बेंगलुरु की अदालत ने POCSO मामले में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, येदियुरप्पा के खिलाफ ये मामला 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि इस साल दो फरवरी को येदियुरप्पा ने डॉलर कॉलोनी में अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था।

14 जून की ताजा खबर LIVE: यहां पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

अन्य बड़ी खबरें: जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनएसए और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ केंद्र शासित राज्य को लेकर रिव्यू मीटिंग की है। इस मीटिंग ें पीएम नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से पूरी क्षमता से आतंक पर प्रहार करने के लिए कहा। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

कुवैत में आग लगने की वजह से चालीस से ज्यादा भारतीयों की मौत के बाद भारत सरकार एक्टिव हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने एक अस्पताल में भर्ती भारतीय पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कुवैत में हुई घटना पर केरल सरकार ने अपनी हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज को कुवैत भेजा है। कुवैत की घटना में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मदद का ऐलान किया है। केरल सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 50वें G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना होंगे। इटली यात्रा के दौरान वह मेजबान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह पीएम नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा है। देश और दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के जुड़े रहिए।

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम

Live Updates
16:49 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: बेंगलुरु की अदालत ने POCSO मामले में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

16:46 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: नागपुर की कंपनी में ब्लास्ट, पांच की मौत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: नागपुर की एक कंपनी में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्लास्ट दोपहर करीब एक बजे हुआ।

16:30 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कैंसिल करो IND vs PAK, शिवसेना यूबीटी की मांग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: शिवसेना यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘भारत को जारी हिंसा के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द कर देना चाहिए।’’

भारत ने नौ जून को न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए का मैच जीता। दोनों टीमें अगर आगे बढ़ने में सफल रही तो सेमीफाइनल या फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।

16:27 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: मनोज जरांगे ने वापस लिया अपना आंदोलन

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने अपना आंदोलन रोक दिया है औऱ सरकार को 13 जुलाई तक का समय दिया है।

15:58 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी ने अमित शाह से भी की बात

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।

15:50 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: पीएम मोदी ने लिया जम्मू-कश्मीर के हालातों का जायजा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पीएम नरेंद्र मोदी ने एनएसए और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की पूरी जानकारी दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी को आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों के बारे में भी जानकारी दी गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से पूरी क्षमता से आतंक पर प्रहार करने के लिए कहा।

15:23 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: बीजेपी के चुनावी वादे पूरे करने के लिए कार्य करूंगा - मुख्यमंत्री पेमा खांडू

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में किये गए वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। खांडू ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि पूर्वोत्तर में केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के कारण ही भाजपा राज्य की सत्ता में लौटी है। उन्होंने कहा, ''हम सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अगले पांच वर्ष जनता के कल्याण और विकास के चुनावी वादों के आधार पर सरकार चलाएंगे।'' 

15:07 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' अब स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'खेल खेल में' सिनेमाघरों में अब निर्धारित तारीख से लगभग एक महीने पहले आ जाएगी और निर्माताओं ने फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म निर्माता टी-सीरीज ने बुधवार रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज की नई तारीख साझा की। यह ‘कॉमेडी-ड्रामा’ फिल्म पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी|

15:06 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: सिक्किम में भारी भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत, पांच लापता

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: सिक्किम के मंगन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं और घर जलमग्न तथा क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश और भूस्खलन से बिजली के खंभे बह गए। मंगन जिले के पक्षेप क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला, जबकि रंगरंग के निकट अम्बिथांग से तीन और पक्षेप से दो अन्य व्यक्ति लापता हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के चलते गेयथांग में तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पेंटोक के पास नामपाथांग में भी कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। 

15:05 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में कमाल आर खान पर मुकदमा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: बसपा की अध्यक्ष मायावती को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ देवबंद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कमाल खान मूल रूप से सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अंतर्गत ग्राम फुलास अकबरपुर के निवासी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि कमाल राशिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके ऊपर यह मुकदमा बसपा नेता एवं पार्टी के देवबंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार ने दर्ज कराया है। 

14:37 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: केजरीवाल सरकार पर बरसीं बांसुरी स्वराज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अदालत में गलत बयान देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने AAP को कड़ी फटकार लगाई। हरियाणा पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ रहा है। यह केवल AAP ही है जो दिल्ली जल बोर्ड के खस्ताहाल ढांचे पर ध्यान नहीं दे रही है। वे पिछले एक दशक से दिल्ली में सत्ता में हैं और उन्होंने पाइपलाइनों को ठीक करने या बुनियादी ढांचे को सुधारने पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। ऐसा लगता है कि AAP दिल्ली में चल रहे अवैध टैंकर माफिया के साथ मिली हुई है और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा भी कि वे इस पर क्या कर रहे हैं। आज वे सुप्रीम कोर्ट से खाली हाथ लौट आए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि AAP ने एक बार फिर इस तथ्य को दबा दिया है कि वे पहले ही यमुना जल बोर्ड से संपर्क कर चुके हैं और इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज शाम 5 बजे से पहले यमुना जल बोर्ड के समक्ष अपनी याचिका पेश करने के लिए कहा है।

