जम्मू – कश्मीर में बीते तीन दिनों में आतंकियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। मंगलवार शाम जम्मू संभाग के कठुआ और डोडा में आतंकियों ने हमले किए। कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमले के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात को एक और आतंकी घटना हुई। यह बीते तीन दिनों में राज्य में अंजाम दी गई तीसरी आतंकी वारदात है। यहां चतेरगाला इलाके में आतंकियों ने एक चेक पोस्ट पर हमला किया, इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान और पुलिस का एक SPO घायल हो गया।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: यहां पढ़े देश और दुनिया की आज की सभी खबरें

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमले में शामिल एक दहशतगर्द का स्केच जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस आतंकी के बारे में काम की जानकारी देने वाले को बीस लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है। रियासी आतंकी हमले में दस लोग मारे गए थे और बस के खाई में गिरने की वजह से 42 घायल हो गए थे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ…

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जून LIVE

Live Updates
08:56 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: आतंकियों के बारे में गांव वालों को कैसे हुई जानकारी?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ के सैदा सुखल में अभियान उस समय शुरू हुआ जब हाल में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मंगलवार देर शाम गांव में दिखाई दिए। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने कई घरों से पानी मांगा, जिसके कारण गांव वालों को संदेह हुआ। जब गांववालों ने शोर मचाया तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

08:54 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ में सर्च ऑपरेशन जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ जिले में के कूटा मोरहुंदर हीरानगर थाना क्षेत्र के निकट सैदा सुखल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान जारी रखा है। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एक घर में रहने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ओमकार नाथ को हाथ में चोट लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि उसकी पत्नी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

08:53 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में क्या हुआ?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बल कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए अभियान में जुटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। 

08:31 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: दक्षिण कोरिया में भूकंप के झटके महसूस किये गये

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: दक्षिण कोरिया में दक्षिण-पश्चिमी काउंटी बुआन के निकट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। एजेंसी के मुताबिक, यह 2024 में दक्षिण कोरिया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था लेकिन बुधवार सुबह तक किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं थी। 

08:04 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: डोडा में सेना के पांच जवान घायल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: डीडी न्यूज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में एक चेक पोस्ट पर राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और डोडा में एक SPO आतंकी हमले में घायल हुआ है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

07:29 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ में ड्रोन से की जा रही निगरानी

कठुआ के हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो आतंकवादियों में से एक को कल रात मुठभेड़ में मार गिराया गया था जिसके बाद अन्य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

07:10 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ में सर्च ऑपरेशन जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: हीरा नगर में देर रात हुए आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। दूसरे की तलाश जारी है।

07:07 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: डोडा जिले में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ शुरू हो गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में एक व्यापक अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है।

16:58 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं- राहुल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेन्द्र मोदी कहते हैं।

राहुल गांधी ने X पर जिन मंत्रियों के नाम साझा किए उनमें इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई अन्य नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेन्द्र मोदी कहते हैं।’’

16:56 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: दिल्ली में आतिशी के घर के बाहर प्रदर्शन

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: महिला मंच की सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से शहर की महिलाओं को 1000 रुपये मानदेय देने की उसकी बजट घोषणा को पूरा करने की मांग की।

मथुरा रोड पर स्थित मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए। एक प्रदर्शनकारी सफिया फहीम ने कहा, "आप सरकार ने अपने बजट में महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह मानदेय देने की घोषणा की थी। यह कोई चुनावी वादा नहीं था, इसलिए सरकार को अब महिलाओं को यह पैसे देने चाहिए।" 

16:47 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: जम्मू से माता वैष्णो देवी भवन तक सीधी हेलिकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू होगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आने-जाने के लिए 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीबी) ने सोमवार को यह घोषणा की।

16:46 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यूपी के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लग गई, जहां से दिल्ली को 1,500 मेगावाट बिजली मिलती है और वहां आग लगने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है... ये बहुत गंभीर मसला है... मैं आज केंद्र सरकार के नए बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर, PGCIL के चेयरमैन और NTPC के चेयरमैन से समय मांगूंगा... दिल्ली में बिजली का उत्पादन बहुत सीमित है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है... ये बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का राष्ट्रीय स्तर का बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो चुका है...

