लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद अब नई सरकार के गठन के कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के राजा, श्रीलंका के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा इलेक्शन में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। पार्टी की 240 सीटें आई हैं। इंडिया अलांयस को 234 सीटें मिली हैं।
हिंदी न्यूज़ 07 जून Highlights: चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरों को जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता.कॉम के साथ
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
आज़ादी के अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है…तीसरी बार, एनडीए सरकार को लोगों ने देश की सेवा करने का मौका दिया है…मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पिछले दो कार्यकालों में, जिस गति से देश आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिखाई दे रहा है और 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
एनडीए के सभी साथियों ने मुझे इस दायित्व के लिए पसंद किया है। उन्होंने इस बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मुझे अभी बुलाया और मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत सदस्य के रूप में काम करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे शपथ समारोह औऱ मंत्री परिषद की सूची के लिए के लिए कहा है। मैंने राष्ट्रपति को बताया है कि 9 जून की शाम को सुविधा रहेगा। अब राष्ट्रपति भवन बाकी विवरण तैयार करेगा और तब तक हम मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। उसके बाद शपथ समारोह होगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: नरेंद्र मोदी के शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे नौ जून को राजधानी नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा किया है। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार गठन का न्योता दिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शपथ लेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: लोकसभा चुनाव में मध्प्र प्रदेश की सभी 29 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कुल 369 उम्मीदवारों में से 311 की जमानत जब्त हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 84 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। हर उम्मीदवार के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये निर्धारित थी। भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत के साथ ही 40 साल बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। खबर के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ समारोह के लिए शनिवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि इस बार मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार कुछ मुद्दों पर ‘मजबूर सरकार’ साबित हो सकती है क्योंकि इस गठबंधन का हिस्सा बनने वाली पार्टियों को हर बात पर सहमत होना होगा। थरूर ने कहा, ‘‘पहले से ही ‘अग्निपथ’ योजना पर एक पार्टी द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। इस विचार का जद (यू) और चिराग पासवान पार्टी द्वारा समर्थन किया गया है। आंध्र प्रदेश और बिहार दोनों में कई नेताओं ने अपने राज्यों के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, जिससे भाजपा सरकार ने अब तक इनकार कर दिया था। इसको भी फिर से देखना होगा।’’
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा-
मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है। यह हमारा संविधान ही है, जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है। ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज करोड़ों देशवासियों को उम्मीद, सामर्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन मिल रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: देश के कुछ किसान संगठनों ने शुक्रवार को CISF की उस महिला कांस्टेबल का समर्थन किया, जिसने अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। इन संगठनों ने कहा कि पूरे प्रकरण की उचित जांच की जानी चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ईवीएम पर दिए गए बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बात तो सर्वविदित है कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया के लिए एक मिसाल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव भारत की विशेषता है…हमारा चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष है, यह पूरी दुनिया जानती है, विपक्ष भी जानता है, लेकिन कई बार वे इस पर विश्वास नहीं करते।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: शशि थरूर ने कहा कि यही उचित होगा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के ‘मैन ऑफ मैच’ हैं। कांग्रेस ने कई जगहों पर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: नई सरकार के गठन के लिए एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: मेदिनीपुर लोकसभा सीट से अपनी हार पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “कई कारण हैं, ऐसा नहीं कह सकते कि लक्ष्मी भंडार के कारण हम हारे हैं… क्या कारण है हम इसपर बात करेंगे… हम साधारण लोगों तक पहुंच नहीं पाए हैं… हमारी ओर से रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। दिलीप दा तीन साल विधायक रहने के बाद उन्हें 6 लाख से ज़्यादा वोट मिले थे। दिलीप घोष द्वारा बनाए गए संगठन में ही मैंने काम किया है… हम यह नहीं कह सकते कि मेदिनीपुर के लोगों ने हमें वोट नहीं दिया…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने जिस प्रकार नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है उस घटना की निंदा की जानी चाहिए क्योंकि यह सभ्य समाज का तरीका नहीं है लेकिन जिस तरह संजय राउत ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने का समर्थन किया है, मैं आज दावे के साथ कहता हूं कि खुद संजय राउत जिस तरह लोगों का दिल दुखाने वाली इतनी बातें करते हैं वे तैयार रहें किसी दिन उन्हें भी थप्पड़ पड़ जाएगा। मैं किसी के थप्पड़ मारे जाने का समर्थन नहीं करता हूं। हम एक सभ्य समाज में रहते हैं, हम किसी से असहमत हो सकते हैं लेकिन असहमति प्रदर्शित करने के लिए किसी व्यक्ति को मारना सर्वथा गलत है।