आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सदन को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष संसद के पहले सत्र को संबोधित किया जाता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बताती है। राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर चर्चा भी होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव में जीतने वाले सासंदों को बधाई दी है। साथ ही चुनाव में सफलता को लेकर चुनाव आयोग की भी प्रशंसा की।
आज राज्यसभा की कार्रवाई शुरु हुई और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि राज्यसभा में सदन के नेता के तौर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्यसभा में भी अपने मंत्रियों की जानकारी दी है। देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
IMD Weather Forecast Today 28 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है। लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा दिखाया है। लोग जानते हैं कि केवल यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है। इस लोकसभा का गठन अमृत काल के शुरुआती वर्षों में हुआ था। जल्द ही सरकार का बजट आएगा। यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदर्शिता का प्रभावी दस्तावेज होगा। बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी। उन्होंने देश में सफल चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी और देशवासियों की तरफ से चुनाव आयोग का आभार जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार पर भरोसा जताया और मेरी सरकार को निरंतरता में विश्वास है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर में हड़ताल का दौर देखा है। कम मतदान को दुश्मन कश्मीर की राय के रूप में वैश्विक मंचों पर उठाते थे लेकिन इस बार यहां मतदान के रिकॉर्ड टूटे हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू हो गया है। अभिभाषण की शुरुआत राष्ट्रपति ने 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देकर की। राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को भी बधाई दी और सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का भी धन्यवाद किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर से चुनाव की आई तस्वीरों को सुखद बताते हुए कहा कि इस बार घाटी में दशकों का रिकॉर्ड टूटा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: सेंगोल हटाने की सपा सांसद की मांग पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे सांसद शायद ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब इसे (सेंगोल) स्थापित किया गया था, तो प्रधानमंत्री ने इसके सामने सिर झुकाया था। शायद शपथ लेते समय वह इसे भूल गए। हो सकता है कि मेरे एसपी ने उन्हें यह याद दिलाने के लिए ऐसा कहा हो…जब प्रधानमंत्री इसके सामने सिर झुकाना भूल गए, तो शायद वह भी कुछ और चाहते थे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के लिए रवाना हो गई हैं। राष्ट्रपति सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने वाली है। एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद-अदालत परिसर के अंदर ही सीबीआई ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने केजरीवाल का अरेस्ट मेमो वेकेशन बेंच के स्पेशल जज अमिताभ रावत को सौंपा था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आधार बताया गया था। सीबीआई के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी के पीछे की प्रमुख वजह यह है कि वह बतौर मुख्यमंत्री उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने विवादित नई शराब नीति को मंजूरी दी थी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने मांग की है कि सेंगोल की जगह संसद में संविधान की एक विशाल कॉपी लगाई जाए। इसको लेकर सपा सांसद ने शपथ के बाद तत्कालीन प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखी थी, और सेंगोल हटाने की मांग की थी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं इस फैसले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि राष्ट्रपति भी तानाशाही के लिए जिम्मेदार हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के फैसले का स्वागत करता हूं। जिस तरह तानाशाही चल रही है, उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति भी हैं। राष्ट्रपति को सरकार को तानाशाही के खिलाफ रोकना चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर इशारों में हमला बोला और एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: देश की राजधानी दिल्ली से लेकर एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश हुए है, जिससे सुबह-सुबह की तापमान में गिरावट आई है और लंबे वक्त से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: त्रिपुरा में वाहन संबंधी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान पर पश्चिम त्रिपुरा के डीएम और कलेक्टर विशाल कुमार ने कहा कि कई वाहन, मुख्य रूप से पिकअप ट्रक और ट्रक या तो बिना नंबर प्लेट के या छिपी हुई नंबर प्लेट के साथ चलते पाए जाते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी, लकड़ी की चोरी या यहां तक कि अवैध रेत खनन जैसी कई गतिविधियों में ऐसे वाहकों का उपयोग किया जाता है। मैंने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग से ऐसे वाहनों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 27 जून LIVE: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया। PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। एक सूत्र ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ISRO के प्रमुख एस.सोमनाथ ने बुधवार को कहा कि भारत के उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में अब तक पर्याप्त मांग नहीं है लेकिन उपग्रह प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर अधिक काम कर मांग में वृद्धि की जा सकती है। इंडिया स्पेस कांग्रेस-2024 को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा कि बड़ी कंपनियां अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रवेश करने को इच्छुक हैं लेकिन लाभ और मांग पैदा होने को लेकर उनकी चिंताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं सुविधाएं स्थापित करने के इच्छुक उद्योगों में से कई से बात करता हूं तो वे सभी इसके लिए तैयार हैं। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि वे कब तक मुनाफे पर आएंगे और मांग कहां है ताकि वे सुरक्षित रूप से इसमें निवेश कर सकें। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा सवाल है।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के रैनावारी इलाके में संभवत: जमीन धंसने के कारण कम से कम छह मकानों में दरारें आ गईं, जिसके बाद प्रशासन ने इन आवासीय इमारतों को खाली करा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इसे दुरूस्त करने के उपाय सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि रैनावारी के ख्वाजापोरा सुरतेंग क्षेत्र में कुछ मकानों में 17 जून को दरारें आनी शुरू हो गईं, जो अगले कुछ दिनों में और चौड़ी हो गईं। स्थानीय लोगों का मानना है कि जमीन धंसने के कारण ऐसा हुआ।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: हरसिमरत कौर बादल के आरोपों पर बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में 13 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ एक सीट जीती। जो आज लीडरशिप चेंज की बात कर रहे हैं, उन्हें अकाली दल के साथ भविष्य नजर नहीं आता। अब क्यों अकाली दल लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाई, इसलिए ब्लेम बीजेपी पर नहीं डाला जाना चाहिए। सुखबीर बादल और उनके नेताओं पर मौका था कि वो सभी को साथ लेकर चलेंगे। बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद अकाली दल का प्रभाव कम हुआ है। इसका मतलब ये है कि उनकी पार्टी में कुछ कमियां हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: दिल्ली हाई कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में व्यापारी अमित कात्याल को छह हफ्ते की जमानत दे दी है। उन्हें मेडिकल ग्राउंड्स पर जमानत दी गई। वह पहले भी 84 दिन अंतरिम बेल पर जेल से बाहर थे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: BJP के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से आपातकाल के मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव पेश किए जाने का स्वागत किया और कहा कि इसके माध्यम से सदन ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के लोकतंत्र विरोधी चेहरे एवं उसकी तानाशाही मानसिकता को उजागर किया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की लोकसभा में निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि वह कालखंड काले अध्याय के रूप में दर्ज है जब देश में तानाशाही थोप दी गई थी, लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया था और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट दिया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संसद के इस प्रस्ताव ने आपातकाल के काले कालखंड में संविधान में किए गए कई संवेदनशील संशोधनों से एक व्यक्ति के पास सारी शक्तियों का केन्द्रीकरण करने वाली कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता को उजागर करने का काम किया है।’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पंजाब और चंडीगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी दी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: आम आदमी पार्टी के नेता जैसमीन शाह ने कहा कि सीबीआई का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है। आज सीबीआई को कोर्ट में झूठ बोलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। सीबीआई के झूठ पर अरविंद केजरीवाल खड़े हुए और कहा कि सीबीआई झूठ बोल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी बेकसूर हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: आम आदमी पार्टी की नेता और वकील रीना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये केस फर्जी और बेसलेस है। इसमें 50,000 से ज़्यादा दस्तावेज़ हैं और हज़ारों गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, लेकिन कहीं भी अरविंद केजरीवाल का ज़िक्र नहीं है। आज कोर्ट में सीबीआई यह प्लांट करने की कोशिश कर रही थी कि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि वे दोषी हैं। अरविंद केजरीवाल ने साफ़ किया कि उन्होंने कहीं भी ऐसा नहीं कहा है। जज ने भी दस्तावेज़ पढ़े और पुष्टि की कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को कोट्टायम जिले के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि प्रमुख सड़कों पर जलभराव और खराब दृश्यता होने के कारण यातायात बाधित हो सकता है। उसने यातायात का समुचित प्रबंधन करने और लोगों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनीता केजरीवाल के बयान के बाद संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो सबकुछ जानती हैं लेकिन सच नहीं बोल सकतीं। केजरीवाल ने शराब घोटाला किया और सीबीआई ने सबूत दिखाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: भाजपा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “…आज जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपातकाल के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया, कांग्रेस के सांसद विरोध में सदन के वेल में पहुंच गए, लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद बैठे रहे। राहुल गांधी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि क्या करें…आज सदन में संविधान की प्रतियां पकड़े कांग्रेस के सांसद संविधान के रक्षक बनने की कोशिश कर रहे थे। संविधान की प्रतियां दिखाकर आप संविधान की रक्षा नहीं कर सकते, लेकिन दिल में इसके लिए सम्मान होना चाहिए…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब को पत्र भेज कर कांग्रेस के इस फैसले के बारे में उन्हें अवगत कराया था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: शपथ ग्रहण को लेकर गतिरोध के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में धरना शुरू कर दिया। वह शाम चार बजे तक राज्यपाल सीवी आनंद बोस के वहां आकर उन्हें पद की शपथ दिलाने या अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपने का इंतजार कर रहे हैं। सायंतिका बंदोपाध्याय और रायत हुसैन सरकार क्रमश: कोलकाता के समीप बारानगर और मुर्शीदाबाद जिले के भागाबंगोला निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं। राजभवन की ओर से यह बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह गवर्नर हाउस में बोस के सामने होगा।
हुसैन सरकार ने पत्रकारों से कहा, “हमने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह विधानसभा में आएं और हमें शपथ दिलाएं या यह जिम्मेदारी अध्यक्ष को सौंप दें। हालांकि, उन्होंने दोनों विकल्पों को अस्वीकार कर दिया है। इसलिए हम विधानसभा की सीढ़ियों पर इंतजार कर रहे हैं।” हुसैन सरकार और बंदोपाध्याय तख्तियों पर ‘‘उन्हें निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति दी जाए’’ जैसे नारे लिखकर राज्यपाल से अनुरोध करते दिखे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: न्यूज एजेंसी एएनआई से डिंपल यादव ने बातचीत में कहा कि हमें देश की बात करनी चाहिए। क्या हमारे युवाओं के पास नौकरियां हैं? क्या महंगाई कम हो गई है। अच्छा होगा कि हम भविष्य बदलने की बात करें।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: AIMIM सांसद ओवैसी द्वारा मंगलवार को शपथ के बाद लगाए गए ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे से जुड़ा मामला राष्ट्रपति के पास पहुंच गया है। वकील हरी शंकर जैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। उन्होंने राष्ट्रपति से पत्र में कहा कि “25.06.2024 को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के समय एक विदेशी राज्य यानी फिलिस्तीन के प्रति अपनी निष्ठा और पालन की स्वीकृति दिखाने” के लिए ओवैसी को अयोग्य घोषित किया जाए।