14:17 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: मोदी है तो महंगाई है - कांग्रेस

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कांग्रेस ने खाद्य वस्तुओं की कीमतों को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘मोदी है तो महंगाई है।’’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास महंगाई से जुड़े संकट का कोई समाधान नहीं है। खाद्य उत्पादों की कीमतों में मामूली कमी आने से खुदरा मुद्रास्फीति मई के महीने में एक साल के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर आ गई और यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में बनी रही। 

13:59 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: चिराग ने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: लोजपा रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने चाचा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने चाचा का नाम लिए बिना कहा कि 13 जून को जब हमारी पार्टी टूटी थी, तब सिर्फ पार्टी ही नहीं परिवार भी टूट गया था। उस समय आप सभी पार्टी कार्यकर्ता परिवार की रीढ़ बने। पार्टी का नाम, सिंबल और दफ्तर गंवाने के बाद हमने नई शुरुआत की।

चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बहुत मुश्किलें थीं और हमारे पास  रामविलास पासवान का मार्गदर्शन भी नहीं था। ऐसे में हमारे विरोधी बहुत से लोग हमसे गलती होने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने यह संदेश फैलाने की कोशिश की कि हमारी पार्टी अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा सकती। हमारे अपने ही बहुत से लोगों ने हमें धोखा देने की कोशिश की...

13:53 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अजित पवार की पत्नी लड़ेंगी राज्यसभा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। सुनेत्रा पवार हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। उन्हें बारामती में सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा।

13:40 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत पहुंचे

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। कुवैत पहुंचने के बाद उन्होंने लोकल प्रशासन से हालातों के जायजा लिया और वहां के जाबेर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। कुवैत में भारतीय दूतावास ने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती सभी लोग सेफ हैं।

13:04 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: उत्तर भारत में अभी सताएगी गर्मी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उत्तर भारत में मौसम में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान तक बादलों का सिस्टम और हल्की आंधी आज भी जारी रहेगी। हीटवेव के कोर जोन- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में आज भी रेड अलर्ट रहेगा। बिहार में 2 दिन तक रेड अलर्ट रहेगा, उसके बाद ऑरेंज और फिर येलो अलर्ट रहेगा।

13:01 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी सुनेत्रा पवार?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा मुंबई स्थित विधान भवन पहुंची हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुनेत्रा राज्यसभा के लिए होने जा रहे उपचुनाव में नामांकन कर सकती हैं। वह हाल ही में बारामती लोकसभा सीट से चुनाव हारी हैं।

12:58 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: 'बॉर्डर' फिल्म के 27 साल पूरे होने पर सनी देओल ने किया ‘बॉर्डर-2’ का ऐलान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के रिलीज होने के 27 साल पूरे होने पर ‘बॉर्डर-2’ बनाने का एलान किया। निर्माताओं के अनुसार, आगामी फिल्म 'युद्ध पर बनी भारत की सबसे बड़ी फिल्म' होगी और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे। वह 'केसरी' और 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मकार जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर' का निर्देशन किया था। वह जेपी फिल्म्स के तहत अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर इसका सीक्वल बनाएंगे। 

12:56 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत से शव लाने के लिए IAF का विमान तैयार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत के अधिकारी मंगाफ इलाके की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गये लोगों के शवों की डीएनए जांच कर रहे हैं और भारतीय वायुसेना के एक विमान को हादसे में मारे गये भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए तैयार रखा गया है। 

12:55 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत में तमिल नाडु के पांच लोगों की मौत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE:  तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री के एस मस्थान ने विदेश में स्थित तमिल संघों द्वारा अब तक साझा की गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि कुवैत में अग्निकांड की घटना में पांच तमिल लोगों की भी मौत होने का पता चला है। मस्थान ने चेन्नई में बताया कि जान गंवाने वाले लोग राज्य के तंजावुर, रामनाथपुरम और पेरावुरानी क्षेत्रों के थे और उनकी पहचान राम करुप्पन, वीरसामी मरियप्पन, चिन्नादुरई कृष्णमूर्ति, मोहम्मद शेरिफ और रिचर्ड के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देशानुसार, मृतकों के शवों वापस लाने और घायलों के लिए आवश्यक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। 

