईडी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी।
RJD नेता राबड़ी देवी से ईडी पूछताछ की पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की A-Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। जो बुलाता है हम जाते हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है। इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है..."
गुजरात: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झुलासन में सीपी गज्जर हाई स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए गरबा प्रदर्शन किया।
नागपुर घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद दंगाई हैं, संविधान विरोधी, देश विरोधी, इंसान विरोधी, मानवता वादी विरोधी हैं। इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान, बाइबिल की आध्यात्मिकता और उदारवादी मानवीय मूल्यों के इतर हो जाए, ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की जगह जेल में या श्मशान में होनी चाहिए। देश की संप्रभुता, संस्कृति और आध्यात्मिकता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए... इन सभी को सरकार के संरक्षण मिलता है।"
ओडिशा सरकार ने गर्मी के मौसम में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में बदलाव किया है। एसओपी के अनुसार, अपने भवनों वाले आंगनवाड़ी केंद्रों को सुबह 7 से 9 बजे तक काम करना होगा।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ होगी। जानकारी के अनुसार लालू यादव आज सुबह करीब 10:30 बजे पटना के ईडी दफ्तर जाएंगे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।लालू यादव से पूछताछ को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। इससे पहले मंगलवार को लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की थी।
बलात्कार मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए। उन्होंने कहा, "अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं। यह मेरे लिए प्रायश्चित का समय था। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मुझे पार्टी से पूरा समर्थन मिला है।"
17 मार्च को भड़की हिंसा के बाद महाराष्ट्र के नागपुर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "मां शाकंभरी का निवास सहारनपुर में है..तो मैंने कहा कि मां शाकंभरी के नाम पर सहारनपुर के रेलवे स्टेशन का नामकरण होना चाहिए और देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के नाम पर रखा जाना चाहिए क्योंकि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे......तो इसमें गलत क्या है...मैंने नाम बदलने के लिए नहीं कहा है, मैंने रेलवे स्टेशन का नामकरण करने के लिए कहा है..."
समाजवादी पार्टी के नेता जिया उर रहमान बर्क से जुड़े मामले पर संभल की SDM वंदना मिश्रा ने कहा, "उस प्रकरण में आज तारीख थी लेकिन सपा सांसद(जिया उर रहमान बर्क) के पक्ष द्वारा ना कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत किया गया, ना कोई ऐसा तथ्य प्रस्तुत किया गया जिससे यह सिद्ध हो कि वो नवनिर्माण नहीं है और न ही कोई ऐसा सबूत दिया गया जिससे यह सिद्ध हो कि यह मकान किसी और का है...हमने एक संयुक्त टीम बनाई है और यह टीम वहां जाकर परीक्षण करेगी कि नवनिर्माण कितना पुराना है। वो 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे...इसमें अगली तारीख 22 मार्च को निहित की गई है।
शिवपुरी में खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में कल देर शाम श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नाव के पलटने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी ने बताया कि तीन महिलाओं समेत सात लोग लापता हैं। 8 लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण का आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। इसमें 1300 से अधिक पैरा एथलीट भाग लेंगे। खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म देश के खिलाड़ियों के लिए देश के अंदर प्रतिस्पर्धा का बहुत बड़ा अवसर देता है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं कि 2017 में शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इसका कारण यह है कि प्रशासन की एक बड़ी मशीनरी शराबबंदी को लागू करने और उससे कमाई करने में लगी हुई है और वे अपना नियमित कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं।