बेंगलुरु की अदालत ने POCSO मामले में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, येदियुरप्पा के खिलाफ ये मामला 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि इस साल दो फरवरी को येदियुरप्पा ने डॉलर कॉलोनी में अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था।

14 जून की ताजा खबर LIVE: यहां पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

अन्य बड़ी खबरें: जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनएसए और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ केंद्र शासित राज्य को लेकर रिव्यू मीटिंग की है। इस मीटिंग ें पीएम नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से पूरी क्षमता से आतंक पर प्रहार करने के लिए कहा। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

कुवैत में आग लगने की वजह से चालीस से ज्यादा भारतीयों की मौत के बाद भारत सरकार एक्टिव हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने एक अस्पताल में भर्ती भारतीय पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कुवैत में हुई घटना पर केरल सरकार ने अपनी हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज को कुवैत भेजा है। कुवैत की घटना में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मदद का ऐलान किया है। केरल सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 50वें G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना होंगे। इटली यात्रा के दौरान वह मेजबान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह पीएम नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा है। देश और दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के जुड़े रहिए।

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम

Live Updates
10:31 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग? अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से जुड़े एक सर्कुलर के वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से आक्रोशित युवाओं में इस तरह की ‘पुलिस सेवा की आउटसोर्सिंग’ की ख़बर से और भी उबाल आ गया है। आउटसोर्सिंग का ये विचार तत्काल त्यागा जाए और उप्र के युवाओं को नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी दी जाए। भाजपा कहीं किसी दिन ‘सरकार’ ही आउटसोर्स न कर दे।

यहां पढ़िए पूरी खबर

10:22 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: तिरुपति दर्शन करने पहुंचे चंद्र बाबू नायडू

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। उनके साथ उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री नारा लोकेश भी मौजूद हैं। चंद्र बाबू नायडू ने कल ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

10:09 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: शेयर बाजार में तेजी बरकरार

1आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: 13 जून 2024 को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.66 पॉइन्ट चढ़कर 76,986 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 118.00 अंकों की तेजी के साथ 23,441 पर कारोबार कर रहा था।

यहां पढ़िए पूरी खबर

09:58 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: नोएडा में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से इलाके में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जांच शुरू कर दी और जब हाजीपुर अंडरपास के पास बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भागने लगे।

मिश्रा के अनुसार पुलिस ने बाइक सवार लोगों का पीछा किया तथा घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलानी शुरू कर दी और बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो दो बदमाशों के पैर में लगी। पुलिस ने बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन और सोने की चेन आदि बेचकर जमा की गई करीब एक लाख रुपए की रकम तथा कुछ हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरुण, गौरव और विकास के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए अरुण और गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

09:39 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: विशेष राज्य का दर्जा मुश्किल, मिल सकता है पैकेज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: आंध्र प्रदेश और बिहार दोनों ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं। दोनों ही राज्यों की सत्ताधारी पार्टी यानी टीडीपी और जेडीयू एनडीए सरकार का हिस्सा हैं लेकिन मोदी सरकार के लिए इन्हें यह दर्जा देना काफी चुनौतीपूर्ण है। हालांकि दोनों ही राज्यों को एनडीए सरकार द्वारा स्पेशल आर्थिक पैकेज दिया जा सकता है।

09:27 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: हिमाचल प्रदेश में भी हीटवेव का अलर्ट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: IMD ने हिमाचल प्रदेश में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। शिमला में मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी तरफ से ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर में 13 और 14 जून को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा, कुल्लू, चंबा औऱ लाहौल स्पिति के ऊंचे इलाकों में 15 जून को हल्की बारिश की संभावना है।

09:19 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अरुणाचल में बीजेपी सरकार के गठन से उत्साह का माहौल- अशोक सिंघल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने जा रही है। राज्य के लोगों में भारी उत्साह है। पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा फिर से अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में आ रही है। वे सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के अन्य नेता शामिल होंगे।

08:59 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: पेमा खांडू आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

08:50 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: दिल्ली में पानी की किल्लत जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: देश की राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत अभी भी जारी है। गुरुवार सुबह गीता कॉलोनी में सैकड़ों लोग पानी के लिए लाइन लगाए नजर आए।

08:47 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: डोडा के गुनहगारों के स्केच जारी, बीस लाख रुपये इनाम की घोषणा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को डोडा में हुए दो आतंकी हमलों में लिप्त आतंकियों के स्केच जारी किए और उनकी सूचना देने वालों को बीस लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

08:38 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: गाजियाबाद के मकान में आग लगने से पांच की मौत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में आग लग गई। आग मकान की नीचे की मंजिल में लगी और ऊपर मौजूद लोग उसमें फंस गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझायी। दिनेश कुमार ने बताया कि इस घटना में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा कुछ अन्य लोग झुलसकर घायल भी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में नाजरा (26), उसकी बेटी इकरा (सात), सैफुल रहमान (35), परवीन (28) और मोहम्मद फैज (सात माह) शामिल हैं। 

08:36 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: G7 से इतर हो सकती है बाइडन-मोदी मुलाकात

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इटली में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर मिलने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए एयर फोर्स वन के विमान में इटली प्रस्थान के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, ”उन्हें (बाइडन को) उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी वहां आएंगे। भारत ने फिलहाल औपचारिक रूप से उनकी (मोदी) उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमें उम्मीद है कि दोनों नेता एक-दूसरे से मिल सकते हैं। मुलाकात कैसी होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि कार्यक्रम बेहद व्यस्त है।” 

08:24 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: वादे के मुताबिक खोले पुरी मंदिर के चारों द्वार- सीएम मोहन माझी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा- हमने कल की कैबिनेट बैठक में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव पारित हो गया और आज सुबह 6:30 बजे, मैं अपने विधायकों और पुरी के सांसद (संबित पात्रा) के साथ ‘मंगला आरती’ में शामिल हुआ… जगन्नाथ मंदिर के विकास और अन्य कार्यों के लिए, हमने कैबिनेट में एक फंड का प्रस्ताव रखा है। जब हम अगला राज्य बजट पेश करेंगे, तो हम मंदिर प्रबंधन के लिए 5 करोड़ रुपये का एक कोष आवंटित करेंगे।

08:21 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: ठाणे में गिरी हाउसिंग सोसायटी की स्लैब, तीन घायल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: महाराष्ट्र के ठाणे में बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां कलवा इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी में एक स्लैब गिरने तीन लोग जख्मी हो गए। यहां से तीस लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। स्लैब गिरने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया।

08:12 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत में भारतीयों की मौत पर मायावती ने जताया दुख

यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कुवैत में हुए हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदन जताई है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “कुवैत अग्निकाण्ड हादसे में, 41 भारतीयों की हुई मौत अत्यन्त दुःखद। मरने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना तथा घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना। केन्द्र सरकार, उनके परिवार वालों की पूरी मदद करें।”

08:03 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत में जले शवों की पहचान करने मुश्किल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: भीषण आग में घायल हुए भारतीयों की सहायता करने और मारे गए लोगों के शवों को वापस लाने के लिए कुवैत रवाना होने से पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। वर्धन ने कहा, “बाकी स्थिति हमारे वहां पहुंचने पर ही स्पष्ट हो पाएगी।”

08:00 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: आज इटली जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली के अपुलिया में 13-15 जून तक बोरगो एग्नाज़िया (फ़सानो) में आयोजित होने वाले 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। भारत को आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।

07:59 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: आज खोले जाएंगे पुरी मंदिर के चारों गेट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों गेट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बीजेपी ने चुनावों के दौरान वादा किया था कि सरकार बनने पर वो मंदिर के चारों गेट खोल देगी। आज सीएम मोहन माझी औऱ राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में मंदिर के गेट खोले जाएंगे।

ओडिशा सरकार में मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने बताया कि चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम चारों द्वार खोलेंगे… मंदिर के चारों द्वार आज खुलने जा रहे हैं। मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं। सीएम भी मौजूद हैं… विकास परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है… हमने कल शपथ ली और हम आज द्वार खोल रहे हैं।

16:08 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: पानीपत की कंबल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: हरियाणा के पानीपत में एक कंबलल फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