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 07 जून LIVE: समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा, “सभी सांसद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष से निर्देश लेंगे… समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमेशा जनहित में फैसला लेती रही है और आगे भी लेगी… भाजपा अपने सहयोगियों को ठगने का काम करती है… इसलिए जो भी सहयोगी दल भाजपा के साथ रहा है उसके मूल मतदाता उसे छोड़कर चले गए।”
आज की ताजा खबर LIVE: टीडीपी नेता के रघू राम कृष्ण राजू ने बताया कि चंद्र बाबू नायडू 12 जून को शाम 4.55 बजे बजे आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों राज्य नेताओं ने मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान दिखाया है। पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी द्वारा किए गए विनाश को देखते हुए हमें केंद्र से बहुत समर्थन की आवश्यकता है
आज की ताजा खबर LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां कहा कि ‘‘तानाशाही’’ के दिन गए और नयी लोकसभा में विपक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने जनादेश दे दिया है और संविधान की रक्षा हुई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बार पहले की अपेक्षा मजबूत विपक्ष होगा। जब मैं संसद में था तब हम कमजोर थे। तानाशाही थी और कोई हमारी बात नहीं सुनता था लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि तानाशाही खत्म हुई।’’
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना गया क्योंकि मोदी को विश्वास नहीं था कि उनकी पार्टी के सांसद उन्हें अपना नेता चुनेंगे या नहीं।
आज की ताजा खबर: एनडीए नेताओं ने राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: आदित्य ठाकरे ने कहा कि टीडीपी और जदयू से कहा कि उन्हें बीजेपी से स्पीकर का पद मांगना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही बीजेपी सरकार बनाती है वो अपने साथी दलों को तोड़ने की कोशिश करती है
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के सबसे सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
पिछले 10 वर्षों में भारत ने जिन कामों को बल दिया है, आज भारत की छवि विश्वबंधु की बन चुकी है। आज दुनिया हमें विश्वबंधु के रूप में स्वीकार कर चुकी है।
हमने हर संकट को जिस प्रकार से हैंडल किया, जिस प्रकार से हमने मानवी मूल्यों को प्राथमिकता दी… उसका परिणाम है कि सामान्य मानवी के मन में विश्वबंधु का भाव मजबूत हुआ।
आज की ताजा खबर LIVE: हमारे 10 साल तो बस ट्रेलर हैं, हम अपने देश के विकास के लिए और अधिक मेहनत और तेजी से काम करेंगे। लोग जानते हैं कि हम काम करके दिखाएंगे- नरेंद्र मोदी</p>
NDA संसदीय दल की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – मेरा पल-पल देश के नाम है। अब हम समय गंवाना नहीं चाहते हैं… अब हमें पांच नंबर की इकोनॉमी से तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA सरकार अगले 10 वर्ष में सुशासन, विकास और आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी। भारत के लोकतंत्र की ताकत यह है कि EVM और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वालों को नतीजों ने चुप करा दिया। जब INDI गठबंधन के लोग EVM, आधार जैसी तकनीकी प्रगति पर सवाल उठाते हैं तो मुझे लगता है कि वे पिछली सदी के लोग हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम ‘सर्व धर्म समभाव’ के सिद्धांत का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह भारत के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन है, हमारा उद्देश्य हमारे सभी फैसलों में आम-सहमति पाने का होगा।
NDA संसदीय दल की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके लिए एनडीए का मतलब – न्यू इंडिया, डेवलप्ड इंडिया और एस्पिरेशनल इंडिया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि चुनाव में मैं कुछ उल्लेख जरूर करना चाहूंगा। दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना में देखिए अभी-अभी सरकार बनी थी लेकिन पल भर में लोग उस भ्रम से बाहर आ गए। तमिलनाडु में हमारा एनडीए समूह बहुत बड़ा है। हम तमिलनाडु में सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, वह साफ संदेश दे रहा है कि कल में क्या लिखा हुआ है।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुत आवश्यक है। लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वोपरी बहुत जरूरी होता है। मैं देश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास होगा कि हम आम सहमति की दिशा में प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है। मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मेरा बहुत सौभाग्य है। पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास। जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है। ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में जनता ने एनडीए को समर्थन दिया है।