12:53 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: हिमाचल ने कहा- हमारे पास नहीं 136 क्यूसेक अतिरिक्त पानी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: दिल्ली जल संकट पर हिमाचल प्रदेश ने पिछला बयान वापस लेते हुए उच्चतम न्यायालय से कहा कि उसके पास 136 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहीं है।

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली जल संकट पर कहा कि राज्यों के बीच यमुना जल बंटवारे का मुद्दा जटिल है और अदालत के पास तकनीकी विशेषज्ञता नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को शाम पांच बजे तक ‘अपर यमुना रिवर बोर्ड’ को मानवीय आधार पर पानी की आपूर्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

12:51 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत अग्निकांड के बाद केरल के कई परिवार असमंजस में

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE:  कुवैत अग्निकांड के बाद केरल में कई परिवार असमंजस में हैं और अपनों की मृत्यु की आशंका के बीच दुख में डूबे हैं। हालांकि अभी तक उन्हें अपने रिश्तेदारों के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। कई समाचार चैनल पर केरल के 14 लोगों की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं जिनकी इस आग त्रासदी में मौत हो गई। हालांकि, कई परिवारों ने मीडिया को बताया कि उन्हें अभी तक उनके रिश्तेदारों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। दुख में डूबे एक माता-पिता ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘‘ उसका फोन अब भी बज रहा है। हमें नहीं समझ आ रहा क्या करना है।’’

11:59 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: धर्मेंद्र प्रधान बोेले- नीट यूजी एग्जाम पेपर लीक होने का कोई प्रमाण नहीं

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE:  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रमाण नहीं है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार, यह एक प्रामाणिक संस्था है। किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा

11:57 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत जाएंगे केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: केरल सरकार कुवैत अग्निकांड में मारे गए केरलवासियों के परिजन को पांच - पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी। राज्य सरकार ने बताया कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत अग्निकांड में घायल हुए लोगों के इलाज और मृतकों के शव वापस भारत लाने के प्रयासों में समन्वय के लिए कुवैत जाएंगी।

11:36 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अपनी गिरती अंतरराष्ट्रीय छवि को बचाने जी7 सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं प्रधानमंत्री-कांग्रेस

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ‘‘गिरती अंतरराष्ट्रीय छवि को बचाने के मकसद से’’ जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 2007 के जी7 शिखर सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 'ग्लोबल साउथ' (विकासशील देशों) की आवाज बनकर उभरे थे।

रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों का जी7 शिखर सम्मेलन 1970 के दशक से होता आ रहा है। 1997 से 2014 के बीच रूस भी इसका सदस्य था। 2003 से भारत, चीन, ब्राज़ील, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका को भी जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाता है।" 

11:12 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: सुप्रीम कोर्ट नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि वह NEET-UG, 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।"

11:10 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: नीट 2024 पर सरकार का बड़ा फैसला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के 1,563 अभ्यर्थियों को कृपांक (ग्रेस मार्क) देने का एनटीए का फैसला वापस ले लिया गया है। जिन 1,563 छात्रों को कृपांक दिए गए थे, उन्हें 23 जून को पुन: परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 30 जून को आएगा; एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग छह जुलाई को शुरू होगी

11:08 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: कुवैत हादसे को लेकर केरल सरकार की इमरजेंसी मीटिंग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: केरल सरकार ने कुवैत आपदा के मद्देनजर आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है। केरल सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केरल सरकार द्वारा बुलाई गई आपातकालीन कैबिनेट बैठक में शवों को वापस लाने और राहत प्रयासों के समन्वय के लिए किसी मंत्री को कुवैत जाने की आवश्यकता है या नहीं, इस पर चर्चा हो रही है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कर रहे हैं।

11:02 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: आइसक्रीम में मिली उंगली?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मलाड पुलिस ने बताया कि मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला ने आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर की थी। उसे इस आइसक्रीम कोन के अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला। जिसके बाद महिला मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची। मलाड पुलिस ने युम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आइसक्रीम में मिले मानव अंग को एफएसएल (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है। 

10:42 (IST) 13 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: अजित पवार का साथ छोड़ेगी बीजेपी?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 13 जून LIVE: द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मताबिक, बीजेपी एनसीपी से दूरी बना सकती है।द न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा सूत्रों के हवाले से छापी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संघ परिवार बीजेपी द्वारा एनसीपी के दो फाड़ करने और लोकसभा चुनाव के पहले अजित पवार को साथ लेने के फैसले से खुश नहीं था। अब आने वाले दिनों में भगवा खेमा अजित पवार से रिश्ते खत्म कर सकता है।