16:24 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है, फिर भी उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है- सुप्रिया सुले

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: सुप्रिया सुले ने मंगलवार को मणिपुर में हिंसा पर चिंता व्यक्त की और आश्चर्य जताया कि पूर्वोत्तर राज्य के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जबकि यह देश का अभिन्न अंग है। पत्रकारों से बातचीत में बारामती के सांसद ने कहा कि जम्मू में आतंकवादी हमला उस समय हुआ जब नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

16:22 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: जो सीट छोड़नी है उसकी जानकारी बहुत जल्‍द विधानसभा में दे देंगे- अखिलेश

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE:  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि वह बहुत जल्‍द विधानसभा में जानकारी देंगे कि लोकसभा सीट और विधानसभा सीट में से वह कौन सी सीट अपने पास रखेंगे।

15:50 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: लद्दाख के नए सांसद ने की राहुल गांधी से मुलाकात

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: लद्दाख से निर्दलीय सांसद मोहम्मद हनीफा ने स्थानीय नेताओं के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

https://platform.twitter.com/widgets.js

15:17 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभाला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए किसानों के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय भी सौंपा गया है। 

15:09 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: मुख्यमंत्री चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम को होगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के एक हफ्ते बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए मंगलवार को अपनी पहली बैठक करेगा। भाजपा को 147 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत मिला है। बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि बैठक शाम 4:30 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। 

14:51 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: मनसुख मांडविया ने श्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: मनसुख मांडविया ने मंगलवार को श्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद मंडाविया ने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भूपेंद्र यादव का स्थान लिया है।

14:36 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: TDP चीफ तेलगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को मंगलवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा में NDA का नेता चुन लिया गया। विजयवाड़ा में तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से नायडू को राजग नेता चुना। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने राजग के नेता के रूप में चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राज्य भाजपा प्रमुख डी पुरंदेश्वरी ने भी समर्थन किया।

14:22 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: तीन करोड़ घरों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है- खड़गे

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2022 तक सबके सिर पर छत की ‘मोदी की गारंटी’ खोखली साबित होने के बाद अब तीन करोड़ आवास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।

उन्होंने X पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपनी सत्ता का ‘‘घर’’ संभालना पड़ रहा है। 17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री जी ने देश को ‘‘मोदी की गारंटी’’ दी थी कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी। ये ‘‘गारंटी’’ तो खोखली निकली।’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो। देश असलियत जानता है कि इस बार इन तीन करोड़ घरों के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है क्योंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस-संप्रग के मुक़ाबले पूरे 1.2 करोड़ घर कम बनवाए।’’ 

13:48 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: करहल विधानसभा सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष पद पर जल्द जानकारी देंगे।

13:45 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: जब तक मोदी सत्ता में, तब तक बीजेपी का तौर-तरीका बदलने नहीं वाला- गौरव गोगोई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में हैं, संसदीय लोकतंत्र को लेकर भाजपा का तौर-तरीका बदलने वाला नहीं है। गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष की रक्षा पंक्ति अब पहले से बड़ी है और ‘इंडिया’ गठबंधन के 230 से अधिक सांसदों के साथ विपक्ष अधिक मजबूत है। राजग सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, मोदी की नेतृत्व शैली से यह विश्वास पैदा नहीं होता कि वह सफलतापूर्वक पांच साल पूरे करेंगे।

13:33 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: पीएम मणिपुर, किसान और पहलवानों पर चुप- तेजस्वी यादव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ मणिपुर पर ही चुप नहीं है बल्कि किसान और पहलवानों के विषय पर भी चुप हैं। मोहन भागवत इस मसले पर बोले हैं लेकिन वो लेट हैं।

13:24 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: लालू यादव गरीबों के मसीहा- तेजस्वी यादव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के मसीहा हैं...उन्होंने हमेशा गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी...रेल मंत्री के रूप में अपनी भूमिका के दौरान, उन्होंने 90,000 करोड़ रुपये का मुनाफा दिया...उन्होंने बिहार को 2-3 रेलवे कारखाने दिए...उनके नेतृत्व में, मुझे उम्मीद है कि पार्टी आगे बढ़ेगी...

13:04 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: चिराग पासवान ने मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का पदभार संभाल लिया। पासवान (42) ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के ‘‘असली’’ राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की विशाल संभावनाओं को उजागर करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। पासवान ने कहा, ‘‘ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद 100 दिवसीय योजना तैयार हो जाएगी।’’

13:02 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कामकाज संभाला

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया। वह 2019 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मंत्रालय में प्रभार संभालने से पहले शाह ने चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और देश की सेवा करते हुए जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

13:01 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE कांग्रेस ने किरेन रिजीजू को संसदीय कार्य मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल को उनके साथ राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बारे में जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते कि संसद पिछले 10 साल से जिस तरीक़े से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे। 

11:59 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: विधायक दल की बैठक में शामिल हुए एनडीए के नेता

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, राज्य भाजपा प्रमुख दग्गुबाती पुरंदेश्वरी विजयवाड़ा में एनडीए विधायकों की बैठक में शामिल हुए।

11:50 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: राहुल गांधी के नेतृ्त्व को यूपी की जनता ने दिया प्यार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश और खासकर अमेठी-रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को अपना प्यार दिया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यहां की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आए हैं। सभी 403 सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को धन्यवाद का संदेश पहुंचाएंगे।

11:26 (IST) 11 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा NTA को नोटिस

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 11 जून LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक विवाद और नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA को नोटिस भेजा है।