16:05 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं पर मायावती की प्रतिक्रिया

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: मायावती ने  X पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू/कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। अर्थात् हमला किया गया है। यह अति दुःखद व निन्दनीय है।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि ऐसे आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए, सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बी.एस.पी. इसका समर्थन करती है। लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नहीं।

15:03 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: मोहन मांझी के शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंच गए हैं। भुवनेश्चवर में उनका स्वागत राज्यपाल रघुबर दास और राज्य के अगले सीएम मोहन चरण मांझी ने किया।

14:40 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: मोहन माझी की पत्नी बोलीं- कभी नहीं सोचा था कि मेरे पति मुख्यमंत्री बनेंगे

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE:  मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। माझी के परिवार के सदस्यों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि उनमें से किसी ने कभी नहीं सोचा था कि वह ओडिशा के मुख्यमंत्री बनेंगे। मोहन की मां, पत्नी और दो बेटे भुवनेश्वर में सरकारी आवास में रहते हैं। मंगलवार को जब माझी को नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया तो उनका परिवार आश्चर्यचकित रह गया। उन्हें सबसे पहले स्थानीय समाचार चैनलों से उनके मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की जानकारी मिली। उस क्षण तक वे पूरी तरह से इस निर्णय से अनजान थे। आवाज में अविश्वास और गर्व के मिलेजुले भाव के साथ मोहन की पत्नी प्रियंका ने कहा, “मैनें कभी नहीं सोचा था कि वो (मोहन) मुख्यमंत्री बनेंगे। मुझे ये तो उम्मीद थी कि उन्हें नए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिलेगा। लेकिन यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक चौंका देने वाला था।”

14:36 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: महाराष्ट्र के इन जिलों में अगले चार घंटों में बारिश की संभावना

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: IMD मुंबई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 3-4 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सांगली, बीड, जालना, नासिक, पुणे, सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

14:32 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

14:28 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: राहुल गांधी ने कसा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने मल्लपुरम में एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा – मेरे सामने दुविधा है- मैं वायनाड से सांसद रहूं या रायबरेली से? दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री की तरह, मैं भी ईश्वर द्वारा गाइड नहीं  किया जाता हूं। मैं एक इंसान हूं…दुर्भाग्य से, मेरे पास यह सुविधा नहीं है क्योंकि मैं एक इंसान हूं और ईश्वर मुझे आदेश नहीं देता। मेरे लिए, यह बहुत सरल है। मेरा भगवान भारत के गरीब लोग हैं, मेरा भगवान वायनाड के लोग हैं। मैं जाता हूं और लोगों से बात करता हूं और मेरा भगवान मुझे बताता है कि मुझे क्या करना है।

14:02 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: फर्जी निकली चंडीगढ़ के मेंटल हॉस्पिटल में बम की धमकी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: चंडीगढ़ के मेंटल हॉस्पिटल में बम की सूचना फर्जी निकली है। डीसपी चंडीगढ़ साउथ दलबीर सिंह ने बताया कि हमें ईमेल से अस्पताल में बम होने की जानकारी मिली थी। हमें वहां कुछ नहीं मिला है। सीनियर्स से इजाजत के बाद हम अस्पताल खोल देंगे।

13:58 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। वह हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

13:49 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ के हीरा नगर में दूसरा आतंकी भी ढेर

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: सुरक्षा बलों ने कठुआ के हीरानगर में दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है।

13:48 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: नवीन पटनायक से मिलने के बाद क्या बोले मोहन चरण माझी?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: नवीन निवास के बाहर मीडिया से बातचीत में मोहन चरण माझी ने कहा, “मैं नवीन निवास आया और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। मैंने नवीन पटनायक से ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार को आशीर्वाद देने का भी अनुरोध किया।”

माझी ने कहा कि नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए ‘नवीन निवास’ का दौरा किया।

13:10 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: शपथ से पहले नवीन पटनायक से मिले मोहन चरण माझी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शपथ कार्यक्रम से पहले राज्य के निर्वतमान सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की है। उन्होंने नवीन पटनायक को शपथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया। नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद मोहन चरण माझी ने मीडिया को बताया कि नवीन पटनायक शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।